Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Aug-2020

इछावर नगर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है वह संयुक्त कलेक्टर और सरकारी ऑफिसर को भी नहीं छोड़ रहे। संयुक्त कलेक्टर प्रगति वर्मा के इछावर स्थित सरकारी निवास को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया हाल ही में इछावर एसडीएम का स्थानांतरण हो जाने की वजह से प्रगति वर्मा फिलहाल सीहोर में पदस्थ है और उनका निवास सुना था वह अपने बेतूल स्थित माता-पिता बच्चों से मिलने गई हुई थी। घर मे अलमारीयो के ताले टूटे मील और बिखरे सामान के साथ तिजोरी भी पलंग पर पड़ी हुई मिली।आज वह जब अपने बंगले पर पहुंची तो गेट खोल कर देखा तो दंग रह गई चोरी की सूचना मिलते ही सीहोर एसपी एसएस चौहान एडिशनल एसपी समीर यादव सहित प्रशासन मौके पर पहुंचा और मौके की जानकारी ली। वही मामले में छानबीन शुरू कर दी है।