राजधानी भोपाल में हनी ट्रेप का नया मामला सामने आया है । बडी बात यह है कि यह कांड खुद एक टीवी चैनल के मालिक ने अपनी टीम के साथ मिलकर किया है । पूरा मामला भोपाल से संचालित होने वाले लाइव इंडिया चैनल से जुडा है । जहां काम करने वाली एंकर से मिलकर चैनल मालिक बनालाल ने हमीदिया कालेज के डाक्टर दीपक मरावी को ब्लैक मेल किया । और डॉक्टर से मामला सेटलमेंट करने के नाम पर 50 लाख की डिमांड की । जिसमें 5 लाख रूपये में सेटलमेंट करने का सौदा तय हुआ । लेकिन डॉक्टर दीपक मरावी ने इस पूरे कांड की जानकारी क्राइम ब्रांच को दी । जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने लाइव इंडिया के चैनल मालिक बनालाल और उसके साथी अवधेश को गिरफतार कर लिया है । और बाकी के तीन आरोपी फरार हैं । वहीं पीडित एंकर की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने डाक्टर मरावी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कर उन्हें अपनी गिरफत में ले लिया है ।