राज्य
शुक्रवार को बेरोजगार युवाओं ने रोजगार की मांग को लेकर राजधानी भोपाल में प्रदर्शन किया । रोशनपुरा चौराहे पर किए गए इस प्रदर्शन में सैकड़ों युवाओं ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर सरकार से रोजगार की मांग की । प्रदर्शनकारी युवाओं ने पुलिस आरक्षक भर्ती सहित अन्य मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया । लेकिन ज्ञापन सौंपने के बावजूद प्रदर्शनकारी युवाओं की टोली सड़क से नहीं हटी । जिस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बिना अनुमति सड़क पर मजमा लगाने के लिए सड़क को खाली करने की अपील की । लेकिन प्रदर्शनकारियों सड़क से नहीं हटे । जिसके चलते पुलिस ने बेरोजगार प्रदर्शनकारी युवाओं पर जमकर लाठीचार्ज किया और कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया ।