प्रदेश में कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी नेता बने ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने को ग्वालियर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने हाईकोर्ट में सिंधिया के खिलाफ याचिका दायर की, जिसमें सिंधिया पर शपथपत्र में आपराधिक जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए उनका निर्वाचन रद्द करने की मांग की गई है. इस मामले में अब सिंधिया की परेशानी बढ़ गई है. मामले को लेकर सिंधिया को जवाब देना होगा. हाईकोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी जवाब मांगा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम का कोरोना से निधन हो गया। पूर्व सीएम कमल नाथ ने उनके निधन पर ट्वीट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि मेरे वर्षों के साथी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मो. सलीम के दुखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। उनका निधन मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है। प्रदेश में उपचुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस मैदान में उतर आए हैं। कांग्रेस के पूर्व मंत्री नदी संरक्षण और अवैध उत्खनन को लेकर ग्वालियर चंबल इलाके में यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है। वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा ने रामजानकी मंदिर के पास रामशिला का पूजन किया और हरी झंडी दिखाकर मुरैना जिले की विधानसभाओं में रवाना किया । केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा राम मंदिर देश के करोड़ों करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है, यह पादुका सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेगी, इसके बाद अयोध्या रवाना की जाएगी। ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम का देशभर में हो रहे विरोध के बीच मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार ने परीक्षा केन्द्र तक परीक्षार्थियों को जाने व वापस आने के लिए निशुल्क परिवहन व्यवस्था की है. इस सुविधा के लिए छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा या फिर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर संपर्क करना होगा. जेईई के एग्जाम 1 सितंबर से 6 सितंबर तक होने हैं. इस दौरान सरकार परीक्षार्थियों को यह विशेष सुविधा देगी. इसी तरह की सुविधा नीट के दौरान भी परीक्षार्थियों को दी जाएगी. सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए संविदा पर काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारी सोमवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर में आधी रोटी और थाली के साथ प्रदर्शन कर अपना विरोध जताएंगे. साथ ही संविदा को अभिशाप मानते हुए राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इच्छामृत्यु की अनुमति देने की अपील भी करेंगे. इसके लिए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पोस्टकार्ड पर अपने खून से लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है. कर्मचारियों का आरोप है कि रेगुलर कर्मचारी को पूरी थाली सजाकर दी जा रही है और उन्हें थाली में आधी रोटी दी जा रही है. इसलिए इन्हें प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ रहा है, ताकि सरकार मामले पर ध्यान दे. राजधानी भोपाल में हनी ट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बार हमीदिया अस्पताल के पूर्व अधीक्षक और चर्चित डॉक्टर दीपक एस मरावी इसमें फंस गए हैं। उन्होंने इसको लेकर रविवार रात में क्राइम ब्रांच में 50 लाख रुपए की ब्लैकमेलिंग करने की शिकायत की थी। क्राइम ब्रांच ने पहले मरावी की शिकायत पर 2 लड़कियों समेत 5 लोगों को आरोपी बनाकर केस दर्ज किया। इसके बाद अब मरावी पर भी केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि मरावी ने एक लड़की को क्लीनिक बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की। चार दिन तक प्रदेश में झमाझम बरसात देने के बाद गहरा कम दबाव का क्षेत्र अब कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर पूर्वी राजस्थान की तरफ खिसक गया है। इससे प्रदेश में बरसात की गतिविधियों में कमी आ गई है। उधर मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र रविवार को पश्चिमी मध्य प्रदेश और उससे लगे पूर्वी राजस्थान पर पहुंच गया है। इस सिस्टम से पूर्वी राजस्थान से लगे प्रदेश के कुछ स्थानों पर बरसात हो सकती है। अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रतलाम, नीमच, मंदसौर, धार में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इस सिस्टम से अब राजस्थान और गुजरात में बरसात होगी। प्रदेश के कई जिलों में आई भीषण बाढ़ से करोड़ों का नुकसान हुआ है। सिवनी जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की भीमगढ़-सुनवारा सड़क में वैनगंगा नदी पर बना पुल बाढ़ के पानी में बह गया है। यह पुल एक महीने पहले ही बनकर तैयार हुआ था। करीब डेढ़ सौ मीटर लंबा ब्रिज शुक्रवार व शनिवार को हुई जोरदार बारिश व भीमगढ़ डैम से पानी छोड़े जाने के बाद बह गया। इस पुल का अभी लोकार्पण होना बाकि था। राजधानी भोपाल में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते मोतीमहल का एक हिस्सा ढह गया. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन यहां के पार्किंग में खड़ी नगर निगम कर्मचारियों की 8 कारे छतिग्रस्त हो गई हैं. वहीं, हादसे के बाद पड़ताल में कई ऐसी चीजें सामने आई हैं, जिससे जिम्मेदार अधिकारियों पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. बताया जाता है कि नगर निगम के अधिकारियों की मदद से यहां पर अवैध कार पार्किंग संचालित की जा रही थी. ऐसे में कार छतिग्रस्त होने पर कार मालिकों की परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि अवैध पार्किंग खड़े वाहनों के छतिग्रस्त होने पर निगम की तरफ से हर्जाना नहीं दिया जाएगा. प्रदेश में उपचुनाव का राजनीतिक माहौल बनना शुरू हो गया है और जनता दल बदलने वाले नेताओं से सवाल पूछ रही है. ऐसे ही एक मामले में कांग्रेस से भाजपा में जाकर एक निगम में कैबिनेट स्तर का पद पाने वाले बुंदेलखंड क्षेत्र के पूर्व विधायक से क्षेत्र के दौरे के समय एक मतदाता ने कहा कि आपको 35 करोड़ रुपया दल बदलने का मिला है. आप हमारे वोट से चुनाव जीते थे इसलिए हमारे हिस्से का 7000 रुपया दीजिए. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि 31 अगस्त को प्रदेश के सभी किसानों को फसल बीमा योजना से जोड़ लिया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर्ज माफी का धोखा दिया जिससे बड़ी संख्या में किसान डिफाल्टर हो गए. दैनिक भास्कर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा 1 सितंबर को दिल्ली जाकर अपनी नई टीम के बारे में आलाकमान से चर्चा कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि भाजपा की प्रदेश टीम में ज्योतिरादित्य समर्थकों को एडजस्ट करने और असंतुष्ट नेताओं को जिम्मेदारी देने की चुनौती है. पत्रिका मुरैना में चयनित महिला शिक्षकों ने विधानसभा उप चुनाव हेतु बैठक करने आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के वाहनों को रोक लिया. उनका कहना था कि चयन होने के बावजूद उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. पत्रिका राशन वितरण के लिए 37 लाख नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची दिए जाने से संबंधित सूची में मंत्रियों का नाम सांसदों से नीचे होने के कारण मंत्रियों ने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताते हुए मुख्यमंत्री के सामने नाराजगी जाहिर की है. दैनिक कोरोनाकाल में प्रतिबंध के बाद खजराना के बड़ला इलाके में ताजिए निकालने का मामला गरमा गया है। इसे लेकर पूर्व महापौर और विधायक मालिनी गौड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। गौड ने लिखा है कि रविवार की घटना को संयोग नहीं, बल्कि भय फैलाने की साजिश थी। इंदौर में इस प्रकार की घटना होने पूरे शहर के लिए खतरनाक है। इससे यह बात पता चलती है कि यहां का इंटेलीजेंस पूरी तरह से फेल है। इस प्रकार की घटना के लिए पुलिस-प्रशासन के साथ ही अन्य जिम्मेदार लोग भी दोषी हैं। पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होने के साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में रविवार को भी 15 सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में 1558 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल आंकड़ा 62433 हो गया है. प्रदेश में एक्टिव केस 13592 हैं. वहीं 1054 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं.अब तक कुल 47467 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.