Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
31-Aug-2020

1 पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक व्यक्त किया है। शिवराज ने एकाधिक ट्वीट के जरिए अपनी श्रद्धांजलि दी है। पूर्व सीएम कमल नाथ ने भी अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम ने ट्वीट किया है कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति मा. श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के समाचार को सुनकर अत्यंत दुरूख हुआ। आज मां भारती ने अपने एक गुणी और राष्ट्र के लिए समर्पित पुत्र को खो दिया। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दुरूख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। 2 जेईई और नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा की है । कोरोना संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र तक निशुल्क परिवहन सुविधा देने का ऐलान किया है साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि जो भी परीक्षार्थी संबंधित परीक्षा देने जाएंगे । उन्हें परीक्षा केंद्र तक ले जाने के साथ वापस छोड़ने तक के लिए निशुल्क परिवहन सुविधा रहेगी । इसके लिए परीक्षार्थियों को अपने क्षेत्र के जिला मुख्यालय और विकासखंड पर यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी । 3 मध्य प्रदेश के कई जिले बाढ़ से जूझ रहे हैं. एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ क्षेत्र का हेलीकाप्टर से दौरा किया था. आज शिवराज ने हेलीकाप्टर की बजाय नाव से इलाकों का दौरा किया. वह एनडीआरएफ की टीम के साथ होशंगाबाद इलाके में पहुंचे इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. और राहत सामग्री भी वितरित की. सीएम ने लोगों से कहा कि परेशानी के बीच उनकी हर संभव मदद की जाएगी. 4 भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। भाजपा नेता प्रभात झा ने ट्वीट करके अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के कार्य से पिछले सात-आठ दिनों से ग्वालियर में था और अस्वस्थता महसूस कर रहा था। इसीलिए डॉक्टरों की सलाह पर मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस दौरान जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं। वह अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें। वहीं , तेंदूखेड़ा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा, उनके पीए और स्टॉफ के दो सदस्यों भी पॉजिटिव निकल गए हैं। 5 रविवार रात कोरोना विस्फोट में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के छोटे बेटे कल्पेश विजयवर्गीय सहित भाजपा के दो वरिष्ठ नेता भी संक्रमित हो गए हैं। भाजपा नेता और नगर पदाधिकारी नानूराम कुमावत और मुकेश राजावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों ही वरिष्ठ नेता भाजपा नगर अध्यक्षक की दौड़ में थे। 6 भीषण बाढ़ के चलते एक बार फिर मध्य प्रदेश के किसानों की कमर टूट गई है । बाढ़ ने किसानों की फसल को पूरी तरह से तबाह कर दिया है । इसे लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक कुणाल चौधरी ने शिवराज सरकार से 40 हजार रुपए हेक्टेयर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है । साथ ही विधायक चौधरी ने शिवराज सरकार पर किसानों की समस्याओं को लेकर जमकर हमला बोला । 7 गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है । उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा - कि जो नीति , फूट डालो और राज करो कि , अंग्रेजों की थी । वही नीति देश में कांग्रेस की है । और कांग्रेस शुरू से ही जाति के आधार पर राजनीति करती आई है जबकि भाजपा सबका साथ सबका विकास को लेकर राजनीति करती है । कांग्रेस ने हर हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है । 8 मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस मैदान में उतर आए हैं। कांग्रेस के पूर्व मंत्री नदी संरक्षण और अवैध उत्खनन को लेकर ग्वालियर चंबल इलाके में यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है। वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा ने रामजानकी मंदिर के पास रामशिला का पूजन किया और हरी झंडी दिखाकर मुरैना जिले की विधानसभाओं में रवाना किया । 9 पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पीसी शर्मा ने सरकार पर बाढ़ के दौरान हुई मौतों के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है । उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । और सरकार कहती है कि पूरे प्रदेश में बाढ़ से कोई भी जनहानि नहीं हुई है । जबकि प्रदेश में कई जगहों पर बाढ़ के चलते जनहानि हुई है । लेकिन सरकार द्वारा आंकड़े छिपाए जा रहे हैं । 10 पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भोपाल के कोलार क्षेत्र में भारी बारिश व कलियासोत नदी में आई बाढ़ से प्रभावित नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान वे कोलार के सेक्टर ए स्थित ऑर्चिड पैलेस कॉलोनी की दिवाल गिरने से मौत का शिकार हुए चेनु मास्टर के परिजनों से मिलने पहुंचे व परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कमजोर दीवार के गिरने से एक मासूम इंसान की अचानक मृत्यु हुई जिसकी पूरी जिम्मेदारी बिल्डर की है लेकिन स्थानीय प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यावाही नही की है। 11 शिवराज सरकार में सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा सोमवार को इंदौर आए। रेसीडेंसी कोठी में उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद स्थानीय उद्योगपतियों और उद्योग संघ के पदाधिकारियों से औद्योगिक नीति के क्रियान्वयन के संबंध में बात की। मंत्री ने कहा कि मप्र में उद्योग लगने के साथ ही प्रोडक्शन भी बढ़ा है। अभी सबसे ज्यादा मौके आत्म निर्भर भारत में मिले हैं। चाइना के प्रति पहली बार कंज्यूमर की ओर से भी यह बात आई कि चाइना के मुकाबले दो-चार फीसदी ज्यादा पैसा भी देकर वे भारत का प्रोडक्ट खरीदेंगे। 12 राजधानी भोपाल में हमीदिया अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉक्टर दीपक मरावी हनी ट्रैप मामले में फंस गए हैं। उन पर एक लड़की ने क्लीनिक बुलाकर छेड़छाड़ करने की शिकायत की। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले रविवार शाम डॉ. मरावी ने भी पुलिस से 50 लाख रुपए को लेकर ब्लैकमेलिंग करने की शिकायत की थी। मामले में क्राइम ब्रांच ने 2 लड़कियों समेत 5 लोगों को आरोपी बनाकर केस दर्ज किया था। 13 भोपाल में कोरोना का कहर जारी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम कोरोना से जंग हार गए। उनका सोमवार को सुबह 5 बजे निधन हो गया। वह चिरायु अस्पताल में भर्ती थे। बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले ही मोहम्मद सलीम की पत्नी मेहजबी का भी कोरोना से निधन हो गया था। सलीम पत्नी के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंच सके थे, क्योंकि वह कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती थे। 14 मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) से जुड़े सरकारी व निजी स्कूलों में 12 अगस्त के बाद होने वाले एडमिशन को भी नियमित माना जाएगा। बोर्ड ने एडमिशन की अंतिम तारीख 30 सितंबर तक कर दी है। हालांकि इसके बाद आवेदन करने वाले छात्रों को प्राइवेट परीक्षा देना होगा। 9वीं से लेकर 12वीं तक कक्षा में अब छात्र ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। 15 कोरोनाकाल में प्रतिबंध के बावजूद खजराना के बड़ला इलाके में ताजिए निकालने के मामले में पुलिस 7 प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। मामले में सोमवार को पूर्व पार्षद उस्मान पटेल, अंसार पटेल, स्माइल पटेल, मोहम्मद अली अहमद सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। कलेक्टर ने एसडीएम को नोटिस जारी किया और डीआईजी से हरकत करने वालों पर रासुका की कार्रवाई के लिए कहा है। 16 मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा निर्वाचन को हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में याचिका दायर कर चुनौती दी है। उनका आरोप है कि सिंधिया ने राज्यसभा चुनाव के नामांकन में आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई है, इसलिए उनका निर्वाचन निरस्त किया जाए। 17 हनीट्रैप मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल यानी एसआइटी के मुखिया अब विपिन कुमार माहेश्वरी होंगे। कोर्ट से सहमति मिलने के बाद सरकार ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। एसआइटी के मौजूदा मुखिया स्पेशल डीजी राजेन्द्र कुमार सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए हैं। इसे लेकर इंदौर हाइकोर्ट में सुनवाई थी। 18 मध्यप्रदेश में आज 1532 नए संक्रमित मरीजों की पहचान स्वास्थ्य विभाग ने की है। नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63965 हो गई है। दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि आज 1190 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 19 मालवा की बारिश से श्योपुर जिले की चंबल और पार्वती नदियों में बाढ़ आ गई है। पार्वती नदी खतरे के निशान से 10 फीट ऊपर चला गया है। चंबल नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है। सोमवार को कलेक्टर, एसपी व एसडीएम नदियों किनारे बसे गांव, पुल व मुख्य रास्तों का दौरा करने पहुंचे। जिले में पिछले साल की तुलना में 65 फीसद ही बारिश हुई है।