1 राजधानी भोपाल में अनलॉक 4 के बाद सभी तरह की बंदिशों को हटा दिया गया है। इसके बाद सार्वजनिक स्थलों और बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। ऐसे में कोरोना की रफ्तार फिर से बेकाबू हो गई है। यहां पर हर रोज 200 से 250 नए मरीज सामने आ रहे हैं। बुधवार को भोपाल में 262 नए मामले सामने आए। अब कोरोना को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने जरूरी कदम उठाते हुए एक नई एडवाइजरी जारी की। कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन करने पर स्पॉट फाइन वसूला जाएगा। 2 सरकार ने कोरोना की घर-घर जाकर जांच बंद कर दी है, लेकिन यह स्पष्ट किया है कि अब जो व्यक्ति फीवर क्लीनिक या कोविड के लिए अधिकृत हॉस्पिटल में सैंपल देकर टेस्ट कराना चाहेगा, उसे शुल्क नहीं देना होगा। इसे लेकर भ्रम की स्थिति थी, जिसे मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि टेस्ट अभी भी फ्री है। 3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के शहरी पथ विक्रेताओं से संवाद किया। मोदी ने इंदौर में सांवेर के छगन लाल वर्मा, ग्वालियर की अर्चना शर्मा और रायसेन के सब्जी के ठेला लगाने वाले डालचंद्र से बातचीत की। उनसे पीएम स्वनिधि योजना से मिले ऋण के बारे में जानकारी ली। पूछा कि इस योजना से किस तरह फायदा हो रहा है। 4 बुधवार को नगर निगम की टीम ने भोपाल के कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक के अवैध आशियाने को जमींदोज कर दिया । गौरतलब है कि मंगलवार को पुलिस ने बदमाश मुख्तार मलिक को रायसेन जिले के गोहरगंज से गिरफ्तार किया था । बदमाश मुख्तार पर राजधानी भोपाल और रायसेन के अलग-अलग थानों में करीब 50 से ज्यादा केस दर्ज हैं । बुधवार को नगर निगम कि टीम जब बदमाश मुख्तार मलिक के अवैध आशियाने को तोड़ने पहुंची । तो वहां क्षेत्र की पूर्व पार्षद शबिस्ता जकी और उनके पति आसिफ जकी नगर निगम की कार्रवाई को रोकने पहुंच गए । जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस बल ने दोनों क्षेत्रीय नेताओं को हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया । 5 युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है । उन्होंने प्रदेश की शिवराज सरकार पर जनता के खजाने का दुरूउपयोग करने का आरोप लगाया है । विधायक कुणाल ने बयान देते हुए कहा कि जनता के जिस पैसे का उपयोग कोरोना जैसी महामारी में करना चाहिए । उस पैसे का उपयोग भाजपा सरकार अपनी पार्टी के लिये कर रही है । 6 बुधवार को संपदा विभाग की टीम पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा के चार इमली स्थित शासकीय बंग्ला को खाली कराने पहुंची । इस पर विधायक पीसी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि वह खुद स्वत रू ही बंगला खाली करने के लिये तैयार हैं । लेकिन क्षेत्रिय विधायक होने के नाते शासकीय आवास की सुविधा लेने का पहला अधिकार उनका ही है । 7 राजधानी भोपाल में वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है । इस पर नकेल कसने के लिए क्षेत्रीय थानों द्वारा लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है । इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के छोला मंदिर थाना द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसमें खुद थाना प्रभारी अनिल कुमार मौर्य ने सड़क पर उतर कर अपने स्टाफ के साथ दोपहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड को चेक किया । 8 बुधवार को मुंबई स्थित कंगना के दफ्तर के बाहरी हिस्से में बीएमसी द्वारा की गई तोड़फोड़ के देशभर के साथ साथ मध्य प्रदेश में भी सियासत गर्मा गई है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में जहां करणी सेना ने प्रदर्शन किया, साथ ही शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। वहीं, जबलपुर कांग्रेस ने भी कंगना को लेकर भाजपा से सवाल किये हैं। 9 मात्र कांग्रेस पार्टी ही एक लोकतांत्रिक संगठन है, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं की बात के साथ हर कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। यह बात बुधवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव व सहकारिता नेता अभय मेहता ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की कुर्सी हथियाओं नीति अब जनता के सामने उजागर हो चुकी है। 10 इंदौर एयरपोर्ट को अपना बेस बनाने जा रही निजी एयरलाइन फ्लायबिग 15 नवंबर के बाद कभी भी इंदौर से विमानों का संचालन शुरू कर देगी। पहले चरण में कंपनी इंदौर से रायपुर, अहमदाबाद और भोपाल के लिए उड़ानें शुरू करेगी। इसके लिए कंपनी ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन से अनुमति मांगी है। दूसरा विमान आने पर कंपनी जबलपुर और पुणे के लिए उड़ान शुरू करेगी। 11 चावल घोटाला माफिया और अधिकारियों की मिलीभगत से 250 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। राजनेताओं के संरक्षण में इस गठजोड़ ने घटिया चावल सरकारी गोदामों तक पहुंचाया। जांच में यह उजागर हो चुका है। अब जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की जगह चावल को वापस मिलरों को लौटाया जा रहा है। 12 कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिले के हंडिया का दौरा कर ग्रामीणों और किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि समाज का कमजोर तबका हमारे कलेजे का टुकड़ा है। इनके विकास के बगैर समाज का विकास संभव नहीं है। इसके साथही उन्होने आज हरदा -खंडवा रोड़ पर स्वयं खड़े रहकर रोड़ के गड्ढों को भरवाया ताकि आवागमन सुगम हो सकें। 13 आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा , पीसी शर्मा , लाखन सिंह यादव और रामनिवास रावत समेत हजारों कार्यकर्ताओं ने ग्वालियर-चंबल संभाग में कैलारस-मुरैना का दौरा किया । इस दौरान उन्होने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा ।