छिंदवाड़ा जिले के चैरई थाना प्रभारी पर गांजे का झूठा प्रकरण दर्ज करके फंसाने का आरोप लगा है । दरअसल शाहपुरा गांजा तस्करी के आरोप मे चौरई पुलिस ने गांजे के एक प्रकरण में चांद के एक युवक को आरोपी बनाया है । आरोपी संत कुमार के पिता नरेश वर्मा ने उनके बेटे को फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल से भी की है । नरेश वर्मा का कहना है कि उसके बेटे संत कुमार के खिलाफ चौरई पुलिस ने गांजा का झूठा प्रकरण दर्ज किया है इतनी ही नहीं उन्होने चौरई थाना प्रभारी पर 3 लाख रुपए मांगने की भी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है । आरोपी युवक के पिता नरेश वर्मा का कहना है कि चौरई थाना प्रभारी ने उनके बेटे को झूठे मामले में फंसाया है. इस मामले की शिकायत युवक के पिता ने सीएम हेल्पलाइन में भी की थी सीएम हेल्पलाइन में पीड़ित का पक्ष जाने बिना ही निराकरण कर दिया गया जबकि आवेदक के पास उसके पुत्र की बेगुनाही के सुबूत है जिसे जाने बिना ही जांच अधिकारी द्वारा शिकायत को बंद कर दिया गया है। अब युवक के पिता ने पुलिस अधीक्षक और पुलिस महानिदेशक के यहाॅं शिकायत दर्ज कराई थी । पुलिस महानिदेशक भोपाल ने पुलिस अधीक्षक छिंदबाड़ा के मामलो की जांच करने और रिपोर्ट देने के आदेश दिए है। युवक को झूठा गांजा प्रकरण में फंसाकर 3 लांख रूपये मांगने एंव थाना प्रभारी की कार्य प्रणाली को लेकर शिकायते मिल रही हैं। राजनैतिक संरक्षण के चलते थाना प्रभारी पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से चौरई में रोष है।