Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Aug-2020

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को उस समय राजनीतिक माहौल गरमा दिया, जब वह सीएम शिवराज सिंह से मिलने के बाद हाथ में पैन ड्राइव लहराते हुए मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि कौन कहता है, हमारी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया है। उनके लिए मेरे पास ये पैन ड्राइव है।प्रदेश के 26 लाख से ज्यादा किसानों का हमने कर्ज माफ किया है, मेरे पास इसके प्रमाण हैं पैनड्राइव के रूप में। इसमें उन किसानों के नाम, पते, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर और कितना कर्जा माफ हुआ है, उसकी राशि दर्ज है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने गुरुवार को कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयार है और फिर से सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि यह कोई आम चुनाव नहीं है, मैं तो इसे उपचुनाव भी नहीं मानता। यह चुनाव तो मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है। नाथ ने कहा कि भाजपा 4 सीटें भी नहीं जीतेगी, वह एक भी सीट पर जीत का दावा करने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा मुकाबला भाजपा से जरूर है, मगर उसकी कोई उपलब्धियां नहीं हैं, जिनसे हम मुकाबला करें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात देने इंदौर आ रहे हैं। सीएम सांवेर में पानी की टंकी का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा करीब 140 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन के साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा सीएम शिवराज के इस दौरे को आगामी उपचुनाव के मद्देनजर भुनाने की कोशिश में है। इंदौर में कांग्रेसियों को मुख्यमंत्री के सामने मंच पर भाजपा की सदस्यता दिलाने की तैयारी है। हालांकि अभी भाजपा की ओर से कोई नाम घोषित नहीं किया गया है। अधिकृत रूप से उनके चार कार्यक्रम तय किए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 12 से साढ़े 12 बजे के बीच इन्दौर पहुंचेंगे। वे सीधे एमआर 10 के पास एक होटल में होने वाले सांवेर विधानसभा के कार्यक्रम में पहुंचेंगे। मंत्री तुलसी सिलावट यहां 155 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास करवाने जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है। गुरूवार को बहुजन समाज पार्टी ने सात सीटों के लिए अपने उम्मीदवार भी घोषित कर दिए। बसपा ने जौरा से सोनाराम कुशवाह और मुरैना से रामप्रकाश राजौरिया को उम्मीदवार बनाया है जबकि अंबाह से भानुप्रताप सिंह और मेहगांव से योगेेश नरवरिया को टिकट दिया गया है। पार्टी ने जसवंट पटवारी को गोहद से और संतोष गौड़ को डबरा से प्रत्याशी बनाया है। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में मध्यप्रदेश की ओर से वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में मध्यप्रदेश को 2600 करोड़ की क्षतिपूर्ति प्राप्त हुई है। इसके लिए देवड़ा ने केन्द्रीय वित्त मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने अनुरोध किया कि मध्यप्रदेश की शेष क्षतिपूर्ति राशि 5995 करोड़ भी शीघ्र उपलब्ध करायी जाए। बैठक का एक मात्र एजेंडा राज्यों के जीएसटी राजस्व में आई कमी की क्षतिपूर्ति किए जाने से संबंधित था। बैठक में लगभग सभी सदस्यों द्वारा अपना मत रखा गया। केंद्रीय जीएसटी आयुक्त कार्यालय की निवारक शाखा ने सिहोरा में आयरन ओर खदान व कंपनी संचालकों के यहां छापे की कार्रवाई की। करीब दो दर्जन अधिकारियों की टीम ने खदान संचालकों के जबलपुर और भोपाल में स्थित कार्यालय, खदान, प्लांट एवं साइट कार्यालय में कार्रवाई की। करोड़ों रुपए कीमत का आयरन ओर भी सीज किया गया है। छह जगहों पर मारे गए छापे में जीएसटी चोरी से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए। दस्तावेजों से लाखों रुपए की कर चोरी सामने आई है। केंद्रीय गुड्स एवं सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) की निवारक शाखा ने राजीव चड्ढा की एसजीएमएम ओर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से सिहोरा के बुढ़ागर में स्थित आयरन के प्लांट पर छापा मारा। शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के जंगल में आज सुबह लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ के सगे भांजे अनिल धाकड़ की लाश मिली है। वह दो से लापता था, परिजनों ने छर्च थाने में गुमशुदगी की सूचना दी थी, लेकिन पुलिस उसकी तलाश नहीं कर पाई। लाश मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। लाश दो दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन अभी हत्या या आत्महत्या की स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। किसानों को समय पर यूरिया खाद उपलब्ध कराना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था। प्रत्येक किसान को आसानी से खाद मिले ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए सहकारी समिति के कर्मचारी जुटे रहे। खाद बांटने के बाद मप्र सरकार ने उन किसानों के नाम मांगे हैं, जिन्होंने सबसे अधिक यूरिया खाद खरीदा है, अब रिकॉर्ड जुटाने में कृषि विभाग के अधिकारियों की सांसें फूल रही है। मप्र सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में खरीफ के मौसम में सबसे अधिक यूरिया खाद खरीदने वाले प्रत्येक जिले से 20-20 किसानों के नाम कलेक्टरों से मांगे हैं। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने भोपाल स्थित होटल मैनेजमेंट संस्थान (नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एण्ड केटरिंग टेक्नालॉजी) का निरीक्षण किया। उन्होंने मैनेजमेंट को अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र-छात्राओं का प्रवेश सुनिश्चित करने के लिये कोष बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इससे धनाभाव के कारण छात्र-छात्राएँ शिक्षा से वंचित नहीं होंगे। प्राचार्य आनंद कुमार सिंह ने बताया कि भोपाल का यह संस्थान देश में पहली बार 29 अगस्त को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के तहत ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। संस्थान के छात्रों का प्लेसमेंट प्रतिशत 200 से 300 प्रतिशत है। संस्थान के 950 विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेस जारी हैं। अब तक 52 वेबिनार भी हो चुके हैं। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के ग्वालियर में किए गए पोल खोल अभियान पर पलटवार किया है । उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ग्वालियर में कांग्रेस के लोग पॉलिटिकल पर्यटन के लिए गए थे । वहां सभी कांग्रेस की बी टीम के लोग थे । उन्होंने वहां सदस्यता का कहकर कुछ और किया । कृषि मंत्री कमल पटेल सीहोर के किरसेन्ट रिसोर्ट बायपास पहुचे उहोने किसानों की खराब फसलो लेकर चर्चा की ओर अतिव्रष्टि से खराब हुई फसलो का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने किसानों को आश्वस्त करते हुवे कहा जिन भी किसान भाई का नुकसान हुआ उनका जल्द ही सर्वे करा कर शीघ्र ही मुआवजा दिया जाएगा ओर उन्होंने किसानों भाईयों से 31 अगस्त तक प्रधनमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा कराने की अपील की अति बारिश के चलते मध्यप्रदेश में सोयाबीन की फसल पूरी तरह खराब हो गई है । जिसे लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सरकार से सोयाबीन की फसल का सर्वे कराकर तुरंत किसानों को मुआवजा देने की मांग की है । साथ ही उन्होंने यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए सरकार से उचित कार्रवाई करने की मांग की है । इसके अलावा उन्होंने उनकी सरकार द्वारा चलाई गई किसान ऋण माफी योजना को दोबारा शुरू करने की मांग भी सरकार से की है ।।। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में बिजली से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए वितरण केंद्र स्तर पर 1 सितंबर से शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिकायत निवारण शिविरों में बिजली बिल संबंधित शिकायतें- जिनमें समय पर बिल वितरण नहीं होना, बिल प्राप्त नहीं होना, अधिक राशि के बिल, गलत बिल जारी होना, ऑनलाइन बिल जनरेट नहीं होना और ऑनलाइन पेमेंट अपडेट नहीं होना है। मध्य प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी हुए एक साल पूरा हो रहा है, इसके बाद भी अब तक किसी भी अभ्यर्थी को ज्वाइनिंग नहीं दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के तहत 30,594 से अधिक शिक्षकों की भर्ती होनी है। अब इसका विरोध जताने के लिए प्रदेश भर के उम्मीदवार 28 अगस्त यानि शुक्रवार को एक साल पूरे होने पर रिजल्ट की कापियां जलाकर बरसी मनाएंगे। भोपाल में कोरोना को देखते हुए इस बार सार्वजनिक रूप से नदी और तालाबों में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया जा सकेगा। अब 29 अगस्त को डोल ग्यारस पर किसी तरह का कोई जूलुस और कार्यक्रम भी नहीं होंगे। लोगों को अपने घर में ही प्रतिमाओं का विसर्जन करना होगा। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में इसका निर्णय लिया गया। इसके बाद अब जिला प्रशासन श्मेरे गणेश मेरे घर्यअभियान चलाएगा। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट गु्रप की बैठक विधानसभा के प्रोटोम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में उनके कक्ष में हुई। प्रदेश की सहकारी संस्थाओं में अब सांसद और विधायक भी अध्यक्ष बन सकेंगे। शिवराज सरकार ने इसके आड़े आ रहे प्रावधान को हटा दिया है। इसके लिए मसहकारिता विभाग ने मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम में संशोधन के लिए अध्यादेश जारी किया है। इसके तहत अब कोई भी संसद या विधानसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित होने वाला व्यक्ति भी अध्यक्ष बन सकेगा। इसके साथ ही किसी शीर्ष या केंद्रीय संस्था में अध्यक्ष नहीं होने की सूरत में पदस्थ प्रशासक को सलाह देने के लिए एक समिति बनाई जाएगी। इसमें पांच सदस्य होंगे। इनमें तीन ऐसे सदस्य रहेंगे, जो संचालक मंडल के सदस्य चुने जाने की पात्रता रखते होंगे। प्रदेश की राजधानी सहित कई जिलों में बारिश फिर शुरू हो सकती है। कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार पुनरू बरसात का दौर शुरु होने की पूरी संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र उड़ीसा के उत्तरी क्षेत्र में पहुंचकर गहरा कम दाब का क्षेत्र बन गया है। इसके उत्तर-पश्चिमी दिशा में बढने के संकेत हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक एक सिस्टम छत्तीसगढ़ के पास बन रहा है। इसके असर से भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर बरसात का सिलसिला शुरू होने के आसार है । इधर गुरुवार को दिनभर भोपाल में आंशिक बादल छाए रहे और ठंडी हवायें चलती रहीं।