1 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 9 से 14 सितम्बर तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान जी लगभग 1600 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और 1000 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री शिवराज जी 09 सितम्बर को स्टेट हैंगर भोपाल से आगर जिला के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां आगर मालवा और हाटपिपल्या जिला देवास के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां करीब 6000 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया जाना है। 2 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार दोपहर एक बड़ी घोषणा की। नगरीय क्षेत्रों में प्रॉपर्टी की बिक्री और खरीदी पर 2 प्रतिशत सेस घटा दिया है। पहले स्टाम्प ड्यूटी पर 3 प्रतिशत ली जाती थी, लेकिन अब सिर्फ 1 प्रतिशत से लिया जाएगा। इसके बाद अब एक लाख रुपए की प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने पर सीधे 2 हजार रुपए तक की बचत होगी। हालांकि इसका लाभ सिर्फ शहरों में ही मिलेगा। शिवराज ने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों में आर्थिक गतिविधियां समाप्त हो गई थीं। इसके कारण लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। 3 पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के ग्वालियर दौरे की तैयारियों के बीच अब कांग्रेस में यह विचार किया जा रहा है कि उपचुनाव की अधिसूचना के बाद ही वहां सभा की जाए। दरअसल ग्वालियर संभाग में कांग्रेस द्वारा कमलनाथ की बड़ी सभा कराने की तैयारियां की जा रही हैं। इस दौरान यहां कांग्रेस पार्टी का बड़ा मेगा शो होगा। इस सभा में एक लाख लोगों को जुटाने का टारगेट है। सभा को लेकर ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ ही पूरी प्रदेश कांग्रेस उत्साहित दिखाई दे रही है। 4 प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ पर तंज कसा है । उन्होंने किसानों की कर्ज माफी को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पाप किया है । कांग्रेस ने घोषणा पत्र में 2 लाख रुपए तक का किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी । लेकिन ऐसा हुआ नहीं । जो किसानों के साथ अन्याय है । 5 कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने चिंता जाहिर की है । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि कोरोना एक बड़ा संकट है । यह देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है । न्यूजीलैंड जैसा देश जो कोरोना मुक्त हो गया था । उस देश में भी कोरोना के दोबारा केस मिलना शुरू हुए हैं । लेकिन मध्यप्रदेश में रिकवरी रेट ज्यादा है । और डेथ रेट काफी कम है । साथ ही मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने में कामयाबी हासिल की है ।।। 6 शिवराज सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने स्वीकार किया है । कि खेती घाटे का धंधा है । उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए यह बात सार्वजनिक तौर पर स्वीकार की है कि खेती में आज भी घाटा होता है , और लाभ कम होता है । इसलिए सरकार का यह दायित्व बनता है कि किसी भी आपदा के समय सरकार किसानों को संबल प्रदान करें । इसलिए प्रदेश की शिवराज सरकार ने अतिवृष्टि के बाद किसानों को फसल बीमा की राशि देने का निर्णय लिया है । साथ ही किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा नया मंडी मॉडल एक्ट लाया जा रहा है । जिससे किसानों को फायदा होगा । 7 मध्यप्रदेश में नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा मंडल आमने-सामने हो गए। अधिकारियों के बीच लड़ाई खुलकर दिखने लगी है। इसी का नतीजा है कि मंडल के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी नई शिक्षा नीति के आदेश को प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग ने निरस्त कर दिया। इसके कारण सोमवार से शुरू होने वाली ऑनलाइन क्लास भी शुरू नहीं हो सकीं। हालांकि, अब इसको लेकर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। 8 हाईकोर्ट एडवोकेट अचला जोशी को समय पर इलाज नहीं मिला और उनकी मौत हो गई। जैसे कि संभावना थी अब इसको लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई है। याचिका में लापरवाही बरतने वाले अस्पताल प्रबंधन पर केस दर्ज करने और शासन को महामारी के दौरान निजी अस्पताल को टेकओवर करने की मांग की है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष अनिल ओझा ने याचिका लगाई है। ओझा का कहना है कि कोरोना महामारी खत्म होने तक निजी अस्पतालों को शासन और कलेक्टर टेकओवर कर लें। इनकी देखरेख में इलाज हो। कोरोना के इलाज के नाम पर मनमाना पैसा वसूला जा रहा है। एमटीएच अस्पताल में भी रोज मौतें हो रही है। 9 केंद्रीय चुनाव आयोग बिहार विधानसभा और देश की 65 सीटों पर उपचुनाव के लिए 18 से 22 सितंबर के बीच आचार संहिता लगाने की तैयारी कर रहा है। प्रमुख त्यौहारों की वजह से तारीखों में तालमेल बैठाने के लिए मप्र की 27 सहित सभी 65 सीटों पर उपचुनाव 26 से 31 अक्टूबर के बीच कराने की संभावना है। यदि इन तारीखों में चुनाव हुए तो ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के मंत्री तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को इस्तीफा देना पड़ेगा, क्योंकि दोनों 21 अप्रैल को मंत्री बने थे। इसलिए उन्हें छह माह में निर्वाचित होकर विधायक पद की शपथ लेना होगी। 21 अक्टूबर को दोनों के मंत्रीपद की डेडलाइन खत्म हो जाएगी। 10 केंद्र सरकार के देश के हर जिले में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना पर तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में उसने प्रदेश के पांच प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों को पहली किस्त के रूप में 12-12 करोड़ रुपए का बजट मुहैया करा दिया है। अब राज्य सरकार इस दिशा में डीपीआर तैयार कर निर्माण का काम शुरू करेगी। हाल ही में जिन पांच मेडिकल कॉलेजों को केंद्र से राशि मिली है, उनमें राजगढ़, सिंगरौली, श्योपुर, मंदसौर और मंडला जिला शामिल है। उक्त जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए केंद्र व राज्य सरकार के बीच एमओयू हो चुका है। अब इस पर जमीनी काम शुरू होना शेष है। 11 मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने भाजपा की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के उस भाषण को भाजपा नेताओं के कुटिल राजनीतिक उद्देश्यों एवं लक्ष्य का द्योतक बताया जिसमें उन्होने कहा है कि अगर ये जलवे बचाना है रुतवा बचाना है तो किसी भी तरह ये चुनाव जीतो किसी भी तरह। गुप्ता ने कहा कि करोड़ों गरीबों को जानवरों का चावल बांटने बाले पाप की गठरी लेकर कौन सी चौपाल लगायेंगे,क्या ऐसे भाजपाइयों के रुतवे और जलवा बचाने के लिये वह जनता वोट देगी जिसके आटे के पैकेट से इन्होंने आटा चुराया है।गुप्ता ने जनता को याद दिलाया कि चार महीने पहले सौदे से सरकार गिराने वाले कहते थे कि उन्होंने जनसेवा के लिये सरकार गिराई है और आज खुद मुख्यमंत्री कह रहा है कि जलवा और रुतवा बचाने के लिये वोट झटक लो। 12 राजधानी में सोमवार से कोरोना संक्रमण की स्थिति और उसकी रोकथाम के लिए सीरो सर्वे शुरू हो गया। उन क्षेत्रों पर ज्यादा फोकस किया जाएगा जहां संक्रमण तेजी से फैला है। इसमें मुख्य रूप से घनी बस्तियों और इलाकों में सर्वे पर जोर रहेगा। ये एंटीबॉडी टेस्ट है, जो रैंडम किया जाएगा। इसके लिए राजधानी में 9200 घरों को चिह्नित किया गया है। पूरे शहर के 81 वार्ड में सर्वे कराया जाएगा। सोमवार 55 टीमों को सर्वे के लिए भेजा गया। स्वस्थ व्यक्ति के ब्लड का सैंपल लिया जाएगा और राज्य वायरोलॉजी लैब में उसका एलाइजा टेस्ट होगा। अगले दिन इसका रिजल्ट भी संबंधित व्यक्ति को मैसेज के जरिए भेजा जाएगा। 13 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विधायकों और मंत्रियों को दी गई नसीहत को लेकर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का बयान सामने आया है । गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को नसीहत देते हुए कहा था कि रुतबा जलवा तभी है । जब सरकार है । उन्होंने यह बयान उपचुनाव में काम को लेकर दिया था । उनके इस बयान पर मंत्री भदोरिया ने बयान देते हुए कहा कि यह बात सही है । लेकिन अकेले शिवराज सिंह चौहान की सरकार नहीं है । यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और हमारे नेता शिवराज सिंह चौहान हैं । और वास्तव में विकास और काम तभी हो सकता है जब सरकार हो । 14 मध्यप्रदेश में हुए चावल घोटाले की गूंज अब विधानसभा में भी सुनाई देगी । गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र 21 सितंबर से शुरू होने जा रहा है । इस सत्र में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा प्रदेश में सरकार की ओर से बांटे गए मिलावटी चावल को लेकर सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरेने की तैयारी है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामबाबू शर्मा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा की सरकार है और मध्य प्रदेश को लगातार कृषि कर्मड अवार्ड मिल रहा है । बाबजूद इसके प्रदेश के गरीबों को मिलावट युक्त अनाज सरकार द्वारा दिया जा रहा है । यह वास्तव में मध्य प्रदेश का दुर्भाग्य है। और गरीबों का अपमान । 15 इंदौर के पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। दो दिन पहले वे उपचुनाव की तैयारियों के सिलसिले में बदनावर गए थे। रविवार को कोरोना टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। उधर, भाजपा नेता गोलू शुक्ला भी संक्रमित हो गए हैं। इंदौर सीए ब्रांच के अध्यक्ष हर्ष फिरोदा और सचिव गौरव माहेश्वरी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। 16 राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ के पास चेनपुरा जोड़ पर आज फिर एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, और अन्य लोग घायल हो गए ।इधर मौके पर पहुँची डायल 100 की टीमने घटना स्थल पर पहुँच कर घायलों को अस्पताल पहुँचाया ।नगर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोपाल दास महेश्वरी अपने परिवार के साथ अल्टो कार से कही जा रहे थे,इस दौरान नरसिंहगढ के शांतिधाम मार्ग से कुछ ही दूर स्थित चेनपुरा जोड़ पर फोर लाइन पर तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो व अल्टो कार की टक्कर हो गई । जिमसें दोनो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी । इस दौरान 3 व्यक्ति घायल हो गये हैं इस घटना में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपालदास महेश्वरी को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गई