Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Sep-2020

1 कोरोना काल की शुरुआत में देशभर के साथ साथ मध्य प्रदेश में लगे लॉकडाउन के चलते सभी काम कारोबार बंद होने के कारण खासकर गरीबों पर भारी आर्थिक संकट आ गया था। ऐसे में प्रदेश सरकार के आदेश पर राशन दुकानों से चावल बांटा गया था। लेकिन, अब खुलासा हुआ है कि, वो चावल घटिया क्वालिटी का था। ये खुलासा केंद्र सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट में हुआ है। लैब की रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी सैंपल इंसानों के उपभोग करने योग्य नहीं थे, जो चावल सप्लाई किया गया वहां पोल्ट्री ग्रेड का था। केंद्र की रिपोर्ट के खुलासे के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है। उपचुनाव की चौखट पर खड़े प्रदेश में कांग्रेस भी अपने चुनाव अभियान की शुरुआत इसी ग्वालियर-चंबल से करने के लिए तैयार है। पार्टी, पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ का यहां मेगा शो करने जा रही है। सिंधिया-शिवराज के अगस्त में ग्वालियर में हुए शो के जवाब में अब कमलनाथ का यहां मेगा शो होगा। भाजपा ने तीन दिन तक ग्वालियर चंबल इलाके के लिए ग्वालियर में मेगा शो किया था। इस दौरान दावा किया गया था कि 76 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। हालांकि उसके दावे का कांग्रेस ने मखौल उड़ाया कि बीजेपी उन कार्यकर्ताओं के नाम तो बताए। भाजपा के बाद अब कांग्रेस की बारी है। इस इलाके में 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। अब कमलनाथ भी सिंधिया के गढ़ से उप चुनाव के लिए प्रचार का शंखनाद करने जा रहे हैं। मप्र में उपचुनाव के साथ-साथ निकाय चुनावों को लेकर सरगर्मी शुरु हो गई है। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को संकेत दिए कि निकाय चुनाव दिसंबर और जनवरी तक हो जाएंगे। संभवत: 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बाद नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज जाएगा। गौरतलब है कि निकाय व पंचायत चुनाव काफी समय से पेंडिंग है। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र्र सिंह ने कहा कि जहां-जहां वार्डो का आरक्षण नहीं हुआ है, वहां जल्द ही आरक्षण की प्रक्रिया शुरु होगी। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) द्वारा 3 सितंबर से शहर में तीन रूटों पर तीन बसों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह संचालन बसों के ट्रायल के रूप में होगा। ताकि पता चल सके कि यात्रियों का लोक परिवहन अंतर्गत सिटी बसों के प्रति कितनी रूचि है। इसके बाद अन्य मार्गों पर बसें संचालित करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बसों के संचालन के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय किए जाएंगे। वहीं केशलैस योजना को बढ़ावा देने के लिए कॉन्टेक्ट लैस (बिना संपर्क) टिकटिंग योजना लागू की जाएगी। ताकि यात्री विभिन्न एप के माध्यम से मोबाइल पर ही ऑनलाइन टिकट प्राप्त कर सकें। इसके अलावा यात्रियों को कार्ड खरीदी पर विभिन्न ऑफर भी दिए जाएंगे। प्रदेश के ग्वालियर शहर की 600 करोड़ रुपये की 100 बीघा सरकारी जमीन राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्रस्टों के नाम करने के मामले में हाई कोर्ट ने मप्र सरकार से एक हफ्ते में जवाब मांगा है। इस मामले को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को मप्र हाई कोर्ट में आगे सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता ने कोर्ट से केंद्र सरकार व तत्कालीन एसडीएम को भी पक्षकार बनाने का आवेदन दिया। हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने मांग की कि मामले में केंद्र सरकार का पक्ष सुना जाए, क्योंकि जिन 22 सर्वे नंबरों की 100 बीघा से ज्यादा जमीन सिंधिया के ट्रस्टों के नाम की गई है, उनका केंद्र सरकार व ग्वालियर की पूर्ववर्ती सिंधिया रियासत के बीच हुए प्रतिज्ञा पत्र में उल्लेख है या नहीं, यह केंद्र ही बता सकता है। इस पर मप्र सरकार की ओर से हाई कोर्ट में मौजूद अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी ने जवाब पेश करने के लिए समय मांगा। चंबल नदी से ग्वालियर तक पानी लाने की योजना में अब मुरैना जिले को भी शामिल करने पर विचार शुरू हो गया है। दोनों जिलों का एक प्रोजेक्ट बनाने के लिए फिर सर्वे होगा। उसके बाद प्रोजेक्ट को शासन स्तर से मंजूर कराकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना(एनसीआर) बोर्ड नई दिल्ली को भेजा जाएगा। भोपाल में मंगलवार को नगरीय विकास विभाग के आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव ने इस प्रोजेक्ट पर ग्वालियर तथा मुरैना जिले के अधिकारियों से चर्चा की। शासन की इस कवायद से चंबल से ग्वालियर तक पानी लाने का प्रोजेक्ट खटाई में पड़ सकता है। क्योंकि मुरैना में इस प्रोजेक्ट पर सर्वे में ही काफी समय लग सकता है।भोपाल में हुई बैठक में आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव ने चंबल प्रोजेक्ट के प्रत्येक पहलु को समझा। प्रदेश भर में 259 कृषि उपज मंडियां हैं। इन मंडियों का कार्यभार मंडी समिति संभालती हैं। मंडी प्रांगण के अंदर आने वाले माल वाहकों, लाइसेंसधारियों और गल्ला से जो आय होती है उसी से मंडी समीतियों में पदस्थ कर्मचारियों का वेतन बनता है। प्रदेश भर में पांच हजार से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी मंडियों में पदस्थ हैं। अब मंडी मॉडल एक्ट लागू होने से किसानों का माल सीधे बाजार में उतारा जा रहा है। जिसका विरोध लगातार मंडी समिति कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। अब इसके विरोध में अधिकारियों ने भी हुंकार भर दी है। जिसके बाद प्रदेश भर की 259 कृषि उपज मंडियां तीन सितंबर से तीन दिन के लिए बंद की जा रही हैं। इससे पूरे प्रदेश में करोड़ों रुपए का व्यापार चौपट होने का अंदेशा है। इसमें अधिकारी और कर्मचारी काम नहीं करेंगे जिसके समर्थन का आश्वासन मंडी व्यवसायियों ने भी दिया है। सागर के सुरखी विधानसभा क्षेत्र मे राम शिला पूजन के तहत 5 रथों को बुधवार को अयोध्या के लिए रवाना किया गया।प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सविता राजपूत ने विधिवत राम शिलाओं की पूजा अर्चना की .... पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है । उन्होंने बाढ़ से तबाह हुई फसलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किसानों को 40 हजार हेक्टेयर मुआवजा देने की मांग की है । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों को 40 हजार रुपया हेक्टेयर के हिसाब से सोयाबीन का मुआवजा देते हैं तो वह उनका नागरिक अभिनंदन करेंगे । और अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले उप चुनाव में जनता शिवराज सरकार को चलता कर देगी । राजधानी के टीटी नगर इलाके के जौहरी होटल में हुक्का लाउंज पार्टी चलने से हंगामा हो गया। यहां नाबालिग लड़के-लड़कियां बर्थ-डे के बहाने हुक्का पार्टी कर रहे थे। इसकी सूचना हिंदूवादी संगठन को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। बाद में टीटी नगर पुलिस पहुंची और भीड़ को बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। यहां पर 20 नाबालिग लड़के-लड़कियां मिले थे, जिन्हें पुलिस ने चाइल्ड लाइन और विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) के हवाले कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी की कमान संभालने के बाद अपनी टीम का विस्तार किया है उन्होंने मंगलवार को प्रदेश महामंत्री की लिस्ट जारी की । लेकिन इस लिस्ट में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे से किसी को जगह नहीं मिली है । इसे लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भाजपा और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है । राजधानी में हमीदिया अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर दीपक मरावी के बहुचर्चित स्टिंग ऑपरेशन और ब्लैकमेलिंग के मामले में क्राइम ब्रांच टीम ने मीडिया चैनल के दफ्तर में सर्चिंग की कार्रवाई। टीम ने दफ्तर में रखे कम्प्यूटर चेक किए। जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने एमपी नगर में प्रेस कॉम्पलेक्स स्थित मीडिया चैनल के दफ्तर में पहुंचकर स्टाफ को काम बंद करके न्यूज रूम से बाहर किया और सर्वर, कम्प्यूटर चेक किये। वहीं ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों से बातचीत कर चैनल हेड, सीईओ और आरोपी बनाए गए युवकों की फाइल और फोटो की पड़ताल की। विधायक महेंद्र हार्डिया कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं। बुधवार को उन्होंने एक प्राइवेट लैब में टेस्ट करवाया जिसकी जांच में उनके पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है। कुछ दिनों पहले इंदौर में हुए सीएम के प्रोग्राम में भी यह शामिल हुए थे। राजधानी भोपाल में सीरो सर्वे शुरू होने के एक दिन पहले ही कोरोना के तेवर गर्म हो गए है। बुधवार को फिर से 209 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इसे मिलाकर अब संक्रमितों का आंकडा 11067 हो गई है। संक्रमित पाए गए लोगों में एम्‍स के छह कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं गांधी मेडिकल कॉलेज में दो डॉक्‍टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है