राज्य
जेईई और नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए सीएम शिवराज ने बड़ी घोषणा की है । कोरोना संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र तक निशुल्क परिवहन सुविधा देने का ऐलान किया है साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि जो भी परीक्षार्थी संबंधित परीक्षा देने जाएंगे । उन्हें परीक्षा केंद्र तक ले जाने के साथ वापस छोड़ने तक के लिए निशुल्क परिवहन सुविधा रहेगी । इसके लिए परीक्षार्थियों को अपने क्षेत्र के जिला मुख्यालय और विकासखंड पर यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी ।