राज्य
पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है । उन्होंने बाढ़ से तबाह हुई फसलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किसानों को 40 हजार हेक्टेयर मुआवजा देने की मांग की है । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों को 40 हजार रुपया हेक्टेयर के हिसाब से सोयाबीन का मुआवजा देते हैं तो वह उनका नागरिक अभिनंदन करेंगे । और अगर ऐसा नहीं होता है तो आने वाले उप चुनाव में जनता शिवराज सरकार को चलता कर देगी ।