Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Aug-2020

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को यूरिया, राशन में कालाबाजारी और खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरील को बंद करने के लिए इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। उन्होंने प्रदेश के सभी कलेक्टर और एसपी को चेताते हुए कहा कि इस पर तत्काल रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कालाबाजारी में पहले हुई एफआईआर और कर्मचारियों अधिकारियों पर हुई निलंबन की कार्रवाई की जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि कब कितने अधिकारी-कर्मचारी सस्पेंड हुए और कितने लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की मनुआभान टेकरी पर अमृत परियोजना में निर्मित जलशोधन संयंत्र का लोकार्पण किया। नगर निगम भोपाल ने 50 एमएलडी क्षमता के इस संयंत्र का निर्माण कर बड़ी झील से नगर के विभिन्न इलाकों में उच्च स्तरीय टंकियों के माध्यम से जलप्रदाय करने के लिए करवाया है। इस संयंत्र से करीब साढ़े तीन लाख आबादी को शुद्ध और सुचारू पेयजल मिलेगा। चौहान ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्रत्येक घर पर स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है। भोपाल के लांबाखेड़ा, संत हिरदाराम नगर, भानपुरा सहित गोविंदपुरा, नरेला, हुजूर और बैरसिया क्षेत्र के अन्य कई इलाकों को नये संयंत्र का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने राजधानी भोपाल को मिली इस सौगात के लिए नागरिकों को बधाई दी। उन्होंने अधिकारियों को संयंत्र के सुचारू संचालन के निर्देश भी दिए। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां 3 सीएमई सेंटर में राजगढ़ के शहीद मनीष कारपेंटर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम शिवराज ने शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि और एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया। इधर, शहीद का पार्थिव शव उनके गृह नगर खुजनेर पहुंच गया। यहां पर मनीष को अंतिम विदाई के लिए हजारों लोग एकत्र हुए हैं। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पूर्व सीएम उमा भारती पर निशाना साधा है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि उमा भारती पलायन करने वाली नेता हैं, उन्होंने गंगा की सफाई को लेकर वचन दिया था, अपना वचन पूरा नहीं कर पाई उन्हें मुंडन करा लेना चाहिए। इतना ही नहीं सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस के पोल खोल अभियान की अनुमति निरस्त होने पर कहा कि हम लोग ग्वालियर जा रहे हैं, जिसमें दम हो रोक कर दिखाए। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बुधवार सुबह 6 बजे राधा रानी मंदिर में दर्शन किए। यह मंदिर साल में सिर्फ राधा अष्टमी के मौके पर ही खुलता है। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना की और मंदिर के पुजारी से इस मंदिर के बारे में चर्चा की। वे पहली बार इस मंदिर में आई थी प्रदेश की सहकारी संस्थाओं में अब सांसद और विधायक भी अध्यक्ष बन सकेंगे। शिवराज सरकार ने इसके आड़े आ रहे प्रावधान को हटा दिया है। इसके लिए मसहकारिता विभाग ने मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम में संशोधन के लिए अध्यादेश जारी किया है। इसके तहत अब कोई भी संसद या विधानसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित होने वाला व्यक्ति भी अध्यक्ष बन सकेगा। इसके साथ ही किसी शीर्ष या केंद्रीय संस्था में अध्यक्ष नहीं होने की सूरत में पदस्थ प्रशासक को सलाह देने के लिए एक समिति बनाई जाएगी। इसमें पांच सदस्य होंगे। इनमें तीन ऐसे सदस्य रहेंगे, जो संचालक मंडल के सदस्य चुने जाने की पात्रता रखते होंगे। इसके अलावा पंजीयक सहकारिता और वित्त विभाग का एक प्रतिनिधि भी समिति में रहेगा। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी द्वारा वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगाने के बाद वरिष्ठ नेता पार्टी से नाराज दिख रहे हैं। राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा का मंगलवार को किया ट्वीट चर्चा में बना है। तन्खा ने ट्वीट में लिखा कि हम बागी नहीं है, बस बदलाव के पक्षधर हैं। इतिहास हमेशा बहादुर को स्वीकार करता है, डरपोक को नहीं। तन्खा का सीडब्ल्यूसी की बैठक के एक दिन बाद किया गया प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। हालात ये हैं कि पिछले एक पखवाड़े में स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमित 22 प्रतिशत ज्यादा मिले हैं। इसकी एक प्रमुख वजह सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ होना और गाइडलाइन को दरकिनार करना है। यानी संक्रमितों की संख्या बढ़ी है और स्वस्थ होने वाले कम हुए हैं। पिछले 11 दिन में आठ बार संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार हुआ है। एमपीईबी के बंद पड़े ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे सहायक यंत्री को लोकायुक्त ने पुलिस ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी फरियादी से 50 हजार रुपए की मांग कर रहा था, बाद में 40 हजार रुपए में मना था। मामले की शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त में की थी। पूर्व कृषि मंत्री एवं कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है । उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में शिवराज सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आया है । पूरे प्रदेश में खाद की कालाबाजारी हो रही है । जबकि प्रदेश में कमलनाथ सरकार के रहते हुए शुद्ध के खिलाफ युद्ध अभियान चलाकर कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी । और अब किसानों के साथ अन्याय हो रहा है । इंदौर समेत मालवा निमाड़ में तेज बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। किसानों के नुकसान को मुद्दा बनाकर कांग्रेस राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है। बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए इस मामले में मुख्यमंत्री के इंदौर दौरे के दौरान 10 कांग्रेसियों के मिलने की अनुमति मांगी गई।कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप लगाया। कांग्रेस वर्किंग कमेटी में कमान को लेकर शुरू हुए घमासान के मुद्दे पर अब कांग्रेस के नेता पर्दा डालते नजर आ रहे हैं,जबलपुर प्रवास पर आए पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने साफ किया कि अगले छह माह में कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा और इसका फैसला सीडब्ल्यूसी की बैठक में लिया जा चुका है। मप्र विधानसभा सत्र की घोषणा के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। सत्ता और संगठन में भागीदारी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार महाकौशल, विंध्य या मालवा क्षेत्र के किसी विधायक को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है। उधर, महाकौशल क्षेत्र में मांग उठने लगी है कि विधानसभा अध्यक्ष हमारे क्षेत्र से हो। दरअसल, भाजपा ने सत्ता और संगठन दोनों में महाकौशल क्षेत्र की उपेक्षा की है। ऐसे में भाजपा सूत्रों का कहना है कि उपेक्षा की भरपाई के लिए महाकौशल क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक गौरीशंकर बिसेन या अजय विश्नोई में से किसी एक को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है। मध्य प्रदेश में बेरोजगारी का आलम इस कदर है कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद इंजीनियर बनने वाला एक बड़ा तबका अब 12वीं क्लास पास करने वालों के लिए निकले जेल प्रहरी पद के लिए आगे आया है। सरकारी नौकरी के लिए इंजीनियर अब जेल प्रहरी बनना चाहते हैं। एक पोस्ट के लिए मैदान में 1000 उम्मीदवार उतरे हैं। इंजीनियरिंग पढ़ाई करने के अलावा भी एमबीए की डिग्री लेने वाले युवाओं ने भी जेल प्रहरी का आवेदन किया है। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अभी स्कूल बंद हैं और विद्यार्थी घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। इसी बीच विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश वितरण योजना की नई नीति राज्य शिक्षा केंद्र ने तय कर दी है। विद्यार्थियों को इस बार गणवेश के साथ दो मास्क भी दिए जाएंगे। राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव ने सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के गणवेश वितरण व्यवस्था की नई नीति की घोषणा की है और सभी जिला शिक्षाधिकारियों को आदेश जारी किया है कि स्कूल बंद होने के बावजूद कक्षावार विद्यार्थियों को उनके घरों पर ही नि:शुल्क गणवेश वितरण योजना का लाभ दें और दो जोड़ी गणवेश उपलब्ध कराएं। साथ ही विद्यार्थियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए दो जोड़ी मास्क भी दें। मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह को भोपाल साइबर पुलिस ने ग्वालियर के डबरा से गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए 7 आरोपियों में एक नाबालिग है। आरोपी लोगों को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर फंसाते थे। कॉल करने के लिए फर्जी सिम का इस्तेमाल करते थे।आरोपियों ने भोपाल में असिस्टेंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर भावना पांडेय को भी निशाना बनाया। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर उनके खाते से 80 हजार रुपए निकाल लिए। चार इमली निवासी भावना पांडेय की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पन्ना जिले के तहसील मुख्यालय पवई में लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को पटवारी राजेन्द्र सोनी को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी पर आरोप है कि उसने रिश्वत की यह राशि फरियादी विकास जैन निवासी पवई से उसके विरुद्ध न्यायालय में चल रहे अतिक्रमण के मामले को खारिज करने के एवज ली गई थी। पवई में लोकायुक्त पुलिस टीम सागर की कार्रवाई के बाद से प्रशासनिक हल्कों में हड़कंप मचा है। बारामुला के क्रीरी इलाके में स्थित सलोसा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मनीष कारपेंटर का बुधवार को अंतिम संस्कार गृह नगर खुजनेर में राजकीय सम्मान के साथ हुआ। इससे पूर्व राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 सीएमई सेंटर में शहीद को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम शिवराज ने शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि और एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि शहीद मनीष कारपेंटर की प्रतिमा भी स्थापित होगी।