लामता- नैनपुर ब्राडगेज का हुआ निरीक्षण बालाघाट में बढ़ रहे कोरोना वायरस के केस राशन कार्ड के बावजूद भी नही मिल रहा राशन बहुप्रतिक्षित जबलपुर से गोंदिया तक नैरोगेज को ब्राडगेज मेंतब्दील करने का कार्य पूरा हो गया। रविवार को सीआरएस ने नैनपुर से लामता इलेक्ट्रिफिकेशन एवं लामता से समनापुर ब्राडगेज ट्रेक का निरीक्षण करके कार्य पूर्ण का संकेत दिया। इससे पूर्व इस बहुप्रतिक्षित २२९ किमी ब्राडगेज परियोजना के प्रथम चरण में बालाघाट से गोंदिया एवं बालाघाट से कटंगी का कार्य संपन्न हो चुका था जिसपर डेएमयू-ईएमयू ट्रेन चलाई जा रही थी। रविवार को चीफ रेलवे सेफ्टी कमिशनर ए.के. राय ने अपनी टीम के साथ नैनपुर से समनापुर तक ट्रेक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण ट्रेन को अधिकतम ९० एवं कम से कम ४५ किमी की रफ्तार से दौड़ाकर ट्रेक का निरीक्षण किया गया। 2 कोरोना माहमारी के आकड़े इस कदर बढ रहे है कि जिले में अब प्रशासन भी चिंतित होता हुआ दिखाई दे रहा है। आज 23 अगस्त को चतुर्मोहता हॉस्पिटल में भर्ती मरीज के गोंदिया में कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आगामी आदेश तक के लिए ओपीडी बंद करवाई जाकर हॉस्पिटल को सील किया गया और सैनिटाइज करवाया गया तथा संपर्क में आए स्टाफ को होम क्वेरंटाईन कर दिया गया है 3 बालाघाट। सरकार बड़े-बड़े वादे करती है कि गरीब तबके के लोगों के घर घर राशन पहुंचाया जा रहा है और हर गरीब से गरीब परिवार तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है । वही दूसरी ओर गरीबो को आज राशन से वंचित होना पड़ रहा है जिससे सरकार के दावों की पोल खुलते हुए नजर आ रही है। इसी तरह का एक मामला चांगोटोला क्षेत्र के पचपेढ़ी इमलीटोला का सामने आया है कि एक विक्षिप्त व्यक्ति का ४ वर्ष से राशन कार्ड तो बना लेकिन उसे आज भी राशन से वंचित रहना पड़ रहा है। ४. तिरोड़ी क्षेत्र में देवताओं मे प्रथमपुज्य भगवान श्री गणेश की पूजा और आराधना का पर्व शनिवार से शुरू हो गया है हालांकि इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए नगर के चौक चौराहों पर प्रतिमा स्थापित करने पर प्रतिबंध है इसलिए लोगो ने घर घर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की देर रात तक प्रतिमा का विधि विधान से स्थापना पूजन अर्चन की गयी 5 तिरोड़ी की नल जल योजना से रोज सप्लाई होने वाला पीने का पानी बहुत ही मटमैला आ रहा है एक तरफ कोरोना महामारी फैली हुई है और इस तरह से मटमैला पानी की सप्लाई होने से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है ज्ञात हो कि तिरोड़ी की नल जल योजना जिसका फिल्टर प्लांट बम्हनी में है और बोरवेल बावन्थड़ी नदी में है फिल्टर प्लांट होने के बावजूद मटमैला पानी आता है जो पीने योग्य नही होता। 6. बालाघाट। बालाघाट से जबलपुर अमान परिवर्तन के चलते रेल्वे विभाग के द्वारा ब्राडग्रेज लाईन बिछाने के लिए १५ ग्राम के किसानो की भूमि को अधिग्रहण कर लिया था। जिस पर भूमि के बदले रेल्वे विभाग ने लगभग ५० युवाओं को नौकरी तो दे दी। लेकिन पाद्रीगंज ,लामता, धापेवाड़ा के कुछ एैसे किसान बच गए जिनके घरो से किसी को नौकरी नही मिली। रविवार को डीआरएम को मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा। 7 नगर मुख्यालय से लगभग १० किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत नेवरगांव में सेवा सहकारी समिति मर्यादित के पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा द्वारा फर्जी ऋण के संबंध में किसानों के द्वारा शिकायत उच्च अधिकारियों को की गई थी जिसमें उल्लेख यह था कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित नेवर गांव ला पंजीयन क्रमांक ४७ जोकि तहसील लालबर्रा जिला बालाघाट में स्थित है संस्था में वर्ष जनवरी २०१३ से आज दिनांक तक पूर्व अध्यक्ष द्वारा फर्जी ऋण लिया गया है जिसमें आठ लोगों के नाम शामिल है पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा के द्वारा फसल बीमा में लाखों रुपए का शासन की योजनाओं का लाभ लिया गया है एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा लालबर्रा में इन सभी सदस्यों के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर सेविंग खाता खुलवाया गया है एवं लाखों रुपए का फर्जी हस्ताक्षर क आहरण किया गया है