मध्य प्रदेश में खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। फैक्ट्रियों में भी जो भर्ती होगी, उसमें 75 फीसद पद मध्य प्रदेश के युवाओं से भरे जाएंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर में विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करने के दौरान आयोजित सभा में की। मालूम हो, मध्य प्रदेश में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा पद खाली हैं। इनमें तृतीय श्रेणी के 76 हजार, चतुर्थ श्रेणी के 16 हजार, संविदा शिक्षक के 31 हजार, पुलिस आरक्षक के 26 हजार समेत अन्य शामिल हैं। इंदौर शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर पिगडंबर की पहाड़ी पर भारतीय प्रबंधन संस्थान (आइआइएम ) परिसर ने बाहरी दुनिया से सीधा संपर्क काट लिया है। आइआइएम के शिक्षक, विद्यार्थी, अधिकारी और कर्मचारी बिना लिखित अनुमति हासिल किए कैंपस से बाहर आ या जा नहीं सकते। इंदौर शहर में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच यह व्यवस्था लागू की गई है। बीते दिनों कोरोना संक्रमण के कुछ मामले आए थे। संक्रमित लोग अब ठीक हो गए, लेकिन आने वाले दिनों में महामारी पुनः आइआइएम परिसर में दाखिल न हो सके, इसलिए यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ओपन बुक परीक्षा की शुरुआत सोमवार से हुई। विश्वविद्यालय प्रशासन ने वेबसाइट पर 153 विषयों के प्रश्नों को अपलोड कर दिया है। इसमें बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएसडब्ल्यू सहित कई कोर्स शामिल हैं। विद्यार्थियों को वेबसाइट पर दिए गए अपने कोर्स के पेपर को डाउनलोड करने होंगे। 12 सितंबर तक विद्यार्थियों को ए4 साइज पेपर में प्रश्नों के जवाब लिखकर यूनिवर्सिटी को पहुंचाने होंगे। हर विषय के लिए पेजों की संख्या भी तय की गई है। विद्यार्थी को हर प्रश्न का जवाब 250 शब्दों में देना है और इसके लिए 16 पेज का ही उपयोग किया जा सकता है। परीक्षा में आठ जिलों के स्नातक कोर्स के करीब 44 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। मध्य प्रदेश में सोमवार को रिकॉर्ड 1885 नए मरीज मिले। राजधानी भोपाल में 232 नए पॉजिटिव मिले हैं। पिछले एक सप्ताह में 1524 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। वहीं, हर दिन 200 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। अब कुल संक्रमित 12187 हो गए हैं। नए मरीजों में राजभवन में कैटरिंग मैनेजर सहित दो लोग शामिल हैं। वो भी तब, जब राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार को भोपाल आ रही हैं। उनके दौरे से पहले कैटरिंग संभाल रहे लोगों के संक्रमित पाए जाने पर हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना पीड़ित गंभीर मरीजों को लगने वाले रेमडिसिविर व टॉसिलीजुमैब इंजेक्शन मरीजों को खुद ही खरीदना पड़ेंगे। मप्र पब्लिक हेल्थ सप्लाय कॉर्पोरेशन ने 20 हजार रेमडिसिविर व पांच हजार टॉसिलीजुमैब इंजेक्शन खरीदने के लिए टेंडर जारी किया था। कंपनी तय करने के 12 दिन बाद भी जब खरीदी का आदेश नहीं दिया गया तो 'नईदुनिया' ने पड़ताल की। इसमें पता लगा कि सरकार ने अब इंजेक्शन खरीदी से ही हाथ खींच लिए हैं, लेकिन कोई अफसर इस बारे में मुंह खोलने को तैयार नहीं है। मौसम का भी अपना मिजाज होता है। वह माहौल के हिसाब से बनता है तो बिगड़ता भी है। इसकी बानगी बारिश के आंकड़ों में देखी जा सकती है। पिछले पांच वर्ष में बादलों ने झमाझम बरसने के लिए दिन के बजाए रात को ज्यादा तवज्जो दी है। मौसम वैज्ञानिक इसकी वजह तापमान में बढ़ोतरी होना बता रहे हैं। मानसून के सीजन (1 जून से 30 सितंबर तक) में अमूमन जुलाई और अगस्त में सर्वाधिक बारिश होती है। अपवाद स्वरूप कभी-कभार जून में और सितंबर में ही औसत से अधिक बरसात हो जाती है। पिछले पांच वर्ष में भोपाल में हुई बरसात में देखने में आया कि दिन के बजाए रात के वक्त अच्छी बरसात हुई। दस साल बालिका की उसी के साथ रोज खेलने वाले 12 साल के बालक ने पत्थर से सिर कुचलकर नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद बालक घबराकर एक पानी की टंकी के पास पहुंचा, वहां खून से सने कपड़े व हाथ-पैर धोए, फिर घर आकर सो गया। इधर बालिका के न मिलने पर परिजन ने उसे तलाशा तो घर से 150 मीटर दूर उसका रक्तरंजित शव पत्थरों में दबा मिला। लसूड़िया थाने के जवानों ने दो घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझा दी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर बालक को बाल संरक्षण गृह भेजा है। अब तक सबसे कम उम्र की हत्या का संभवत: यह पहला मामला है। मध्यप्रदेश के धान उत्पादक जिलों में महत्वपूर्ण बालाघाट, मंडला और जबलपुर जिले में वेयर हाउस के गोदामों में जो घटिया चावल मिला है, वो इन जिलों की धान से नहीं निकला है। यह जानकारी प्रदेश के 52 जिलाें में चावल की गुणवत्ता जांच रहीं फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया और खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम की टीमों की जांच में मिली है। बालाघाट के बारा सिवनी, बैहर, लांजी और लालबर्रा जिले में जो धान पैदा होता है, वह पारस सोना, एक हजार दस और महामाया जैसी उच्च किस्म का है, जिसकी उपज 45 लाख टन है। इस धान से निकलने वाला चावल ही बड़ी कंपनियां ऊंची कीमत में बेचती हैं। जांच दलों ने इस बात की भी पड़ताल की है कि धान से चावल रिसाइकिल कैसे होता है, इसमें यह बात सामने आई है कि धान की खरीदी केंद्र के लिए फूड काॅर्पोरेशन ऑफ इंडिया के लिए राज्य की एजेंसी खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम और विपणन संघ करती है। नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण के मामले में जबलपुर जेल में बंद प्यारे मियां को गिरफ्तार करने के लिए इंदौर पुलिस जल्दी जबलपुर सेंट्रल जेल जाएगी। सोमवार को इंदौर की संयोगितागंज थाने की सीएसपी पूर्ति तिवारी ने राजधानी में विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटी आलोक अवस्थी की अदालत में एक अर्जी पेश कर प्यारे मियां की औपचारिक गिरफ्तारी की अनुमति मांगी थी। भोपाल पहुंची सीएसपी पूर्ति तिवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत को बताया कि प्यारे मियां के खिलाफ इंदौर के पलासिया थाने में तीन अपराध दर्ज है इन सभी मामलों में प्यारे मियां की औपचारिक गिरफ्तारी की अनुमति दी जाए। मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) 13 सितंबर को होगी। हाल में हुई जेईई के मुकाबले ये परीक्षा एनटीए के लिए बड़ी चुनौती होगी। जेईई के लिए शहर में महज तीन सेंटर पर आठ हजार प्रतिभागियों ने परीक्षा दी थी। नीट के लिए 65 सेंटर बनाए गए हैं। एक ही दिन में एक ही वक्त पर इन सेंटर्स में करीब 20 हजार प्रतिभागी परीक्षा देंगे। एनटीए ने कोरोना से सुरक्षा सहित परीक्षा की गोपनीयता के लिए भी सख्त निर्देश जारी किए हैं। स्थानीय स्तर पर परीक्षा में जरा सी भी लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार पर कार्रवाई होगी। खजूर की पत्तियों से झाड़ू बनाने वाले सांवेर के छगन वर्मा से बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाइव बातचीत करेंगे। उन्हें स्ट्रीट वेंडर योजना में दस हजार रुपए का लोन मिलने के बाद क्या लाभ हुआ, इसकी जानकारी ली जाएगी। वर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हालत काफी खराब हो गई थी। घर खर्च, राशन के लिए भी पांच हजार से अधिक का कर्ज हो गया था। इसके चलते बाद में फिर से झाड़ू बनाने के लिए कच्ची सामग्री खरीदी के लिए रुपए नहीं थे। मैंने पीएम आवास योजना में मकान बनाने के लिए एक लाख का भी कर्ज ले रखा था। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज दिल्ली जा रहे हैं। नाथ वहां दो दिनों तक रुकेंगे। वे वरिष्ठ नेताओं से प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों के होने वाले उप चुनाव को लेकर भी विचार विमर्श करेंगे। इस दौरान प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी चर्चा होगी। इधर, सुबह भोपाल में नाथ के निवास पर ग्वालियर पूर्व से भाजपा नेता सतीश सिकरवार अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ थामेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर तंज कसा है। नाथ ने मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर कहा है कि बड़ा ही आश्चर्यजनक है कि जो लोग पहले समर्पण, जन सेवा त्याग की बातें बढ़ चढ़कर किया करते थे, वे लोग ही आज जलबा-रुतबा-मलाई की बात करते हैं।