छिंदवाड़ा में पिछले 24 घंटे से में लगातार हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है जिले के चांदामेटा में वार्ड नंबर 2 पुरानी बस्ती में स्थित मकान की दीवार ढहने से एक महिला सहित दो बच्चों की मौत हो गई। सभी नदी नाले उफान पर है जिसके चलते पेंच नदी भी उफान पर है। पेंच नदी में बाढ़ की वजह से माचागोरा डैम के सभी गेट खोल दिए गए हैं। उसके बाद कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। गेट खुलने के कारण पेंच नदी उफान पर आ गई जिसके कारण घोघरा के पास मछुआरा फंस गया। बाढ़ से बचने के लिए युवक पेड़ पर चढ़ गया। इस दौरान शुक्रवार को उसका रेस्क्यू किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। शनिवार को एनडीआरएफ के हेलीकॉप्टर ने नदी में फंसे युवक का रेस्क्यू कर बाहर निकाला। वहीँ राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 26 बी नरसिंहपुर छिंदवाड़ा मार्ग ग्राम धुवघट के पास एक पुलिया टूट जाने से बंद हो गया है। जिससे दोनों तरफ वाहन खड़े है। दूसरी और नर्मदा की बाढ़ से तेंदूखेड़ा गाडरवारा मार्ग, झिकोली मार्ग बन्द है। बरमान में सीढ़ी घाट डूबने के बाद ऊपर तक पानी आ गया है। स्थानीय नदियां शेड, शक्कर, दुधी, सीतारेवा भी उफना रही है और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव हो रहा है।सौसर के ग्राम पुराना संगम सांवगा में भारी बारिश के चलते नदी का पानी गाँव घुस गया है प्रशासन ने गांव के लोगो के सहयोग से सभी लोगो को सुरक्षित निकाल लिया है। साथ ही यँहा 50 से अधिक जानवरों की मौत हो चुकी है और लाखों रुपए की फसलो को भारी नुकसान पंहुचा