राज्य
इंडिया जनशक्ति पार्टी द्वारा बुधवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । पत्रकार वार्ता में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह अंजना ने बताया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा उपचुनाव में 27 सीटों पर चुनाव लड़ेगी । जिसके लिए पार्टी द्वारा क्षेत्रीय पदाधिकारियों से बात कर प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार किया जा रहा है । और जल्द ही पार्टी चुनाव की तारीखों के साथ अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करेगी । इसके अलावा उनकी पार्टी के द्वारा "भारत जन कल्याण ट्रस्ट" प्रदेश के सभी क्षेत्रों में सस्ते राशन की दुकानें खोल कर गरीबों को कम रेट में राशन उपलब्ध कराएगी ।