मध्यप्रदेश में पिछले 48 घंटो से आफत की बारिश जारी है जिसके चलते सूबे के कई शहरों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है..वही भारी बरसात के चलते होशंगाबाद रायसेन,विदिशा सहित सूबे के कोई जिलो की निचली बस्तियांजलमग्न हो गई हो गई है..मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आतिवर्ष्टि और बाढ़ के चलते राहत कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि 28 और 29 अगस्त को आतिवर्ष्टि ने बारिश के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है..नर्मदा और उसकी सहायक नदियों में भारी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिसके कारण कई गांव जलमग्न हो रहे है...साथ ही नर्मदा नदी के दोनों तरफ रायसेन ओर सीहोर में भी पानी ने भारी तबाही मचाई हुई है..आतिवर्ष्टि के चलते सरकार ने परसो से ही राहत कार्य शुरू कर दिया है..आज भी सभी अधिकारी और एसडीआरएफ की टीम लागातर काम कर रही है..सरकार ने 170 राहत शिविर बनाए है जिसमे नो हजार से ज्यादा लोगो को रखा गया है..आपदा टीम अभी तक प्रदेश के 454 गाँव से सात हजार से अधिक लोगो को रेस्क्यू कर चुकी है..बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने 3 सेना के हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है..ताकि बाढ़ में फंसे लोगों को एयर लिफ्ट किया जा सके..सीएम ने बताया कि आज सुबह 62 लोगो को एयर लिफ्ट किया गया है..साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश के चालीस गाँव से लगभग 12 सौ लोग बाढ़ में फसे हुए है जिनका जल्द ही रेस्क्यू किया जाएगा..मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में आतिवर्ष्टि की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दी गई है..