राज्य
सीएम ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सोमवार को को देर रात तक सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम नीलकंठ, अतरालिया, मंडी, सीलकंठ टिगाली, सातदेव के ग्रामों में पहुंचे. सीएम शिवराज ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया, सबसे पहले सीएम ने मोटर बोट के द्वारा नीलकंठ के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों को आश्वत किया कि अतिवर्षा से हुए नुकसान का आकलन कर उन्हें जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।