राज्य
बालाघाट। जिले में भरी बारिश से नदियां उफान पर है। वैनगंगा व इसकी सहायक नदियों में बाड़ की वह से कई ग्रामों में बाढ़ आ गई है। शनिवार को दोपहर में खैरलांजी के अंतर्गत ग्राम कुम्हली में मोवाड नाले में बाढ़ आ जाने से नाले के पास बने ढाबे की छत एवं झोपड़ी में फंसे ३ ग्रामीण फंस गये थे। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने लोगों को बचाने की कोशिश की लेेकिन बहाव तेज रेस्क्यू नहीं कर पाये। जिसके बाद जिला प्रशासन ने शासन के संपर्क साधकर वायुसेना की मदद ली और १५ घंटे बाद वायुसेना के चोपर आज सुबह 6 बजे रेसक्यू किया गया औल बालाघाट स्थित जिला अस्पताल में जांच के लिये भर्ती किया गया।