राज्य
राजधानी के छोटे तालाब पर बन रहे आर्च ब्रिज को लेकर पूर्व पार्षद शबिस्ता जकी ने आपत्ति जताई है । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिस जगह से आर्च ब्रिज का एप्रोच रोड बनाया जा रहा है । वह जगह बक्फ बोर्ड की है । और उस जगह पर कब्रिस्तान हैं । इसलिये आर्च ब्रिज के एप्रोच रोड को बदला जाए । और अगर ऐसा नहीं किया गया तो फिर वह इसे लेकर सडकों पर उतरने को मजबूर होंगें ।