राज्य
पूर्व कृषि मंत्री एवं कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है । उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में शिवराज सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आया है । पूरे प्रदेश में खाद की कालाबाजारी हो रही है । जबकि प्रदेश में कमलनाथ सरकार के रहते हुए शुद्ध के खिलाफ युद्ध अभियान चलाकर कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई थी । और अब किसानों के साथ अन्याय हो रहा है ।