राज्य
मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता मुनव्वर कौसर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के निवास पहुंचे । जहां उन्होंने मंदिर और मस्जिदों में 100 से अधिक श्रद्धालुओं को पूजा और इबादत करने की अनुमति की मांग को लेकर गृह मंत्री डॉ मिश्रा को ज्ञापन सौंपा । मुनव्वर कौसर का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में दुर्गा उत्सव के लिए 100 लोगों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर दुर्गा पूजन की अनुमति प्रदान की है । इसी तरह भोपाल सहित पूरे प्रदेश में सभी धर्मों के धर्म स्थलों पर 100 से अधिक श्रद्धालुओं को पूजा-पाठ और इबादत करने की अनुमति प्रदान की जाए ।