Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
29-Aug-2020

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 21 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान 2.296 अरब डॉलर बढ़कर 537.548 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले विदेशी मुद्रा भंडार 14 अगस्त को समाप्त सप्ताह के दौरान 2.939 अरब डॉलर घटकर 535.252 अरब डॉलर रह गया था। वहीं विदेशी मुद्रा भंडार सात अगस्त को समाप्त सप्ताह में 3.623 अरब डॉलर बढ़ककर 538.191 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था। विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि का मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों का बढ़ना रहा है जो मुद्राभंडार का अहम हिस्सा होता है। अभी तक सर्च इंजन में अपनी मोनोपोली चलाने वाले गूगल सर्च इंजन को अब तगड़ी टक्कर मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि एपल भी अब सर्च इंजन लांच करने की तैयारी कर रही है। अगर ऐसा हो जाता है को गूगल का दबदबा और उस पर निर्भरता खत्म हो सकती है। एपल इसे गूगल के विकल्प के तौर पर पहले अपने डिवाइस में लगा जा सकता है। बाद में पब्लिक के लिए लॉन्च किया जा सकता है ऐसी उम्मीद की जा रही है। कनाडा की जीडीपी में कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में रिकॉर्ड 11.5 फीसदी की गिरावट आई है। इस साल की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में भी कनाडा की जीडीपी 2.1 फीसदी घट गई। अर्थव्यवस्था में लगातार दो तिमाही में गिरावट होने के बाद अर्थशास्त्र के नियम के मुताबिक कनाडा आर्थिक मंदी में फंस चुका है। कनाडा में 1961 में पहली बार तिमाही आंकड़ा दर्ज किए जाने के बाद से यह जीडीपी में सबसे बड़ी गिरावट है। घरेलू मांग में 11.1 फीसदी की गिरावट आई है। पहली तिमाही में भी घरेलू मांग में 1.9 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी। एन्युअलाइज्ड रेट के लिहाज से रियल जीडीपी में 38.7 फीसदी की गिरावट आई है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पियूष गोयल ने राज्यों के कॉमर्स मंत्रियों से वीडियो कांफ्रेस के जरिए बातचीत के दौरान कहा कि भारत को अपने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए यूनिक अप्रोच की आवश्यकता है। इसकी शुरुआत उन राज्यों के उत्पादों से की जाए जो स्थानीय जिलों में काफी फेमस हैं। इसके लिए उन्होने कोल्हापुरी चप्पल का उदाहरण भी दिया। पियूष गोयल ने कहा कि अगर कोल्हापुरी चप्पल का सही तरह से मार्केटिंग किया जाए तो इसका निर्यात करीब 7 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। इस सपने को साकार करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को इनोवेटिव आइडिया के साथ काम करने की आवश्यकता है। कोरोना आपदा के कारण पैदा हुए वित्तीय संकट का सामना करने के लिए दी गई लोन के भुगतान में मोहलत की सुविधा 31 अगस्त को खत्म हो रही है। अब भारतीय रिजर्व बैंक से जुड़े सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय बैंक इस सुविधा को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है। यदि ऐसा होता है तो 31 अगस्त के बाद मोराटोरियम सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा और सितंबर से लोन की किस्त का भुगतान करना होगा। सूत्र का कहना है कि कोविड-19 के कारण पैदा हुए वित्तीय संकट को सुलझाए बिना मोराटोरियम बढ़ाने से कर्ज लेने वालों का क्रेडिट व्यवहार प्रभावित होगा। उड़ने वाली कार पर पिछले कई सालों से कई कंपनियां काम कर रही हैं, लेकिन अब ये सपना साकार होने वाला है। यानी जल्द ही आम आदमी की पहुंच उड़ने वाली कार तक होगी। दरअसल, जापान की कंपनी स्काइड्राइव इंक ने अपनी कार का सफल परीक्षण किया है। कंपनी ने कार के उड़ने वाला वीडियो दिखाया। वीडियो में कार जमीन से 2 मीटर (करीब 6.5 फीट) तक की उंचाई पर उड़ती दिखाई दी। वहीं, कार एक फिक्स एरिया में करीब 4 मिनट तक हवा में रही। स्काइ-ड्राइव के इस प्रोजेक्ट के हेड तोमोहिरो फुकुजावा ने कहा कि उन्हें 2023 तक उड़ने वाली कार के फाइनल प्रोडक्ट के तौर पर सामने आने की उम्मीद है। उनके मुताबिक, इसे सुरक्षित बनाना एक बड़ी चुनौती होगी। देश में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने 'चुनौती' नाम से नया स्टार्टअप चैलेंज शुरू किया है। इस चैलेंज कम मकसद देश में सॉफ्टवेयर उत्पाद बनाने वाले स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना है। इस चैलेंज के तहत देश के छोटे शहरों से आने वाले स्टार्टअप्स को प्राथमिकता दी जाएगी। इस चैलेंज के तहत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े करीब 300 स्टार्टअप्स का चयन किया जाएगा। चुने गए प्रत्येक स्टार्टअप को 25 लाख रुपए का सीड फंड और अन्य सहायता दी जाएगी। इस नई प्रतियोगिता के लिए सरकार ने तीन साल के अवधि के लिए 95 करोड़ रुपए के बजट का आवंटन किया है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस स्कीम को लॉन्च किया है। स्वीडन की रिटेलर कंपनी आइकिया और एच एंड एम ने बेंगलुरु में अपना टेक्नोलॉजी सेंटर स्थापित किया है। दोनों ही कंपनियां अब एक-एक हजार कर्मचारियों की भर्ती करने की योजना बना रही हैं। यानी कि कुल मिलाकर करीब 2000 नौकरियां निकलने वाली हैं। यूके की टेस्को कंपनी का भी यहां कई सालों से एक बड़ा सेंटर है। अब यूरोपियन रिटेलर भी इसी रास्ते पर चल पड़े हैं। दिलचस्प है कि दोनों की स्वीडिश कंपनियां बेंगलुरु के कार्ले टाउन सेंटर एसईजेड में एक दूसरे की पड़ोसी हैं। वर्ल्ड बैंक ने पिछले 5 साल की 'ईज ऑफ डूइंग बिजनस' लिस्ट की समीक्षा करने का फैसला किया है और इस साल अक्टूबर में आने वाली बिजनस रैंकिंग लिस्ट पर फिलहाल रोक लगा दी है। नीति आयोग ने कहा है कि विश्व बैंक को अनियमितता की जांच करनी चाहिए और जल्द अगली रिपोर्ट जारी करनी चाहिए। वर्ल्ड बैंक ने यह कदम चार देशों की तरफ से हेराफेरी करने के शक में उठाया है। ये 4 देश हैं चीन, यूएई, अजरबेजान और सऊदी अरब। ये 2019 में जारी की गई ईज ऑफ डूइंग बिजनस लिस्ट में भारत से ऊपर थे। कुछ साल में इनकी रैंकिंग में उछाल आया। 5 साल पहले चीन 90वें स्थान पर था, जबकि पिछले साल 31वें स्थान पर पहुंच गया। सोने में तो तेजी देखी ही जा रही है, चांदी में भी शानदार बढ़त हुई है। कल 65,190 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई चांदी करीब 319 रुपयों की बढ़त के साथ 65,509 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली थी, जो शाम होते-होते करीब 786 रुपये बढ़कर बंद हुई। इस दौरान एक ऐसा भी वक्त आया जब चांदी ने 66,660 रुपये प्रति किलो का उच्चतम स्तर और 65,268 रुपये प्रति किलो का न्यूनतम स्तर छू लिया।