Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Sep-2020

1 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन तहसील के मेढ़की, धोबाखेड़ी, पगनेश्वर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने बाढ़ से प्रभावित फसलों का जायजा लिया। सीएम के साथ सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत, पूर्व मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार और मुदित शेजवार भी मौजूद थे। ग्राम पगनेश्वर में किसानों को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि आप लोग चिंता न करें फसल के नुकसान की भरपाई होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मित्र कहते हैं कि मुख्यमंत्री बाढ़ पर्यटन कर रहे हैं, लेकिन मैं कहता हूं वो तो ऐसी स्थिति में कभी घरों से ही नहीं निकले। 2 कर्ज से परेशान और फसल खराब होने से दुखी एक किसान ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मामला निवाड़ी क्षेत्र के चंदेरी टोरिया का है। जानकारी के अनुसार पृथ्वीपुर पुलिस थाना के चंदेरी टोरिया में किसान प्यारेलाल यादव ने अपने ही खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों का आरोप है कि फसल की बर्बादी एव बिजली बिलों व सूदखोरों से कर्ज के चलते वे परेशान थे। इसके बाद उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया। 3 निर्वाचन आयोग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान सही समय पर किया जाएगा। आयोग के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव को 29 नवंबर से पहले पूरा किया जाएगा। उसी समय के आसपास मप्र की 27 सीटों और अन्य राज्यों की 37 विधानसभा तथा एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा। बता दें कि वर्तमान बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है। मध्यप्रदेश में गत वर्ष कांग्रेस का शासनकाल था। लेकिन, ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 20 विधायकों ने इस्तीफा देकर सरकार पलट दी। 4 शुक्रवार को बेरोजगार युवाओं ने रोजगार की मांग को लेकर राजधानी भोपाल में प्रदर्शन किया । रोशनपुरा चौराहे पर किए गए इस प्रदर्शन में सैकड़ों युवाओं ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर सरकार से रोजगार की मांग की । प्रदर्शनकारी युवाओं ने पुलिस आरक्षक भर्ती सहित अन्य मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया । लेकिन ज्ञापन सौंपने के बावजूद प्रदर्शनकारी युवाओं की टोली सड़क से नहीं हटी । जिस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बिना अनुमति सड़क पर मजमा लगाने के लिए सड़क को खाली करने की अपील की । लेकिन प्रदर्शनकारियों सड़क से नहीं हटे । जिसके चलते पुलिस ने बेरोजगार प्रदर्शनकारी युवाओं पर जमकर लाठीचार्ज किया और कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया । 5 वहीं मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पीसी शर्मा ने इस पूरी घटना की घोर निंदा करते हुए बेरोजगार युवाओं को तुरंत रिहा करने की मांग की । 6 पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज बेरोजगार युवा संघ के तत्वाधान में रोशनपुरा चौराहे पर रोजगार की मांग को लेकर धरना दे रहे युवाओं के समर्थन में पहुंचे। उन्होंने धरना स्थल पहुंचकर युवाओं की तरफ मुखातिब होकर समर्थन के लिए हाथ दिखाया व युवाओं ने करतल ध्वनि कर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का अभिवादन व समर्थन स्वीकार किया। 7 भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे। वे यहां अपने कुलगुरू सूफी संत मंसूर शाह की गोरखी देवघर स्थित स्थान पर करीब डेढ घंटे तक रहे यहां उन्होंने गोरखी देवघर के पुजारियों के साथ करीब सवा घंटे तक पूजा अर्चना की इस दौरान ढोली बुआ संत भी मौजूद थे और वह धार्मिक उपदेश दे रहे थे। 8 ग्वालियर में भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं के उस बयान को आड़े हाथों लिया है जिसमें उन्होंने भाजपा के महा सदस्यता अभियान को सिर्फ ढकोसला कहा था। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं होता तो वह थरथर कांपने लगती है और उल जलूल बातें एवं आरोप लगाती है।भाजपा सांसद बनने के बाद पहली बार पार्टी मुख्यालय मुखर्जी भवन पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनकी हौसला अफजाई की। 9 एनसीआरबी के आंकडों को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधा है । उन्होंने केंद्र सरकार दवारा जारी किये गये आंकडों का हवाला देते हुए कहा कि 2019 में देश में सबसे ज्यादा लोगों आत्महत्या की है । यह आंकडे सरकार के हैं । एक साल में कूल 1 लाख 19 हजार लोगों ने आत्महत्या की । जिसके लिये केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार जिम्मेदार है । 10 संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्य प्रदेश मंडी बोर्ड के कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही । गौरतलब है कि प्रदेशभर की मंडियों के कर्मचारी सरकार द्वारा लाए जा रहे नए मंडी मॉडल एक्ट के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं । जिसके चलते प्रदेशभर की पूरी मंडियों में कामकाज पूरी तरह से ठप है । प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने बताया कि जब तक सरकार उनकी मांग पर लिखित में कोई आदेश ना दे दे तब तक उनकी यह हड़ताल जारी रहेगी । और सोमवार से पूरे प्रदेश भर की मंडियों में तालाबंदी भी की जाएगी । 11 इंदौर से बसों का संचालन 5 सितम्बर से शुरू किया जायेगा। यह महत्वपूर्ण निर्णय कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बस आनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया। बैठक में तय किया गया कि इंदौर से भोपाल तथा इंदौर संभाग में बसों का संचालन शुरू हो जायेगा। बैठक में आई बस और सिटी बसों के संचालन को शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि बस आनर्स एसोसिएशन की समस्याओं को राज्य शासन द्वारा गंभीरता से लिया गया। उनसे चर्चा की गई। चर्चा के दौरान उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बस आनर्स एसोसिएशन की समस्याओं के निराकरण के संबंध में की गई कार्यवाही की जानकारी दी गई। 12 बजरंग दल के कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने नगर निगम द्वारा गणेश विसर्जन के दौरान बरती गई लापरवाही को लेकर लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर भोपाल को ज्ञापन सौंपा । इस दौरान प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पर नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की । साथ ही उन्होंने आगामी नवरात्रि में सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सरकार से गाइडलाइन जारी करने की मांग भी की । 13 राजधानी में शुक्रवार को एक बार फिर 180 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इसमें गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन सहित दो अन्य डॉक्टरों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसी तरह भारत टाकिज के पास सरदार पटेल कॉलोनी में तीन लोग पॉजिटिव पाए गए है। भौरी पुलिस अकादमी में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विजय नगर लालघाटी में दो लोग संक्रमित मिले है। वहीं चिरायु मेडिकल कॉलेज में छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मालवी नगर से एक ही परिवार के तीन लोग पॉजिटिव आए है। ईएमई सेंटर में फिर से दो लोग संक्रमित मिले है। पुरानी पुलिस लाइन कंट्रोल रूम में एक पॉजिटिव मिला है। आकृति इको सिटी में पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 14 तीन बार नोटिस मिलने के बाद भी सरकारी आवास नहीं खाली करने पर आज शुक्रवार को एक बार फिर संपदा टीम पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बंगले पर पहुंची। संपदा टीम पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बंगले का ताला तोडऩे वाली ही थी कि तभी एक कर्मचारी बंगले की चाभी लेकर पहुंचा। चाभी मिलने के बाद संपदा विभाग की टीम बंगले के अंदर पहुंची और अब सामानों को शिफ्ट किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बंगले का पूरा सामान एक कमरे में शिफ्ट कर बंगला खाली करवाया जा रहा है। 15 इंदौर जिला जेल में जेलर केके कुलश्रेष्ठ और हनीट्रैप मामले की आरोपी श्वेता विजय जैन की बातचीत की फोटो वायरल होने वाले मामले की जांच रिपोर्ट 8 दिनों में मुख्यालय को सौंपी जाएगी। इधर जिला के बाद सेंट्रल जेल में भी घंटों तलाशी अभियान चला। इस दौरान कुछ बैरकों में कैदियों के पास से खाद्य सामग्री मिली। इंदौर जिला जेल में अधिकारियों के आपसी मतभेद के चलते इन दिनों एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिशें की जा रही हैं। इसी के चलते जेलर कुलश्रेष्ठ की श्वेता जैन के साथ बातचीत की फोटो वायरल की गई। जेल डीजी संजय चौधरी के निर्देश पर इस पूरे मामले की जांच करने जेल मुख्यालय के डीआईजी संजय पांडे इन्दौर पहुंचे। उन्होंने जिला जेल में घटनास्थल देखा और कुलश्रेष्ठ के साथ श्वेता जैन के बयान भी दर्ज किए।