राज्य
राजधानी भोपाल में पॉलिटेक्निक चौराहा से डिपो चौराहा तक बन रही स्मार्ट सिटी रोड की दीवार भरभरा कर गिर गई । जिससे करोड़ों रुपए की लागत से बन रही स्मार्ट रोड को लेकर अब कई तरह के सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं । क्षेत्र की पूर्व पार्षद शबिस्ता जकी ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों पर स्मार्ट रोड के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए । और कहा कि स्मार्ट रोड की दीवार पिछले साल भी गिर गई थी । जिससे यह साफ जाहिर होता है कि स्मार्ट रोड के निर्माण में कितना भ्रष्टाचार हुआ है ।