Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
09-Sep-2020

शिवराज को छोड़कर बच्चो ने किसे बना लिया अपना मामा ? लॉकडाउन के बाद से उम्मीदों का नया चेहरा बनकर उभरे फिल्म अभिनेता सोनू सूद से अब हर इच्छा पूरी होने की लोगों ने उम्मीद लगा रखी है। रीवा शहर से लगे बेलहा-खैरा गांव में सड़क की समस्या के लिए ग्रामीण जब गुहार लगाते-लगाते थक गए तो बच्चों का एक वीडियो वायरल किया। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी बच्चों ने मामा कहकर संबोधित करते हुए कहा कि आप सड़क नहीं बनवा सकते तो सोनू सूद मामा से कहकर ही बनवा दीजिए। बच्चों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के साथ ही अभिनेता सोनू सूद से सहायता की गुहार लगाई है। स्कूली ड्रेस में कीचड़ की सड़क पर खड़े होकर बच्चों का वीडियो वायरल होने पर अभिनेता सोनू सूद के मैनेजर सुनील अग्रवाल ने संभागायुक्त राजेश जैन और संकुल प्राचार्य सुधीर बांडा से फोन पर बात की और पूरी जानकारी ली है। साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रशासन के स्तर पर यदि सड़क का निर्माण पूरा हो जाता है तो ठीक है अन्यथा बच्चों की मदद के लिए सोनू सूद तैयार हैं। सड़क निर्माण के लिए प्रशासन उन्हें एनओसी जारी करे। यह फोन प्रशासन के लिए करारा तमाचा साबित हुआ। आनन-फानन में संभागायुक्त ने सड़क से जुड़ी पूरी रिपोर्ट तलब कर ली और कहा है कि निर्माण की सभी अड़चनें दूर कर कार्य प्रारंभ किया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्यप्रदेश स्ट्रीट वेंडर्स के साथ स्वनिधि संवाद कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कोविड 19 महामारी से प्रभावित रेहड़ी, पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) से फिर से रोजगार से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत की। स्वनिधि संवाद को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर मध्यप्रदेश सरकार की तारीफ की है। प्रदेश की शिवराज सरकार किसानों को दोहरा लाभ देने की योजना पर काम करने का दावा कर रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर ऐलान भी किया है. एक आमसभा के दौरान सीएम शिवराज ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया. सीएम शिवराज सिंह ने ट्विटर पर अपनी आमसभा का एक वीडियो शेयर किया. साथ ही उन्होंने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए लिखा, 'प्रभावित किसानों के खेतों का सर्वे जारी है. फसल बीमा योजना की समय सीमा भी मैंने केंद्र सरकार से आग्रह कर बढ़वा दी थी. किसानों को राहत की राशि तो मिलेगी ही, फसल बीमा योजना का लाभ भी उन्हें दिलवा दूंगा.' महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के बच्चों को अंडा खिलाए जाने की मांग को लेकर सियासी गलियारों में हलचल मची है. जैन-ब्राह्मण समाज के लोग शुरू से ही इसका जमकर विरोध कर रहे हैं. अब जैन संत पुष्पेंद्र मुनि ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है और सरकार से इस मामले पर जल्द ही स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. उन्होंने बीजेपी अंडा वितरण न करने की सलाह भी दी है. सागर में मंगलवार देर रात मवेशियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक में भरे 44 मवेशियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 6 मवेशियों को बचा लिया गया है।घटना सागर रहली रोड के कडता के पास की है, जहां पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में जा गिरा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से मवेशियों को ट्रक से बाहर निकाला गया। तबीयत में सुधार के बावजूद अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की अचानक मौत हो रही है। प्रदेश में ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं, जिनमें स्वस्थ होते-होते मरीजों की जान चली गई है। कोरोना के इस बदलते रूप से डॉक्टर भी हैरान हैं। डॉक्टरों के अनुसार कोरोना की वजह से शरीर में कई बार खून के थक्के बनने लगते हैं। ये थक्के फेफड़ों में जम जाते हैं। यह प्रक्रिया इतनी तेजी से होती है कि कोई कुछ समझे, उसके पहले ही खून के थक्के श्वसन तंत्र को जाम कर देते हैं। श्वसन तंत्र के जाम होते ही मरीज की सांसें उखड़ने लगती हैं और कुछ ही मिनट में वह दम तोड़ देता है।