Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Sep-2020

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मेरे संज्ञान में लाया गया कि चिरायु हॉस्पिटल, जो कोविड की महामारी के लिए चिन्हित किया गया है, वहाँ आम लोगों के साथ ज्यादती की जा रही है । उपचार में गंभीर लापरवाही भी बरती जा रही है । नाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बताना चाहिए कि क्यों सरकारी कोविड हॉस्पिटल और केयर सेंटर खाली रहे और चिरायु जैसे हॉस्पिटल में कोविड के मरीजों को भर्ती किया जाता रहा, जहाँ मनमाने तरीके से उपचार के नाम पर नागरिकों की गाड़ी कमाई और सरकारी खजाने पर डाका डाला गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ख़ुद वहाँ भर्ती रहे हैं । उन्हें ये बात स्पष्ट करनी चाहिए कि क्या चिरायु हॉस्पिटल में वीवीआईपी और सामान्य नागरिकों के इलाज में विभेद किया जाता है ? मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनंत चतुर्दशी के अवसर पर निवास पर निर्मित कुंड में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया। चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान एवं दोनों पुत्र कर्तिकेय सिंह चौहान और कुणाल सिंह चौहान तथा उनके निजी स्टाफ के सदस्य निवास से मुख्यमंत्री आवास परिसर में बने कुण्ड तक चल समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से अनंत चतुर्दशी के अवसर पर अपने-अपने निवास पर ही गणेश विसर्जन कार्यक्रम संपन्न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अपनायी जाने वाली सावधानियों का निरंतर अनुसरण अभी आवश्यक है। इस अवसर पर चौहान ने सभी प्रदेशवासियों की मंगल की कामना की। श्गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ्य का उदघोष करते हुए निकले चल समारोह में मुख्यमंत्री उनके परिवार के सदस्य और निजी स्टाफ के सदस्यगण भजन, गणपति वंदना गाते और भगवान श्रीगणेश का जयकारा लगाते हुए सम्मिलित हुए। कोरोना संकट और सख्त लोग डाउन के चलते पहली तिमाही की जीडीपी के आंकड़े चिंताजनक है । भारत की जीडीपी विकास दर - 23.9ः रही है । इसे लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कटाक्ष किया तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच हर हमेशा सिर्फ राजनीति करने की रही है । जबकि देश ही नहीं पूरी दुनिया में कोरोना के चलते जीडीपी में गिरावट आई है । गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर पलटवार किया है । उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि , देश में ना तो गांधी की नीति पर खतरा है , ना ही संविधान पर खतरा है । खतरे में तो कांग्रेस है । उन्हें कांग्रेस पर ध्यान देना चाहिए । चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है । उन्होंने पत्र के माध्यम से केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर से फिल्मों और सीरियल की शूटिंग के पहले कोरोना की तरह डोप टेस्ट अनिवार्य रूप से कराने की मांग की है । मंत्री सारंग का मानना है कि अगर शूटिंग के पहले डोप टेस्ट अनिवार्य होगा । तो इससे फिल्मी जगत के साथ उनका अनुसरण करने वाले तबके के लोगों को भी नशे की दुनिया से बचाया जा सकता है । राजधानी के छोटे तालाब पर बन रहे आर्च ब्रिज के एप्रोच रोड को लेकर विवाद की स्थिति बनती जा रही है । क्षेत्र की पूर्व पार्षद शबिस्ता जकी किलोल पार्क पर बन रहे एप्रोच रोड के निर्माण कार्य को रोकने के लिए धरने पर बैठ गई । उनका आरोप है कि जिस जगह पर आर्च ब्रिज का एप्रोच रोड बनाया जा रहा है वह जमीन वक्फ बोर्ड की है और उस जगह पर कब्रिस्तान है । लिहाजा वह उस जगह पर किसी भी कीमत पर ब्रिज का एप्रोच रोड नहीं बनने देंगे । कोरोना काल में मनमानी फीस वसूली पर हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों का बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने मंगलवार को अंतरिम आदेश में कहा है कि निजी स्कूल कोरोना काल के दौरान सिर्फ ट्यूशन फीस ही वसूल सकते हैं। इसके अलावा अन्य किसी चार्जेस नहीं वसूल सकते हैं। अगली सुनवाई अब 10 सितंबर को होगी। हाईकोर्ट ने मंगलवार को अंतरिम आदेश दिए हैं। जिसमें स्पष्ट कहा है कि कोरोनाकाल में सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे। महाकालेश्वर मंदिर में शिवलिंग के नुकसान के मामले को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया। इसमें पंचामृत पूजन पर रोक के साथ ज्योतिर्लिंग को घिसने और रगडने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को आदेश किया है कि मंदिर समिति क्षरण रोकने के उपायों को तत्काल लागू करें। कोर्ट ने कहा कि एक्सपर्ट कमेटी के सुझावों को अमल में लाएं। मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन को लेकर कवायद शुरू हो गया है। कांग्रेस में प्रत्याशियों की पहली सूची करीब-करीब पक्की हो गई है। इसमें 15 सीटों पर सिंगल नाम, 5 सीटों पर 2 नाम और 7 सीटों पर 3 नाम आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ प्रत्याशियों के नामों की सूची एआईसीसी को भेजेंगे, जहां से प्रत्याशियों का औपचारिक ऐलान किया जाएगा। इधर, प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली में उपचुनावों को लेकर केंद्रीय नेताओं के साथ मंथन किया। मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के भोपाल और इंदौर स्थित 3 ठिकानों पर छापेमारी की। लोकायुक्त पुलिस की एक टीम भोपाल और एक टीम इंदौर के ठिकानों पर पहुंची। सूत्रों के अनुसार, छापे में खनिज अधिकारी के पास 4 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है। सर्चिंग में टीम को जमीन से जुड़े कई दस्तावेज, भोपाल में बंगला, 13 लाख की ज्वैलरी, एक किलो चांदी, 9 लाख रुपए नकद, दो कार और चार दोपहिया वाहन मिले। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा देशभर में मंगलवार से शुरू हो गई। ये परीक्षा छह सितंबर तक होगी। इसके लिए देशभर में 660 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। मध्य प्रदेश के 11 जिलों में परीक्षा आयोजित की गई। लेकिन सरकार के दावों और इंतजाम की पोल खुल गई। परीक्षार्थियों को 100-100 किमी से अपने वाहन से परीक्षा देने आना पड़ा। जबकि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि हर परीक्षार्थी को सरकार निरूशुल्क परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएगी। भोपाल और इंदौर में 4-4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन परीक्षार्थी 100-100 किमी दूर से अपनी कार या बाइक से परीक्षा देने पहुंचे। कुछ अभिभावकों ने बताया कि सरकार ने परीक्षा केंद्र तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने की घोषणा की थी, लेकिन बस आना तो दूर रजिस्ट्रेशन तक नहीं हो पाया। भोपाल में 4 सेंटर बनाए गए हैं। हर केंद्र में करीब 240 बच्चे एग्जाम दे सकते हैं। राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट के रन-वे पर री-कार्पेटिंग के दो साल बाद घर्षण परीक्षण किया गया, इसे दौरान कोई कमी नहीं मिली। यानि यहां पर बड़े विमानों की सुरक्षित लैंडिंग में भी कोई बाधा नहीं है। इस परीक्षण के बाद भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट को देश के सबसे सुरक्षित हवाई अड्डों की सूची में शामिल कर लिया गया।भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण विमानों की सुरक्षित लैंडिंग कराने के उद्देश्य से समय-समय पर हवाई अड्डों के रन-वे का घर्षण परीक्षण कराता है। एक विशेष वाहन की मदद से यह देखा जाता है कि रन-वे लैंडिंग के समय तेज गति से आ रहे विमानों का भार सहन करने में सक्षम है या नहीं। भोपाल में जीपीएस युक्त वाहन की मदद से घर्षण परीक्षण किया गया। बुंदेलखंड क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने वाली बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा परियोजना को लेकर बुधवार २ सितंबर को बड़ी बैठक होने जा रही है। बैठक में केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के सचिव, मप्र के जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा, उप्र के प्रमुख सचिव शामिल होंगे। बैठक वर्चुअल होगी। जिसमें परियोजना को शुरू करने पर चर्चा होगी। दोनों राज्यों के अधिकारी अपना-अपना पक्ष रखेंगे। केंद्रीय सचिव वर्चअल बैठक का एजेंडा भारत सरकार के समक्ष रखेंगे। इस बैठक में कोशिश होगी कि केन-बेतवा परियोजना को लेकर उप्र और मप्र की आपत्तियों का निराकरण किया जा सके। मप्र के बुंदेलखंड में केन एवं बेतवा नदी पर प्रस्तावित लिंक परियोजना केंद्री, उप्र और मप्र सरकार की संयुक्त परियोजना है। इसमें केंद सरकार 60 फीसदी और दोनों राज्य 20-20 फीसदी परियोजना खर्च देंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा के 21 सितंबर से शुरू होने जा रहे सत्र में अधिकारियों के तबादलों पर सियासी संग्राम मचना तय है। एक तरफ जहां भाजपा ने कांग्रेस सरकार के दौरान हुए तबादलों को लेकर सवाल खड़ा किया है तो वहीं, इसके काउंटर में कांग्रेस ने भी ध्यानाकर्षण के जरिए भाजपा सरकार के दौरान हुए तबादलों पर जानकारी मांगी है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि सत्र के दौरान तबादलों पर सियासी संग्राम मचना लगभग तय है। दरअसल, कांग्रेस सरकार के दौरान हुए तबादलों को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में अब पूर्व मंत्री और कांग्रेस के सीनियर विधायक पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चौथी बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने के दिन से लेकर अब तक हुए अधिकारियों के तबादलों की जानकारी ध्यानाकर्षण के जरिए मांगी है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी1 सितंबर से उपभोक्ताओं के बिलों की जांच करने उनके घर जाएंगे। उपभोक्ता की खपत क्यों बढ़ी और क्या कारण है, वह भी समझाएंगे। अगर गलत बिल जारी हुआ है तो मौके पर ही सुधार करेंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि गलत बिलिंग की सरकार के पास शिकायतें पहुंच रही थीं। लॉकडाउन के बाद से उपभोक्ताओं के पास ज्यादा राशि के बिल पहुंच रहे थे। बिजली बिलों को लेकर कांग्रेस भी हमलावर है। उपभोक्ताओं ने भी बढ़े हुए बिजली बिलों की शिकायतें की हैं। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) भोपाल में लो-फ्लोर बसों के यात्रियों के लिए बंपर ऑफर लेकर आया है। अब सिर्फ ढाई रुपए में ही यात्री बसों में यात्रा कर सकेंगे। इसका लाभ उसे एक दिन में चार ट्रप के लिए मिलेगा। इस योजना के साथ बीसीएलएल लो फ्लोर बसों का संचालन भी 3 सितंबर से शुरू कर रहा है। शिवपुरी जिले के बैराड़ में पुलिस ने गहने चोरी करने वाली गैंग की दो महिला चोरों को पकड़ा है। जिले के बैराड़ में इन महिला चोरों ने एक सराफा दुकान से शातिराना अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। सीसीटीवी में कैद हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने खोजबीन की तो महिला चोरों को ग्वालियर से पकड़ा गया है। मध्यप्रदेश में बारिश थम गई है लेकिन तबाही का मंजर नहीं थमा है। भारी बारिश के कारण डैम भर चुके हैं तो नादियां रौदर्् रूप में हैं। होशंगाबाद में नर्मदा नदी का जलस्तर कम हुआ है, लेकिन इसी बीच बेतवा और पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया है। विदिशा में वेतवा नदी और श्योपुर में पार्वती खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।