राज्य
किसानों के हित में एक के बाद एक बड़े फैसले लेने वाली शिवराज सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। शुक्रवार को इंदौर पहुंचने के पहले देवास जिले के खातेगांव पहुंचे और वहां पर खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया। सीएम शिवराज ने किसानों से कहा कि 6 सितंबर को 4 हजार 500 करोड़ रुपए 19 लाख किसानों के खातों में डलवाए जाएंगे। शिवराज ने कहा कि मामा सीएम हैं, चिंता क्यों कर रहे हो। जरूरत पड़ी तो कर्ज ले लेंगे, या कोई अन्य काम बंद कर देंगे, पर किसानों पर आंच नहीं आने देंगे l