मध्यप्रदेश के बारिश से हालात मुश्किल हो रहे हैं। शनिवार को होशंगाबाद में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं। इसके चलते अब सेना को बुलाया गया है। एनडीआरएफ की दो यूनिट भी मदद के लिए पहुंच रही हैं। हेलिकाप्टर भी तैनात किए गए हैं। 47 साल बाद होशंगाबाद में नर्मदा नदी का इतना विकराल रूप देखने को मिला है। उधर छिंदवाड़ा भी बाढ़ की चपेट में है। रायसेन में लगातार बारिश से हालात खराब हो रहे हैं। 150 से अधिक लोगों को दूसरी जगह पहुंचाया गया है। राजधानी भोपाल की निचली बस्तियां लबालब हो गई है। जबलपुर, नरसिंहपुर सहित नर्मदा किनारे के क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है। प्रशासन अलर्ट पर है। कटनी में ४ बच्चों सहित प्रदेशभर में १० लोगों की मौत हुई है। दरअसल, लगातार हुई बारिश से प्रदेश में 251 में से 120 डैम में पानी क्षमता से 90 प्रतिशत से ज्यादा हो चुका है। ऐसे में ज्यादातर डैम को गेट खोलने से निचले क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। होशंगाबाद की बात करें तो यहां भारी बारिश से नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान 964 फीट से 5 फीट ऊपर यानी 968.90 पर पहुंच गया। तवा डैम के सभी 13 गेट को 30-30 फीट खोलकर 5 लाख 33 हजार 823 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है। 2 होशंगाबाद में बाढ़ के साथ ही सीहोर, रायसेन, सागर में तेज बारिश और मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना दौरा रद्द कर दिया। सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास पर आपात बैठक बुलाई। उन्होंने प्रदेश की प्रमुख नदियों के जलस्तर की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि स्थिति पर नजर बनाए रखें। जहां जैसी जरूरत हो, उस पर तुरंत कदम उठाएं। शिवराज ने कहा कि नर्मदा और उसकी सहयोगी नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ अलर्ट पर हैं। 3 छिंदवाड़ा जिले में पेंच नदी के टापू पर 24 घंटे से फंसे युवक को सेना ने हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू कर बचा लिया। प्रशासन ने पहले युवक को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए सेना से मदद मांगी गई। इसके बाद सेना हेलिकॉप्टर से सुबह 5 बजे युवक का रेस्क्यू करने पहुंची। इस दौरान पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद रही। हेलिकाप्टर से रेस्क्यू करने के बाद युवक को इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पर उतारा गया। 4 बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। हालात गंभीर हो गए हैं। नर्मदा क्षेत्र सहित कई नदी नाले खतरों के निशान से ऊपर बह रहे हैं। इसी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सीहोर, होशंगाबाद जिले और नर्मदा क्षेत्र के किनारे स्थित गांवों के बाढ़ और अतिवृष्टि ग्रस्त क्षेत्र का हवाई दौरा किया । 5 लाकडाउन में स्कूल नहीं खुलने के बाद भी स्कूल संचालकों दवारा मनमानी फीस वसूली जा रही है । जिससे परेशान होकर शुक्रवार को इंदौर में कुछ महिला अभिभावकों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के काफिले को रोककर इसकी शिकायत की थी । जिसे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लेते हुए शनिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये इंदौर जिले के अधिकारियों को पीडित महिलाओं को दफतर बुलाकर उनकी समस्या के समाधान करने के निर्देश दिये । 6 भोपाल में लगातार बारिश के कारण बैरागढ़ स्थित चिरायु हॉस्पिटल पानी-पानी हो गया है। अस्पताल परिसर से लेकर पार्किंग तक में पानी भर गया है। सरकार ने इसे कोविड हॉस्पिटल घोषित किया है। इसलिए मीडिया या अन्य किसी बाहरी व्यक्ति के जाने पर प्रतिबंध है। हॉस्पिटल के सूत्रों की मानें तो बारिश के पानी से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं। यहां मरीज से लेकर स्टाफ तक पानी भरने से परेशान है। जल्द ही पानी निकाले जाने की तैयारी की जा रही है। 7 उज्जैन के रहने वाले योगेश मालवीय को मलखंब मे प्रशिक्षण देने के लिए द्रोणाचार्य अवार्ड मिला है ।...बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने योगेश मालवीय को सम्मान मिलने पर दी बधाई दी और कहा इस सम्मान से प्रदेश का मान और सम्मान बढ़ा है । वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाअध्यक्ष अब्दुल सलीम भी शनिवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष और खजूराहो से सांसद वीडी शर्मा का शाल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया । 8 मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर भू-माफिया के खिलाफ जोर-शोर से शुरू की गयी मुहिम सुस्त पड़ गयी है। दो महीने में सिर्फ 150 भू माफिया पर छुट-पुट कार्रवाई ही की गई। ये हाल तब है जबकि प्रदेश में एक हजार थाने हैं। कांग्रेस का सीधा आरोप है कि माफिया को सरकार की शह मिली हुई है इसलिए पुलिस के हांथ बंधें हुए हैं। मप्र पुलिस ने भू माफिया के खिलाफ अभियान छेड़ा था। लेकिन इस अभियान की गति कछुआ चाल की तरह है। प्रदेश में 1000 थाने हैं। उसके बावजूद दो महीने में पुलिस ने सिर्फ 150 भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की। हाल ही में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में गृह विभाग के काम की समीक्षा की। उन्होंने अपराध अनुसंधान की समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया। 9 मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले भाजपा के मजबूत संगठन के मुकाबले में कांग्रेस ने अपने संगठन को मजबूती देने का प्लान तैयार किया है। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी समन्वयक मंडलम अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी और पन्ना प्रभारियों के बीच कार्य का बंटवारा करके उनकी जिम्मेदारियां तय कर दी हैं। कमलनाथ ने निर्देश जारी कर विधानसभा प्रभारियों को सह प्रभारी, समन्वयक और सहायक समन्वयक को विधानसभा क्षेत्र के बूथ आवंटित करने और वहां संगठन को मजबूती देने को कहा है। विधानसभा क्षेत्र के आईटी विभाग को बूथ स्तर तक सक्रिय बनाने और व्हाट्सएप ग्रुप बनाने जैसे कुछ जरूरी काम बताए गए हैं। मंडलम की मीटिंग लगातार करनी होगी और उसका फीडबैक भी पीसीसी को भेजना होगा। 10 नगर निगम भोपाल द्वारा बकाया करों एवं शुल्कों की राशि वसूलने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है वहीं करदाताओं को करों की अदायगी में सुविधा के दृष्टिगत निगम द्वारा 31 अगस्त 2020 तक सम्पत्तिकर जमा करने वालों को 06 प्रतिशत छूट भी दी जा रही है। नागरिकों की सुविधा के लिए निगम प्रशासन ने रविवार, 30 अगस्त 2020 को निगम के सभी वार्ड कार्यालय एवं जोन कार्यालय खोलने के आदेश जारी किए है जिसके तहत करदाता अपना कर सुगमता से जमा कर सकेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वनिधि के आवेदन भरने, पात्रता पर्ची एवं आधार सीडिंग का कार्य भी पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए है। 11 भारी बारिश के चलते पूरा प्रदेश पानी पानी हो गया है । जिसके चलते एमपी में अधिकतर नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही है । इधर होशंगाबाद में नर्मदा नदी में जलस्तर बढने से निचले इलाकों से लोगों को बाहर निकाला गया है । और सेना की मदद ली जा रही है । मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक एके शुक्ला ने ईएमएस टीवी से बात करते हुए बतया कि आने वाले चौबिस घंटों में भोपाल , इंदौर , उज्जैन , होशंगाबाद , ग्वालियर संभाग के जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है । 12 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 30 एवं 31 अगस्त को ग्वालियर, मुरैना एवं भिण्ड जिले के प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा 29 अगस्त को भोपाल एक्सप्रेस से चलकर देर रात ग्वालियर पहुंचेंगे, वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा इसी दिन ग्वालियर पहुंच रहे हैं। प्रवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष शर्मा एवं केंद्रीय मंत्रीतोमर विधानसभाओं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठकों को संबोधित करेंगे। 13 भोपाल के बड़े तालाब में खुदकुशी करने के इरादे से एक महिला राजाभोज ब्रिज से लटक गई। गोताखोरों ने जान जोखिम में डालकर उसे बचा लिया। वह परिवार में हुए विवाद के बाद यहां सुसाइड करने आ गई थी। हालांकि पुलिस ने महिला की पहचान उजागर नहीं की है। 14 पलासिया थाने में दर्ज प्यारे मियां के खिलाफ 3 केसों की जांच अब शुरू हो चुकी है। दो दिन तक मुख्यमंत्री दौरे के कारण यह जांच शुरू नहीं हो पाई थी। अफसरों का कहना है कि प्यारे मियां के खिलाफ केस दर्ज करवाने वाली नाबालिग लड़कियों से फिर से बयान लिए जाएंगे। अभी वे भोपाल में हैं, इसलिए परमिशन मांगी गई है। उनसे बात की जाएगी कि किस तरह से ज्यादती होती थी।