Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-Aug-2020

शिवराज ने खरीदा दुनिया का बेहतरीन बिजनेस क्लास प्लेन, ये हैं इसकी खासियत प्रदेश की शिवराज सरकार नये विमान की सवारी करेगी. अमेरिका से नया विमान बीच क्राफ्ट किंग एयर बी-200जीटी भोपाल स्टेट हैंगर पहुंच गया है. सरकार ने पुराना विमान 8 करोड़ में बेचकर अमेरिका से करीब 60 करोड़ में नया विमान खरीदा है. ये विमान अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसकी अधिकतम गति 575 किमी प्रति घंटा है. 7 सीटर इस विमान में बैठक व्यवस्था सबसे ज्यादा आरामदायक है.इसमें आधुनिक फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम है जो कि पायलट के लिए ज्यादा सुविधाजनक है। इसका ऑटो पायलट मोड भी उड़ान के दौरान तकनीकी रूप से सफर को पिछले विमान की तुलना में ज्यादा सुरक्षित बनाता है। यह 35 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद मनीष कारपेंटर को श्रद्धांजलि दी है. सीएम शिवराज ने राजधानी भोपाल के 3 ईएमई सेंटर पहुंचकर शहीद मनीष कारपेंटर को श्रद्धांजलि दी है. श्रद्धांजलि देने के बाद शिवराज सिंह ने ऐलान करते हुए कहा कि शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि और परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दी जाएगी.साथ ही उन्होंने कहा कि शहीद मनीष कारपेंटर की प्रतिमा भी स्थापित होगी. वहीं, शहीद मनीष कारपेंटर का पार्थिव शरीर खुजनेर के लिए रवाना हो गया है. राजगढ़ जिले के खुजनेर के रहने वाले जवान मनीष कारपेंटर कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. आज पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मनीष सुदर्शन चक्र कोर में थे और इन दिनों बारामूला में पदस्थ थे. ब कांग्रेस के प्रदेश मीडिया अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। उन्होंने कोरोना काल के दौरान जेईई और नीट परीक्षाओं के आयोजन के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने को लेकर मुख्यमंत्री को चेताया है। प्रदेश की सियासत में बयान और आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच कांग्रेस के 'उपेक्षित' नेताओं को बीजेपी द्वारा ऑफर देने का सिलसिला लगातार जारी है. ग्वालियर चंबल से कांग्रेस पार्टी का बड़ा चेहरा और कांग्रेस के सीनियर विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह को बीजेपी में कैबिनेट मिनिस्टर गोविंद सिंह राजपूत ने संकेतों में ऑफर दिया है.परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि कांग्रेस के विधायक डॉ. गोविंद सिंह पार्टी में उपेक्षित हैं. कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष की कमान अपने हाथ में रख कर डॉक्टर गोविंद सिंह को उपेक्षित किया. अब मौका है कि डॉक्टर गोविंद सिंह भी कोई फैसला लेकर पार्टी को जवाब दें. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के जिस रोडमैप को समय-सीमा में पूर्ण करने का संकल्प शिवराज कैबिनेट ने लिया है,यदि वह अमल मं आ गया तो मप्र की तस्वीर बदल सकती है । चार घंटे की कवायद के बाद कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी। आयकर विभाग के छापे के दौरान कई जानकारियों को लेकर प्रॉपर्टी का ब्योरा एमपी पंजीयन विभाग से मांगी गई थी, लेकिन बताया जा रहा है कि पंजीयन विभाग इसमें मदद नहीं कर रहा है. लंबा समय बीत जाने के बाद भी 100 से ज्यादा प्रॉपर्टी की जानकारी आयकर विभाग को नहीं दी गई है. जबकि 15 दिनों के अंदर ही इस जानकारी को मुहैया कराना था. दिल्ली से आए आयकर विभाग के अधिकारियों की मदद नहीं करने से अब पंजीयन विभाग की भूमिका पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। हालात ये हैं कि पिछले एक पखवाड़े में स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमित 22 प्रतिशत ज्यादा मिले हैं। इसकी एक प्रमुख वजह सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ होना और गाइडलाइन को दरकिनार करना है। यानी संक्रमितों की संख्या बढ़ी है और स्वस्थ होने वाले कम हुए हैं। पिछले 11 दिन में आठ बार संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार हुआ है। अब तक का यह पहला मौका है जब संक्रमण में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। देवास के स्टेशन रोड स्थित नई आबादी में मंगलवार शाम पाैने 5 बजे ढहे तीन मंजिला मकान के मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रात डढ़े बजे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के 9 लोगों को देवास जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि 55 वर्षीय बसकर बी पत्नी अजीज खान और आफिया को इंदौर रैफर कर दिया गया। प्रदेश के वाहन चालकों को शिवराज सरकार ने राहत दी है. सरकार ने वाहन रिन्यूवल की समय सीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 तक कर दी है. इससे उन वाहन चालकों को फायदा मिलेगा जिनके वाहनों के दस्तावेज का नवीनीकरण 1 फरवरी 2020 या लॉकडाउन के अवधि में समाप्त हो गया था. सरकार ने इनकी वैधता 31 दिसंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दी है. इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस परमिट, पंजीयन प्रमाण पत्र सहित अन्य वाहनों के दस्तावेज शामिल हैं. इस संबंध में परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने आदेश जारी किए हैं. राजधानी भोपाल के बिलखिरिया में हुए सड़क हादसे में महिला की मौत के लिए पुलिस ने जांच के 16 दिन बाद उसके पति पर ही लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। इसके लिए पुलिस ने उतावले पूर्वक वाहन चलाकर पत्नी के जीवन को संकट में डालने की 304-ए की धारा दर्ज की है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इस धारा की तलवार हादसे में मरने वाले के करीबी पर लटकी हो। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र गहरा बन गया है। इसके प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बरसात का दौर शुरू होने की संभावना है। उधर, मंगलवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक दमोह में 7, उज्जैन में 2, शाजापुर में 1, धार में 0.7, इंदौर में 0.2 मिमी. बरसात हुई। भोपाल में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना गहरा कम दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा। वर्तमान में राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इंदौर शहर के एपल अस्पताल में कोरोना के इलाज के नाम पर हर मरीज से पीपीई किट के लिए प्रतिदिन 3-3 हजार रुपये वसूले जा रहे हैं। यही नहीं, एक बार पॉजिटिव आए मरीज के उपचार के दौरान पांच दिन में ही उसका दोबारा कोविड टेस्ट कराया जा रहा है, जबकि आइसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार दोबारा कोविड टेस्ट 10 दिन बाद कराना है। हर टेस्ट के लिए मरीज से 4500 रुपये वसूले जा रहे हैं। इस तरह मरीजों पर बेवजह हजारों-लाखों रुपये का बिल थोपा जा रहा है। हटा में पिछले दो दिन से चल रही कार्रवाई के बीच पुलिस ने मंगलवार को नकली ऑयल बनाकर बेचने वाली फैक्ट्री पकड़ी है। फैक्ट्री में 7 हजार लीटर नकली ऑयल और नामी कंपनियों का खाली पैकिंग मैटेरियल भी मिला है। पुलिस ने टाटा, सर्वो, केस्ट्रॉल सहित अन्य कंपनियों के अधिकारियों की मौजूदगी में फैक्ट्री की गोदाम खुलवाई और नकली उत्पादों का बारीकी से मुआयना किया। जब्त किए गए स्टाक में केस्ट्रॉल, सर्वो व टाटा कंपनी का 20 लीटर पैक बाल्टी, रिलायंस की डॉक्टर फिक्सिट के सैकड़ों कार्टूनों में हजारों लीटर तैयार पैक मटेरियल मिला है।