राज्य
बिजली के बढे हुए बिलों से आम जनता परेशान है । इसे लेकर कांग्रेस कमेटी की ओर से राजधानी भोपाल के पूरे 85 वार्डों में उपभोक्ता सर्वे पत्र के फार्म भरवाए जा रहे हैं । इसी कडी में नरेला विधानसभा के वार्ड 78 में किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हाफिज खान ने अपने वार्ड के तमाम रहवासियों के फार्म भरवाकर जमा कराए हैं । यह फार्म उनके दवारा पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के पास जमा किये जाएंगें । पीडित उपभोक्ताओं ने बताया कि पहले उनका बिजली का बिल 100 से लेकर 300 रूपये तक आया करता था । लेकिन अब 4000 हजार महीेने तक बिजली का बिल आ रहा है । जिससे वह खासे परेशान हैं ।