Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
28-Aug-2020

शिवपुरी जिले में बीती रात को ही जोरदार बारिश के बाद फसलों को नुकसान पहुंचा है। इस बीच शिवपुरी जनपद पंचायत के मानकपुर व सतेरिया सहित कई गांव में भारी बारिश के बाद टमाटर की फसल को नुकसान हुआ है। मानकपुर में कई किसानों की टमाटर की फसल तेज बारिश के बीच खराब हो गई है। जिन किसानों ने टमाटर की पौध लगाई थी। उस पौध को तेज बारिश से नुकसान पहुंचा है। मानिकपुर गांव के रहने वाले महाराज सिंह जाटव ने टमाटर की ढाई बीघा में पौध लगाई थी लेकिन रात को हुई तेज बारिश से इस किसान की सारी पौध खराब हो गई। किसान महाराज सिंह जाटव ने बताया कि उसे 50 से एक लाख के बीच का नुकसान हुआ है। किसान महाराज सिंह के खेत में लबालब पानी भर जाने के बाद किसान और उसकी पत्नी रोते हुए अपनी व्यथा बताई और उसने प्रदेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है।इसी बीच सतेरिया गांव में भी भारी बारिश के बाद कई गरीब परिवारों के झोपड़ी और कच्चे मकानों को नुकसान हुआ है। इस गांव के रामदयाल और बंटी जाटव के मकान को नुकसान पहुंचा। बारिश के बाद उनकी झोपड़ी नष्ट हो जाने के बाद इन परिवारों को अपनी गृहस्थी का सामान सड़क पर रखना पड़ा है। इन ग्रामीणों ने प्रदेश की शिवराज सरकार से मदद की गुहार लगाई है। नुकसान की सूचना के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से कोई भी आला अधिकारी प्रभावित गांव में नहीं पहुंचा और ना ही नुकसान का कोई जायजा लिया है।