Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Aug-2020

Pradesh Express : पुलिस वालों के लिए खुशखबरी मध्यप्रदेश पुलिस के लिए खुशखबरी है। दस महीने बाद एक बार फिर से प्रदेश के पुलिस वालों के लिए सप्ताहिक अवकाश शुरु कर दिया गया है। ये साप्ताहिक अवकाश में कांस्टेबल से लेकर सीएसपी स्तर के अधिकारियों को मिलेगा। बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के ऐलान के बाद कई महीनों तक प्रदेश के पुलिस वालों को साप्ताहिक अवकाश मिला था लेकिन बाद में इस व्यवस्था को बंद कर दिया गया था। जिसे अब एक बार फिर से शुरु कर दिया गया है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सवाल किया है कि कांग्रेस की धार्मिकता पर भारतीय जनता पार्टी के पेट में दर्द क्यों होता है. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि आगामी उपचुनाव के बाद कांग्रेस फिर वापसी करेगी, चंबल - ग्वालियर में कांग्रेस की जीत सिंधिया फैक्टर के कारण नहीं हुई थी. कमलनाथ ने कहा कि सरकार गिरने के बाद वे सामान बांध कर दिल्ली नहीं गए बल्कि मैदान में डटे हुए हैं और 16 से 18 घंटे काम कर रहे हैं. भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नागपुर संघ मुख्यालय जाने पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि नागपुर में लोग बाबासाहेब आंबेडकर के स्मारक पर जाकर बुद्धम शरणम गच्छामि कहते हैं लेकिन सिंधिया संघ मुख्यालय गए और संघम शरणम गच्छामि हो गए. दैनिक भास्कर दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक के बाद मीडिया में चल रही चर्चा पर कहा कि बाहर बयानबाजी करना ठीक नहीं है, पार्टी अध्यक्ष को लेकर किसी को आपत्ति है तो वह कांग्रेस का सदस्य बनकर चुनाव लड़ सकता है. दैनिक भास्कर ग्वालियर में बुधवार को कांग्रेस के 6 विधायकों ने प्रदेश तथा जिला पदाधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सिंधिया भाजपा में जाकर लगातार कह रहे हैं कि किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ जबकि 10 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा देने से 6 दिन पहले उन्होंने करेरा में खुद कर्ज माफी के प्रमाण पत्र बांटे थे. इस प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति और विधायक डॉ गोविंद सिंह शामिल थे. दैनिक भास्कर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा है कि नीट और जेईई परीक्षा को लेकर उनके पास प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के छात्रों के फोन आ रहे हैं जो परिवहन की अनुपलब्धता के कारण सेंटर तक पहुंचने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने इंदौर में बारिश से फसलों को हुए नुकसान को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और मुख्यमंत्री के इंदौर दौरे के समय 10 कांग्रेस नेताओं के साथ उनसे मिलने की अनुमति मांगी. जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि किसानों की फसल बर्बाद हो गई है लेकिन सरकार मुआवजा नहीं दे रही है और वादाखिलाफी कर रही है. मध्यप्रदेश में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आपात बैठक बुलाकर कालाबाजारी और मिलावट करने वालों के वाहन राजसात करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि अवैध गतिविधियों को रोकने में आधुनिक तकनीक का उपयोग करें. इस बीच यूरिया की कालाबाजारी के विरोध में सतना में किसान सड़क पर उतर आए और उन्होंने हाईवे जाम कर के थाने में ताला जड़ दिया. वहीं शहडोल में यूरिया पहुंचने की खबर सुनकर 300 से ज्यादा किसान जमा हो गए प्रत्येक को सिर्फ 2 बोरी यूरिया ही दिया गया. शिवराज सिंह चैहान ने कृषि मंत्री कमल पटेल और अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद निर्णय लिया है कि प्रदेश में अब मंडी के बाहर तमाम जांच, चेकिंग व नाके खत्म किए जाएंगे. साथ ही मंडी एक्ट को शासकीय व निजी मंडी के साथ खरीद केंद्र तक ही सीमित किया जाएगा. मेट्रो कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में शामिल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल के लिए गठित मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड को निगम में बदला जाएगा. उन्होंने कहा है कि मेट्रो रेल के कार्य को तेजी से किया जाए ताकि आगामी तीन चार साल में काम पूरा हो जाए. महिला कर्मचारियों को रात्रि की शिफ्ट में काम करने की अनुमति संबंधी अध्यादेश को राष्ट्रपति ने लौटा दिया है. अध्यादेश में कारखाना मालिक द्वारा स्वयं दस्तावेजों का सत्यापन करने तथा 20 की जगह 200 कर्मचारियों पर लाइसेंस लेने जैसे कई बिंदु शामिल थे. भोपाल में मस्जिद कमेटी को पिछले साढे़ 4 माह से अनुदान राशि नहीं मिलने से इमाम और अन्य कमेटी स्टाफ को वेतन नहीं मिला है. कमेटी को सरकार की तरफ से 3.75 करोड़ रुपए प्रति वर्ष अनुदान मिलता है. श्योपुर में अटल प्रोग्रेस वे को लेकर किसान और प्रशासन आमने-सामने हैं. सरकार जमीन के बदले 2 गुना जमीन देने की बात कह रही है लेकिन किसान जमीन के बदले चार गुना मुआवजा की मांग पर अड़े हुए हैं. इंदौर में लोकायुक्त ने पोलो ग्राउंड स्थित बिजली कंपनी के परिसर में 40,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए सहायक इंजीनियर मोहन सिंह सिकरवार को गिरफ्तार किया है. सिकरवार का कहना था कि पैसा ऊपर तक बांटना होता है. भोपाल के ईदगाह में क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर 580 पेटी बियर जब्त की है. इन बियर को एक्सपायरी डेट मिटा कर बेचा जा रहा था. जब्त माल की कीमत 13.66 लाख रुपए है. आबकारी विभाग ने रायसेन रोड में छावनी पठार में छापामारी करके गीताबाई नामक महिला के घर ड्रम में भरी शराब बनाने की सामग्री नष्ट करवाई है. भोपाल में अपनी प्रेमिका आकांक्षा की हत्या करके घर में ही चबूतरा बनाकर उसे दफन करने वाले प्रेमी उदयन को बांकुरा फास्ट ट्रेक कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. उदयन ने रायपुर में अपने माता-पिता की हत्या करके उन्हें बगीचे में दफन कर दिया था इस मामले में फैसला आना बाकी है. भोपाल में प्रतिबंधित चीनी एप्लीकेशन के द्वारा फर्जी वोटर आईडी और आधार कार्ड तैयार कर सिम कार्ड इश्यू करवाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इन्होंने 800 फर्जी वोटर आईडी 125 आधार कार्ड के जरिए 800 सिम इश्यू करवाएं और कृषि विभाग की सहायक निदेशक भावना पांडे के बैंक खाते से 80000 रुपए निकालने के अलावा कई लोगों से धोखाधड़ी की. जिसके बाद पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ किया. इंदौर के एप्पल अस्पताल में इलाज के लिए सिर्फ ऑक्सीजन पर 22 दिन रहे सागर निवासी कोरोना संक्रमित मरीज को 6 लाख रुपए बिल दिए जाने का मामला सामने आया है. इसमें डॉक्टर की फीस एक लाख रुपए शामिल है. इस मामले में सीएमओ ने नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है अन्यथा लाइसेंस निरस्त किया जाएगा. मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1064 नए मामले आने के साथ ही पीड़ितों की संख्या बढ़कर 56,864 हो गई. इनमें से 1282 की मौत हो चुकी है जबकि 43,246 ठीक हो चुके हैं. इंदौर में बीते 4 दिन के भीतर ही 1000 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 12,031 हो गई है. श्योपुर में अपर कलेक्टर एसआर नायर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. ग्वालियर में 159 और जबलपुर में 126 नए संक्रमित मिले हैं. भोपाल में बुधवार को 162 नए संक्रमित मिलने के साथ कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 10,358 हो गई. जिनमें से 7754 ठीक हो चुके हैं जबकि 277 की मौत हो चुकी है. मध्यप्रदेश में रिकवरी दर 76.04 और भोपाल में 74.86 प्रतिशत है. बंगाल की खाड़ी में सोमवार को बना कम दबाव का क्षेत्र ‘वेल मार्क लो’ यानी अति कम दबाव के क्षेत्र के रूप में और स्ट्रॉन्ग हो गया है। इसके असर से गुरुवार को जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल संभागों समेत पूर्वी मप्र में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इस बारे में मौसम केंद्र ने बुधवार को चेतावनी दी है।