1 मध्य प्रदेश में कोरोना टेस्ट निशुल्क कराए जाएंगे। मंगलवार को हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक ये महत्वपूर्ण फैसला किया गया। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। सरकार ने तय किया है कि कोरोना के जितने भी टेस्ट होंगे, वह निशुल्क होंगे। भले ही इसके लिए फीवर क्लीनिक की संख्या बढ़ानी पड़े। इसके लिए किसी को कोई फीस नहीं देनी होगी। कैबिनेट ने तय किया है कि अब जबकि देश पूरी तरह से अनलॉक हो गया है और कोरोना तेजी से फैल रहा है, लेकिन लोग सावधानियां नहीं बरत रहे हैं। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए सरकार प्रचार-प्रसार करेगी। 2 एक महत्वपूर्ण निर्णय में सरकार ने लोक सेवा गारंटी के नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। तय समय सीमा के अंदर काम नहीं होता है तो पोर्टल द्वारा अपने आप उसकी स्वीकृति दे दी जाएगी। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। एमपी ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य हो जाएगा। इसका अध्यादेश लाया जाएगा और इसे विधानसभा में पेश कर कानून का रूप दिया जाएगा। 3 नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि श्गरीब की थाली, न रहे खालीश् दीनदयाल रसोई योजना, जिसके अब तक राज्य के 51 शहरों में 56 केंद्र संचालित थे, गरीबों को पौष्टिक भोजन देने के लिए दीनदयाल रसोई के 44 नए केंद्र और बढ़ाए जाएंगे। इसमें धार्मिक स्थलों को शामिल किया जाएगा। अब ऐसे 100 रसोई केंद्र राज्य में स्थापित किए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी खाद्य एवं आपूर्ति और नगरीय प्रशासन विभाग को दी गई है। 4 नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के पैकेज टू के तहत अब प्रवासी मजदूरों को रेंटल मकान दिया जाएगा। जो लोग घर नहीं खरीद सकते हैं, वह अफोर्डेबल घरों में किराया देकर रह सकेंगे। 5 ग्वालियर से भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश सिकरवार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। भोपाल में मंगलवार को पीसीसी दफ्तर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। सतीश सिकरवार के साथ ग्वालियर के दो पार्षद और 150 से ज्यादा कार्यकर्ता भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। उपचुनाव से पहले इसे ग्वालियर में भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 6 भाजपा नेता सतीश सिकरवार के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव के समय नेताओं का पार्टी छोड़ कर आना जाना लगा रहता है । और ऐसा नहीं है कि भाजपा के लोग पार्टी छोड़ रहे हैं । कुछ कांग्रेस पार्टी के लोग भी बीजेपी में शामिल हुए हैं । 7 जहां एक ओर ग्वालियर पूर्व विधानसभा के बीजेपी नेता सतीष सिकरवार ने आज अपने भाई और 1 हजार कार्यकर्ता सहित पीसीसी चीफ कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली तो दूसरी तरफ ग्वालियर के कांग्रेस कार्यलय पर कार्यकर्ताओं ने सतीश सिकरवार का कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने पर विरोध किया और जमकर नारेवाजी की। 8 चावल घोटाले को लेकर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सीबीआई जांच की मांग की है । गौरतलब है कि सरकार द्वारा बालाघाट और मंडला जैसे इलाकों में मिलावटी चावल गरीबों को बांटा था । जिसके बाद कांग्रेस प्रदेश की शिवराज सरकार पर लगातार हमलावर है । और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने चावल घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है । 9 गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस पर शायराना अंदाज में तंज कसा है । उन्होंने किसानों को फसल बीमा योजना की राशि वितरण और मुआवजा देने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ ट्विटर और टीवी पर ही दिखती है । वह जनता के बीच कभी नहीं जाते । क्योंकि कांग्रेस ने अपनी 15 महीने की सरकार में एक भी किसान का कर्जा माफ नहीं किया । नहीं बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया और ना किसी छात्रा को स्कूटी प्रदान की । 10 पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने सरकार पर निशाना साधा है । उन्होंने फसल बीमा योजना की राशि वितरण की तारीख आगे बढ़ाए जाने को लेकर भाजपा तीखा हमला बोला । उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि आज हमारा किसान भाई भारी संकट के दौर से गुजर रहा है उसे तत्काल राहत की आवश्यकता है । लेकिन भाजपा सरकार अपनी ब्रांडिंग और मार्केटिंग के चक्कर में लगातार बीमा राशि वितरण की तारीख को आगे बढ़ा रही है । 11 पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के बाद अब कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता एनपी प्रजापति भी अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। बताया जाता है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों को तत्काल कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध किया है। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है। 12 राजनीतिक रस्साकशी में नेता दूसरी पार्टियों के कार्यक्रम में शिरकत नहीं करते हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल से ऐसा मामला सामने आया है. जहां बीजेपी के मंडल कार्यालय का शुभारंभ पार्टी के किसी दिग्गज ने नहीं बल्कि कांग्रेसी विधायक ने किया है. घोड़ाडोंगरी के कांग्रेस विधायक ब्रह्मा भलावी ने शाहपुर में बने बीजेपी कार्यालय का फीता काटा, जिसे देख सभी हैरान रह गए कार्यक्रम में जमकर विवाद भी हुआ. जिसके बाद कांग्रेस नेता ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि धोखा देकर मुझे बुलाया गया है. 13 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ बुधवार की शाम दिल्ली पहुंच गए। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कमलनाथ तीन दिन दिल्ली में रहेंगे। इस दौरान 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की रणनीति के साथ ही प्रत्याशियों के नाम पर केंद्रीय नेताओं से चर्चा करेंगे। 14 केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इंदौर में नया केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा की है। यह विद्यालय आईआईटी इंदौर परिसर में संचालित होगा। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि मुझे यह साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन की विशाल श्रृंखला में एक नया नाम जुडने जा रहा है। आज केन्द्रीय विद्यालय आईआईटी, इंदौर खोलने के आदेश हो रहे हैं। 15 अस्पतालों की मनमानी वसूली की शिकायतों की बीच मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य के निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की रेट लिस्ट का बोर्ड लटकाए जाने को अनिवार्य कर दिया है। इतना ही नहीं, हाईकोर्ट ने राज्य शासन को कोरोना के इलाज की दरें अधिसूचित करने कहा गया है। साथ ही निर्धारित से अधिक राशि वसूले जाने की शिकायत पर कठोर कार्रवाई की भी व्यवस्था दे दी गई है। मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट मित्र बतौर वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ ने पक्ष रखा। उन्होंने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये पूर्व में प्रस्तुत सुझावों के सिलसिले में बहस को गति दी। 16 मध्यप्रदेश में तेज बारिश के बाद लगातार बीते कई दिनों से लोगों को उमस और गर्मी परेशान कर रही है। बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में कोई मानसूनी सिस्टम सिस्टम सक्रिय न होने से बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है। बारिश रुकने के कारण तापमान बढ़ोत्तरी भी हुई है।