Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Sep-2020

आज सावर्जिनक जल कुण्ड मैं नहाने वाले लोगों पर प्रशासन ने जमकर चालानी कार्रवाई की है बता देवे की भारी संख्या में लोग छोटा महादेव हाथी कुंड ओर विभिन्न जलाशयों कुंडों में ना रहे थे जहां पर कि प्रशासन ने नहाना प्रतिबंधित कर रखा है एसडीएम अमन वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा सुबह से ही स्थान का निरीक्षण किया जा रहा है इस दौरान हमने नहाने वालों के ऊपर कारवाई किए उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा ₹16000 के लगभग चालान से राशि वसूली की गई है और 16 के लगभग बनाए गए है और उन्होंने लोगों से भी अपील की है कोरोना सक्रमण तेजी से फेल रहा है कोई भी सार्वजनिक जलकुंड में ना नहे है ओर नहाते पाए गए तो चलनी करवाई ओर अस्थाई जेल में डाला दिया जावेगा इसी दौरान उन्होंने तथा ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोग से अपील की है की मन्दिर में जाए तो सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही दर्शन करे ऐसी अपील अमन वैष्णव के द्वारा की गई है