राज्य
मध्य प्रदेश के कई जिले बाढ़ से जूझ रहे हैं. एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ क्षेत्र का हेलीकाप्टर से दौरा किया था. आज शिवराज ने हेलीकाप्टर की बजाय नाव से इलाकों का दौरा किया. वह एनडीआरएफ की टीम के साथ होशंगाबाद इलाके में पहुंचे इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. और राहत सामग्री भी वितरित की. सीएम ने लोगों से कहा कि परेशानी के बीच उनकी हर संभव मदद की जाएगी.