लॉकडाउन में गरीबों के भरण-पोषण के लिए सरकार की ओर से कई वादे किए गए, कई स्कीमें निकाली गईं. जिनमें से एक गरीबों को मुफ्त में अनाज देना भी था. लेकिन मध्य प्रदेश में बांटे गए चावलों की गुणवत्ता जांच में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें पाया कि गरीबों में बांटा गया चावल ना केवल घटिया है, बल्कि इंसानों के खाने लायक ही नहीं है.दरअसल, बालाघाट और मंडला के आदिवासी बाहुल्य जिलों में गोदामों में भरा घटिया चावल बांटने का मामला सामने आया है. इस मामले में केंद्र सरकार से शिकायत की गई, गुणवत्ता जांची में खुलासा हुआ की ये चावल जानवरों को खिलाने लायक है गौरतलब है कि 21 अगस्त को केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से 30 जुलाई से 2 अगस्त तक बालाघाट और मंडला में 32 सैंपल एकत्र करने को कहा था. जिसमें 31 डिपो और एक राशन की दुकान से चावलों के सैंपल लिए गए. CGAL लैब में परीक्षण के बाद पाया गया कि सारे नमूने ना सिर्फ मानकों से खराब हैं, बल्कि वो फीड-1 की श्रेणी में हैं जो बकरी, घोड़े, भेड़ और मुर्गे जैसे पशुधन को खिलाने लायक हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का 3 सितंबर को जबलपुर में होने वाला दौरा निरस्त हो गया है. बीते 3 दिनों से जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियों में जुटा था, लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के बाद CM की आगवानी से जुड़ी तैयारियों पर विराम लगा दिया गया है. हालांकि कार्यक्रमों को नहीं टाला गया है, पहले से तय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश भाजपा की बहुप्रतीक्षित नई टीम बनना शुरू हो गई है। दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से चर्चा के बाद 5 प्रदेश महामंत्रियों की मंगलवार देर रात घोषणा की गई। इसमें भोपाल से भगवानदास सबनानी, इंदौर (मालवा) से कविता पाटीदार, रीवा (विंध्य) से विधायक सरदेंदू तिवारी, बुंदेलखंड से विधायक हरिशंकर खटीक और शिवपुरी से पूर्व विधायक रणवीर सिंह रावत को जगह मिली है। कविता प्रदेश की पहली महिला महामंत्री है। तेजाजी नगर क्षेत्र में मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी।रमेश साहू उमरीखेड़ा में ऊं सांई राम ढाबा एवं रेस्टोरेंट चलाते थे। वे यहीं पर परिवार के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि साहू पूर्व शिव सेना नेता थे। परिजन हत्या के पीछे लूट की बात कह रहे हैं। हत्या की जानकारी लगते ही सीएसपी, एएसपी सहित आला अधिकारी सुबह मौके पर पहुंचे और जांच की। पुलिस रंजिश और लूट की शंका के आधार पर जांच कर रही है। मध्य प्रदेश में काेराेना संक्रमण बेकाबू हाेने लगा है। मंगलवार काे प्रदेश में 1525 और भाेपाल में 199 नए काेराेना संक्रमित मिले। इनमें प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव और अशोकनगर के पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी शामिल हैं। वे चिरायु में भर्ती हैं। कोराेना संक्रमण की शुरुआत से लेकर अब तक यह पहला माैका है जब लगातार तीसरे दिन प्रदेश में 24 घंटे के भीतर काेराेना के 1500 से ज्यादा मरीज मिले हैं। प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 65490 और भोपाल में 11513 पहुंच गया है। मंगलवार काे प्रदेश में काेराेना के 32 मरीजाें की माैत हाे गई। यह एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी खत्म होने के कगार पर है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कांग्रेस वो पार्टी है जो वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास करती है. सर्वधर्म समभाव की भावना से चलने वाली कांग्रेस को खत्म करने के प्रयास आजादी के पहले से शुरू हुए थे. लेकिन कांग्रेस को न तो अंग्रेज खत्म कर पाए और न ही जनता पार्टी खत्म कर पाई. उन्होंने कहा कि भाजपा भी कांग्रेस को नहीं खत्म कर पाई और वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार भी खत्म नहीं कर सकेगी. प्रदेश में उप चुनाव से पहले एक बार फिर अंडा पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. राज्य की बीजेपी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा कि आंगनबाड़ियों में जो बच्चे पसंद करेंगे उन्हें अंडा जरूर खिलाएंगे. तो वहीं कांग्रेस ने इमरती के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि क्या बीजेपी इमरती देवी को अंडा बांटने की इजाजत देगी. क्योंकि जब कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने वाली इमरती देवी कमलनाथ सरकार में भी मंत्री थीं और उन्होंने तब भी आंगनबाड़ियों में बच्चों को अंडा खिलाने की पैरवी की थी, जिसका बीजेपी ने खुलकर विरोध किया था. श्राद्ध पक्ष या पितृ पक्ष की शुरुआत आज से हो गई है। पहले दिन बुधवार को विदिशा में बेतवा के घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पितरों का तर्पण करने पहुंचे। विद्वान आचार्यो ने पूरे विधान के साथ तर्पण कराया। पितरों का तर्पण करने के लिए सुबह करीब 5 बजे से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। सात बजे तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पितृपक्ष का समापन 17 सितंबर को सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर होगा। 19 साल बाद ऐसा संयोग बना है कि दो अश्विन अधिकमास होने से श्राद्ध के एक महीने बाद शारदीय नवरात्र शुरू होंगे। वैसे हर साल श्राद्ध पक्ष खत्म होते ही नवरात्र शुरू हो जाता था। अगस्त महीने में हुई झमाझम बारिश से मध्य प्रदेश में बरसात का कोटा पूरा हो गया है. प्रदेश भर में 12 फ़ीसदी सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. प्रदेश के 18 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है, जिसमें 16 वेस्ट एमपी और दो ईस्ट एमपी के जिले हैं. दो दिनों से राजधानी भोपाल समेत ज्यादातर इलाकों में बारिश थम गई है. बारिश थमने से आसमान साफ हो गया है और धूप भी निकल रही है, जिससे अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है. इससे गर्मी भी बढ़ी है. . रेल यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है. यात्री अब और कम समय में भोपाल से दिल्ली तक का सफर तय कर लेंगे. अक्टूबर से तीसरी रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. इससे भोपाल से दिल्ली के बीच सफर का समय 45 मिनट तक कम हो जाएगा. अक्टूबर से व्यवस्था में बदलाव करते हुए रेलवे में नए स्पीड प्रोटोकॉल लागू होगा. इसके लिए कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने रफ्तार बढ़ाने की मंजूरी जुलाई में ही दे दी थी. लेकिन कोरोना संकट काल के दौरान इस व्यवस्था पर काम शुरू नहीं हो सका.