Pradesh Express : गडकरी ने मध्यप्रदेश में यह क्या कर दिया ? प्रदेश की 27 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। उपचुनाव के पहले भाजपा सरकार विकास योजनाओं का शुभारंभ कर जनता के बीच जाना चाहती है। इसी कड़ी में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी प्रदेश को बड़ी सौगात दी हैं। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इन परियोजनाओं का वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग से 10 हजार करोड़ से अधिक लागत की 1,361 किलोमीटर लम्बी 45 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया l प्रदेश की 27 सीटें खाली हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इन सीटों पर उपचुनाव हो सकता है।प्रदेश की सरकार स्थाई रहेगी या फिर नहीं इसका फैसला उपचुनाव पर टिका हुआ है। उपचुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस लगातार रणनीति बना रहे हैं। कांग्रेस जहां वर्चुअल माध्यम से जनता से जुड़ने की कोशिश में है वहीं, भाजपा सीधे जनता के पास पहुंच रही है। भाजपा ने दावा किया है कि कांग्रेस के करीब 76 हजार कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए हैं। ग्वालियर-चंबल में 3 दिन तक चले बीजेपी (BJP) के शो का काउंटर अटैक करने का प्लान कांग्रेस ने तैयार कर लिया है. कांग्रेस पार्टी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बीते 3 दिन में हुए बीजेपी के शो और सदस्यता अभियान की पोल खोलने की तैयारी कर ली है. कांग्रेस का कहना है कि ग्वालियर संभाग के 76 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीजेपी में शामिल होने का दावा गलत है. कमलनाथ सरकार पर सिंधिया और शिवराज के आरोपों का भी जवाब प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दिया जाएगा. एमपी कांग्रेस का दावा है कि उसके पास बीजेपी के सभी आरोपों के जवाब हैं. ग्वालियर चंबल संभाग में तीन दिन तक चले बीजेपी के मेगा सदस्यता अभियान के बाद एक तरफ जहां बीजेपी, कांग्रेस में सबसे बड़ी सेंध का जश्न मना रही है तो वहीं दूसरी तरफ उसे अपने ही नेताओं के सिद्धांतों की दीवार से टकराना पड़ रहा है. ग्वालियर- चंबल में सिंधिया और महल की राजनीति के विरोधी बीजेपी में सबसे मुखर चेहरा रहे जय भान सिंह पवैया के एक ट्वीट से सियासी गलियारों में कई तरह की अटकलें चल रही हैं. सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार जयभान सिंह पवैया ने यह बातें क्यों और किसके लिए लिखी हैं ? कोरोना काल में भी भाजपा के सदस्यता अभियान को नियम विरुद्ध बताते हुए हाईकोर्ट ने कहा है कि जो भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करे उस पर सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं कांग्रेस ने ग्वालियर कलेक्टर और एसपी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. कमलनाथ सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा के एक बयान ने प्रदेश की सियासी हलचलें बढ़ा दी हैं। शेरा ने कांग्रेस नेता अरुण यादव को लेकर आशंका जाहिर की है, इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि आने वाले समय में अरुण यादव खेमे के 3 से 4 विधायक भाजपा में शामिल होंगे। शेरा ने ये भी दावा किया है कि कुछ समय बाद अरुण यादव भी भाजपा में शामिल होंगे। वहीं, उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान की जोड़ी को हिट बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश में भाजपा सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण ही बनी है फिर भी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया. कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान के आरोपों पर जवाब देते हुए ट्वीट किया कि कांग्रेस में विधायक दल की बैठक में निर्धारित प्रक्रिया के तहत दल के नेता का चयन किया गया था ग्वालियर में 21 महीने पहले विधानसभा चुनाव में बगावत करने वाली पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता और भिंड से विधायक रहे नरेंद्र सिंह कुशवाहा फिर से भाजपा में शामिल हो गए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित थे. कांग्रेस में मचे घमासान के बीच पार्टी नेता भी दो फाड़ हैं. मध्य प्रदेश में पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ भले ही सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को ही अध्यक्ष पद पर देखना चाहते हों, लेकिन युवा नेता राहुल गांधी में पार्टी का भविष्य देख रहे हैं. इन युवा नेताओं का मानना है कि राहुल जैसा लीडर राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नहीं मिलेगा. उन्हें ही राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभालना चाहिए. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और अरुण यादव भी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग कर चुके हैं. राजधानी भोपाल में हाल ही में फेथ कंपनी पर इनकम टैक्स के छापे के बाद अब 100 रसूखदार उसके रडार पर आ गए हैं. बिल्डर्स, अफसरों और राजनेताओं का महा गठबंधन भी सामने आया है. इनकम टैक्स विभाग जल्द इन सभी रसूखदारों की बेनामी संपत्ति के बारे में पूछताछ के लिए समन जारी करेगा.दिल्ली से आई इनकम टैक्स विभाग की अलग-अलग टीमों ने भोपाल के बिल्डर राघवेंद्र सिंह तोमर और सूरज गुप्ता की कंपनी और उनसे जुड़े ठिकानों और लोगों पर छापा मारा था प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए राज्य सरकार सितंबर में भी स्कूल बंद रखने का निर्णय ले सकती है। यह फैसला केंद्र सरकार के अनलॉक-4 की नई गाइडलाइन जारी होने के बाद लिया जाएगा। अभी 31 जुलाई तक बंद रखने के आदेश हैं। ऐसे में जल्द ही नए आदेश जारी होने की उम्मीद है। इधर, राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54421 तक पहुंच गई है। सोमवार देर शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 1292 नए केस सामने आए। अब तक 41231 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 1246 की मौत हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव केस 11944 हो गए हैं। प्रदेश में राज्य सरकार पहले चरण में करीब 35,720 बसों का 3 माह का 210 करोड़ रुपए टैक्स माफ करने की तैयारी कर रही है. किराए में भी 20% की वृद्धि हो सकती है. हालांकि बस ऑपरेटर्स की मांग है कि 6 माह का टैक्स माफ किया जाए और किराया 50% बढ़ाया जाए. उधर इस बारे में दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला 7 सितंबर तक टाल दिया है. दैनिक भास्कर पंजीयन विभाग द्वारा संपत्तियों की समय पर जानकारी नहीं दिए जाने के कारण आयकर विभाग भोपाल के प्रॉपर्टी कारोबारी पीयूष गुप्ता की बेनामी संपत्तियों के मालिकों तक नहीं पहुंच पा रहा है. वहीं पीयूष गुप्ता का कहना है कि उसके पास 35 करोड़ की प्रॉपर्टी है और उसने पावर ऑफ अटॉर्नी देकर अपने नौकरों को रजिस्ट्री के लिए भेजा था. पत्रिका काेरोनाकाल में भी लोग कानून की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र की एम्पीयर स्टेट कॉलोनी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक बंगले में रात में 20 से ज्यादा युवक-युवतियां शराब पार्टी कर रहे थे। रहवासियों के विरोध के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। यहां 12-14 लड़के और 6 से ज्यादा लड़कियां मिलीं। इन सभी को पुलिस गाड़ी में बिठाकर थाने ले आई। यहां लड़कियों को समझाइश देने के बाद घर जाने दिया। वहीं, लड़कों काे थाने पर रात्रि कर्फ्यू के तहत कार्रवाई करते हुए पूछताछ के लिए बिठा लिया। प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग अब शिक्षकों से उनके बच्चों की जानकारी जुटा रहा है. अगर किसी शिक्षक की तीन संताने हैं तो ऐसे शिक्षकों की नौकरी पर संकट आ सकता है. दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश भर के शिक्षकों से एक प्रपत्र के जरिए उनकी संतानों के बारे में जानकारी जुटा रहा है. अगर किसी शिक्षक की तीन या उससे ज्यादा संतानें हुईं तो उसकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है. प्रदेश भर में जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारियों ने संतानों के बारे में शिक्षकों से जुड़ी जानकारी मांगी है. देश की राजधानी भोपाल में आज एक युवक -युवती ने आत्महत्या कर ली है। हांलाकि दोनों ने किसी कारण से आत्महत्या की इसकी वजह सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि दोनों एक साथ एमपी नगर में एक ही बिल्डिंग में रहते थे। परिजनों को जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचे औेर दोनों को अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचे ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उधर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। दोनों शव को पीएम के लिए भेजवा जा रहा है। एमपी नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों ने आत्महत्या क्यों कि इसकी जांच की जाएगी और जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि युवक -युवती ने किन कारणों से सुसाइड किया है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में सोमवार को एक और कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। अगर ये कम दबाव का क्षेत्र आगे बढ़ता है तो आने वाली 27 और 28 अगस्त को राजधानी भोपाल में तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान कई जगहों पर तेज हवा भी चल सकती है।