सागर जिला कोरोना संकट के बीच जल संरक्षण की नई िवारत लिख रहा है l भू- जल संग्रहण के लिए यहां पहाड़ों में पानी की खेती की जा रही है l कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में अपने घर लौटे 6786 प्रवासी मजदूरों ने 44 पहाड़ियों की तस्वीर बदल दी है। मजदूरों ने एक सप्ताह में 42 हजार 500 गढ्ढे खोदे है । जिला पंचायत के सीईओ इच्छित गढ़पाले की सोच ने इस कार्य को मूर्त रुप दिया है । पहाड़ों के बीच में पानी की खेती के इस अनोखे प्रयोग से सामान्य बारिश में भी इन हजारों गड्डो में करोड़ो लीटर पानी का संचय होगा l जिसके कारण भू जल का स्तर बढ़ने के साथ ही आसपास के क्षेत्र में पानी की कमी दूर होगी l जिला पंचायत सीईओ डॉ इच्छित गढ़पाले ने बताया कि जिले भर में जलस्तर बढ़ाने प्रधान मंत्री गरीब रोजगार कल्याण योजना के तहत पानी की खेती का काम कराया गया है बारिश का पानी पहाड़ियों से बह जाता है और मिट्टी का कटाव होता है इसी को रोकने के लिए पहाड़ियों पर छोटी-छोटी संरचना बनाई है । इससे मिट्टी का कटाव भी रुकेगा और भूजल स्तर भी बढ़ेगा l इस अभिनव प्रयोग से कोरोना संकट के दौरान जहा एक ओर मजदूरों को रोजगार मिला है वही दूसरी ओर वर्षा के जल का संग्रहण भी हुआ है l