राज्य
प्रदेश में होने वाले उप चुनाव में सभी 27 सीटों को जीतने के लिए भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। पार्टी के अंदर मंथन का दौर शुरू हो चूका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में सभी से दो टूक कहते हुए कहा कि हर हाल में रिजल्ट 100% ही चाहिए है। सभी लोग सबकुछ छोड़कर उप चुनाव के मैदान में उतर जाएं। सभी 27 की 27 सीटें जीतना है।बैठक में मुखयमंत्री शिवराज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और कई मंत्री, विधायक और सांसद भी शामिल हुए।