1 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को एक दिन के प्रवास पर इंदौर पहुंचे। सीएम ने यहां स्पेशिएलिटी अस्पताल की सौगात इंदौरियों को दी। इसके साथ ही देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड में 550 टन क्षमता के बॉयोमिथेनाइजेशन प्लांट का शिलान्यास भी किया। सीएम ने यहां 155 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास किया। इस दौरान कई मुद्दे पर सीएम सख्त नजर आए। बिजली बिल को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पुराने बढ़े हुए बिल की वसूली स्थगित कर दी गई है। साथ ही निजी अस्पतालों द्वारा ज्यादा बिल वसूली पर भी वे भड़के। उन्होंने कहा कि किसी को भी मरीजों को लूटने की अनुमति नहीं दी जा जाएगी। 2 शिवराज सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने की पहल की है। ऊर्जा विभाग की ओर से गुरुवार को एक किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं से 31 अगस्त तक की बकाया राशि वसूल नहीं किए जाने का आदेश जारी हो गया। इस आदेश से सरकार ने कांग्रेस के दांव को विफल करने की कोशिश की है, क्योंकि कांग्रेस बिजली बिल पर भाजपा सरकार को लगातार घेर रही है। लिहाजा, विधानसभा उपचुनाव में वोटरों की नाराजगी के खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। 3 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को देवास के खातेगांव पहुंचे और बारिश से खराब फसल का जायजा लिया। सीएम ने किसानों से कहा कि 6 सितंबर को 4 हजार 500 करोड़ रुपए 19 लाख किसानों के खातों में डलवाए जाएंगे। शिवराज ने कहा कि मामा सीएम हैं, चिंता क्यों कर रहे हो। जरूरत पड़ी तो कर्ज ले लेंगे, या कोई अन्य काम बंद कर देंगे, पर किसानों पर आंच नहीं आने देंगे। वहीं इंदौर में मुख्यमंत्री ने बिजली बिल को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पुराने बढ़े हुए बिल की वसूली स्थगित कर दी गई है। 4 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों की समस्या को उठाते हुए शिवराज सरकार को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश से सोयाबीन की फसल खराब हो गई है। इसके बाद भी शिवराज सरकार और जिम्मेदार मौन हैं। किसानों की सुध नहीं ली जा रही है। प्रदेश में एक बार फिर किसान विरोधी सरकार आ गई है। किसान परेशान है और सरकार उपचुनाव की तैयारियों में लगी है। कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों से सोयाबीन की फसल खराब होने की खबरें सामने आ रही हैं। कहीं भारी बारिश के कारण, कहीं व्हाइट फ्लाई, कही स्टेम फ्लाई, कहीं येलो मोजेक वाइरस की चपेट में सोयाबीन की फसल आ चुकी है। 5 दतिया में शुक्रवार को कांग्रेस ने जन आक्रोश रैली का आयोजन किया। शहर के किला चौक पर हो रही इस जन आक्रोश रैली में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, डॉ. गोविंद सिंह, के पी सिंह, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल आदि शामिल हुए। नेताओं ने अपने संबोधन में सरकार पर निशाना साधा। रैली में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अधिकारी बदले हुए वक्त की आहट को पहचान लें, दो महीन का खेल है प्यारे, फिर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ढूंढते फिरोगे, बचा लो भइया, बचा लो। 6 छतरपुर के पूर्व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) वीएस वाजपेयी की कोरोना से शुक्रवार को मौत हो गई। वह भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती थे। डॉ. वीएस वाजपेयी अपने वाहन से 27 अगस्त को छतरपुर से भोपाल के लिए निकले थे। सागर में तबियत बिगड़ गई तो वह वहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो गए। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 7 उधर, शुक्रवार को भोपाल में 190 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के 1317 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 58 हजार पार हो गई है। अब तक प्रदेश में 58 हजार 181 संक्रमित मिल चुके हैं। अच्छी बात यह है कि इनमें से 44,453 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। कोरोना की रिकवरी रेट बढ़कर 76.4 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 4.57 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.24 प्रतिशत। फिलहाल एमपी में 10 लाख लोगों पर टेस्टिंग क्षमता 15 हजार 467 हो गई है। 8 कांग्रेस लगातार सिंधिया पर हमले कर रही है। इस बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने के लिए रणनीति तैयार की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को कमलनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को दलित विरोधी नेता के रूप में प्रचारित किया जाए। सिंधिया के संघ पर दौर पर हमला करते हुए कमलनाथ ने कहा- सिंधिया अब भाजपा नेताओं के घर और संघ के पास जा रहा है और ये दोनों ही दलित विरोधी है। ऐसे में सिंधिया की छवि को दलित विरोधी बता कर प्रचारित किया जाए 9 राज्य सरकार ने कांग्रेस नेता केके मिश्रा की सुरक्षा वापस ले ली है। कमलनाथ सरकार ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की थी। सुरक्षा हटाए जाने पर मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद केेके मिश्रा का ट़वीट के जरिए आभार जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे विचार, चरित्र इस ओछी हरकत के आगे नतमस्तक नहीं होंगे। दोगुनी ताकत से आप लोगों से मिलता रहूंगा। जेल, कोर्ट, थाने सब देख चुका हू। मौत से भी नहीं डरता हूं। यहां बता दें कि विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मिश्रा को ग्वालियर-चंबल संभाग में मीडिया का दायित्व सौंपा है। मिश्रा इन दिनों ग्वालियर में डेरा डाले हुए हैं।? 10 ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली कंपनी के अफसरों को फोन करके अपनी सगी भाभी मनोरमा तोमर के नाम से संचालित ऋतुराज क्रेसर के बिजली कनेक्शन को कटवाया। जिस पर 95 लाख का बिजली बिल बकाया है। मंत्री ने अफसर से कहा कि जिस तरह से आम लोगों पर कार्रवाई की जाती है, उसी तरह उनके परिजन, रिश्तेदार एवं शुभचिंतकों पर भी कार्रवाई की जाए। खास बात यह है कि मंत्री का क्रेसर का बिजली कनेक्शन काटने के लिए अधिकारी को निर्देश देते हुए ऑडियो वायरल भी हुआ है। 11 प्रदेश में सरकार ने नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वार्ड आरक्षण का काम जिलों में तेजी के साथ चल रहा है। इसी के तहत भोपाल नगर निगम के 85 वार्डों के आरक्षण 29 अगस्त को होंगे। इसको देखते हुए कांग्रेस आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गई है। एक तरफ जहां चुनाव लडने की मंशा रखने वाले नेताओं ने वार्डों में सक्रियता बढ़ा दी है, वहीं बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा रहा है। पार्टी ने सभी निकायों में यह संदेश भिजवा दिया है कि सर्वे के आधार पर ही टिकट दिया जाएगा। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, निगम चुनाव को लेकर वार्डवाइज एक सर्वे जल्द ही पार्टी कराएगी। इसमें जिस नेता का नाम आएगा, उसे ही टिकट देने की सिफारिश की जाएगी। दावेदारी करने के बावजूद जिनका नाम सर्वे में नहीं आएगा, उन्हें चुनाव लडनेे के बजाय संगठन का काम करना होगा और पार्टी जिसे उम्मीदवार बनाएगी, उसे जिताना होगा। 12 मध्यप्रदेश में अब निजी मंडियां भी स्थापित की जा सकेंगी। इनमें उपज खरीदी का भुगतान किसान को उसी दिन करना होगा। व्यापारी एक लाइसेंस से पूरे प्रदेश में उपज की खरीद कर सकेंगे। मंडियों के बाहर अब कोई नाके नहीं होंगे। इसके लिए मप्र की शिवराज सरकार 21 सितंबर से होने वाले विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र में कृषि उपज मंडी अधिनियम में संशोधन के लिए विधेयक लाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रस्तावित मंडी अधिनियम संशोधन विधेयक-2020 के प्रस्तावित मसौदे पर सहमति दे दी। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नया मंडी अधिनियम बनाए जाने के बाद देश में सबसे पहली निजी मंडी मध्य प्रदेश में स्थापित होनी चाहिए। मंत्रालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में बताया गया कि नए अधिनियम में कोई भी ऐसा व्यक्ति, जिसके पास मंडी स्थापित करने के लिए दो हेक्टेयर भूमि के साथ बुनियादी सुविधाएं हों, उसे मंडी, उप मंडी या फिर खरीद केंद्र खोलने की अनुमति मिलेगी। 13 अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लगातार राजनीतिक बयानबाजी सामने आ रही है। अब इसमें नया मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे पीसी शर्मा का जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत हट्टा-कट्टा था, उसकी हत्या भला कौन कर सकता है। ये मामला आत्महत्या का है और जब तक इसकी जांच चल रही है। इसके बारे में किसी को भी कोई बयान नहीं देना चाहिए। 14 भोपाल में कोरोना को देखते हुए इस बार सार्वजनिक रूप से नदी और तालाबों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया जा सकेगा। हालांकि प्रशासन ने 19 जोन में 85 केंद्रों पर विसर्जन करने की व्यवस्था की है। अब शनिवार को डोल ग्यारस पर जूलुस और कार्यक्रम तो नहीं होंगे, लेकिन लोग इन केंद्रों पर जाकर अपनी गणेश प्रतिमाओं को दे सकेंगे। 15 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुरू हुए फिट इंडिया अभियान का असर शहर में भी दिखा। शुक्रवार को नमो नमो शंकरा संस्था के बैनर तले सांकेतिक रूप से साइकिल रैली निकालकर फिट इंडिया का संदेश दिया गया। संस्था के सदस्यों के साथ सांसद शंकर लालवानी ने भी साइकिल चलाई।राजबाड़ा चौराहे से रीगल तिराहे तक निकाली गई साइकिल रैली में लोगों को पर्यावरण को बचाने का संदेश भी दिया गया। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान के बाद योग और प्राणायाम के साथ साइकिल के प्रति भी लोगों में जागरूकता आई है। 16 रायसेन जिले के देवरी क्षेत्र के एक गांव में एक ही परिवार के तीन भाईयों की कुएं में गिरने से मौत हो गई। तीनों के शवों को तीन घंटे के रेस्क्यू से ग्रामीणों ने बाहर निकाला। घटना स्थल पर पहुंचने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने नाव का सहारा लिया। मृतकों में दो सगे और एक चचेरा भाई शामिल है। 17 भोपाल के हबीबगंज थानाक्षेत्र में 19 साल के छात्र और 20 साल के युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 10वीं का छात्र परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने के बाद से ही तनाव में था। वहीं, युवक ने पारिवारिक विवाद के बाद फांसी लगा ली। 18 मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं। कई नदियों में जलस्तर बढने के कारण बांधों के गेट खोले जा रहे हैं। इस कारण प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। आलम यह है कि एक जिला दूसरे जिले से कट गया है। वही कई गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। खंडवा जिले में नर्मदा घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हुई बारिश और बांध के कैचमेंट एरिया से आने वाले पानी से बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। इसे देखते हुए इंदिरा सागर और ओमकारेश्वर बांध से पानी छोडने के लिए गेट की संख्या बढ़ा दी गई है।