राज्य
आष्टा में लगातार हो रही बारिश से देर रात वार्ड नंबर 5 में किले के नज़दीक पप्पू कुरेशी का मकान धसने से घर मे सो रहे 4 लोग दब गए,जेसीबी मशीन और लोगों की मदद से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मकान में दबे हुए 3 लोगो मे दो पुरुष और एक बालक को निकाला, लेकिन इस दर्दनाक हादसे में एक 13 वर्षीय बालिका की मौत होगई,हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम रवि वर्मा ने दलबल सहित मोके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू करवाया,मकान में दबे 3 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है,उनकी हालत ठीक बताई गई है।