राज्य
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया। 12 जिलों में 411 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके है l कई इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी है। रायसेन में 50-60 गांव बाढ़ में फंसे हैं, यहां के लोगों का रेस्क्यू करने के लिए सेना को बुलाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी नागरिक धैर्य रखें और सावधानी बरतें। बहुत जल्द हालात सामान्य होंगे। मैं लगातार बाढ़ग्रस्त इलाकों की मॉनिटरिंग कर रहा हूँ। प्रशासन पूरी तत्परता और सजगता के साथ फँसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने में लगा है।