Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
22-Aug-2020

1 मप्र में अधिकांश जिलों में शुक्रवार रात से भारी बारिश हो रही है। इससे नदी, नाले उफान पर हैं और बांधों-तालाबों में उफान आ गया है। इस कारण प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। बाढ़ में कई लोगों के बहने की खबर है। वहीं एनडीआरएफ और पुलिस ने कई लोगों को डूबने से बचा लिया है। लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भोपाल और इंदौर में शुक्रवार सुबह से 24 घंटे लगातार बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि भोपाल में 14 साल पहले ऐसी बारिश हुई थी। भोपाल का बड़ा तालाब पानी से पूरी तरह लबालब है। इस तालाब का पानी वीआईपी रोड पर बह रहा है। तेज बारिश के चलते भदभदा डैम के एक-एक कर छह गेट खोलने पड़े। भोपाल एयरपोर्ट पर रनवे पर पानी भरने के कारण फ्लाइट्स का संचालन बंद कर दिया गया। वहीं इंदौर भी बारिश के कारण पानी-पानी है। शहर के ज्यादातर इलाकों में सड़कों पर चार से पांच फीट तक पानी भरा नजर आ रहा है। तेज बारिश से पॉश इलाके पानी में डूब गए। यशवंत सागर बांध के सभी छह गेट खोल दिए गए हैं। 2 लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र आयोजित होने जा रहा है। मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 21 से 23 सितंबर के बीच बुलाया गया है। राजभवन की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक सत्र 3 दिन का 21 से 23 सितंबर के बीच होगा और इसमें तीन ही बैठकें आयोजित होंगी। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया की जाएगी। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा के इस सत्र के दौरान शिवराज सरकार अपना बजट भी पेश करेगी। इसके अलावा कुछ अहम अध्यादेशों को भी विधानसभा से पारित करवाया जाएगा। 3 फूलबाग में भाजपा के सदस्यता अभियान में कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- सिंधिया को सड़क पर उतरने की बात कहने वाले को सिंधिया ने सड़क पर ला दिया। भाजपा के सदस्यता ग्रहण समारोह के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य नेता पहुंचे। चौहान ने कहा कि कमलनाथ तुम गलत जगह भिड़ गए हो। जब ज्योतिरादित्य से सड़क पर उतरने को कहा तो सिंधिया ने कमल नाथ को ही सड़क पर ला दिया है। वहीं मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर चुटकी ली है। शिवराज ने कहा कि कमलनाथ राम मंदिर भूमि पूजन के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करा रहे थे। हनुमान चालीसा का जाप करने से भक्तों की मदद होती है, शैतानों की नहीं। 4 ज्योतिरादित्य सिधिंया ने भी कमल नाथ पर जमकर हमला बोला। सिंधिया ने कमल नाथ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि वल्लभ भवन को 15 महीने पहले ही लॉकडाउन कर दिया था। वहां जनता का जाना मना था। सिर्फ दलालों का अड्डा रह गया था। सिंधिया कहा कि भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने आत्मसम्मान और जनता की सेवा के लिए अंतरात्मा की आवाज सुनी और पदों को छोड़कर यहां आए हैं। इन्हें किसी पद की लालसा न थी और न है। सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ की सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे थे। ग्वालियर-चंबल संभाग के विधायक जब कमलनाथ से मिलने जाते थे तो वे उन्हें घड़ी की तरफ इशारा कर जाने कह देते थे। 5 फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर और एए एण्ड एए एण्ड कंपनी के मालिक पीयूष गुप्ता के ठिकानों पर दो दिन की छापामार कार्रवाई के बाद आयकर विभाग की विंग ने बेनामी करार दी गईं प्रॉपर्टी की जांच शुरू कर दी है। इनके वास्तविक मालिकों को जल्द नोटिस जारी किए जा सकते हैं। इन प्रॉपर्टी के दस्तावेजों में बर्खास्त आईएएस दंपती टीनू और अरविंद जोशी का नाम फिर से आया है। विभाग का कहना है कि कई जमीनों के सौदों में जोशी दंपती के करीबी लोग शामिल हैं। विभाग ने इनकी पहचान कर ली है। 6 भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधा । उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी जमकर हमला बोला । जीतू पटवारी ने सिंधिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह 5 महीने में एक भी बार ग्वालियर चंबल संभाग में नहीं गए । और उप चुनाव आते ही उन्हें ग्वालियर की जनता की याद आने लगी । लेकिन ग्वालियर की जनता भी उन्हें उपचुनाव में जरूर जवाब देगी । 7 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारी बारिश को देखते हुए राजधानी में कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी संभागायुक्त को इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहें। इसके पहले भारी बारिश के कारण जलभराव के हालात का जायजा लेने के लिए कलेक्टर अवनीश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली रात से ही शहर का दौरा कर रहे हैं। अफसरों की टीम ने साकेत नगर, सेफिया कॉलेज, बाल विहार और पुराने भोपाल के क्षेत्रों का दौरा किया। 8 पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि, कोई भी आम आदमी इस बात को आसानी से समझ सकता है कि ईंधन के भाव ब?ने की सीधी मार देश के किसानों पर, उद्योगों पर और हर नागरिक के दैनिक जीवन पर प?ती है। आज जब देश कोविड-19 के संक्रमण की आपदा से गुजर रहा है तो देश के नागरिकों को सरकार से मदद की दरकार रहती है, लेकिन मोदी जी तो आपदा को भी सरकार के लिये अवसर में बदलनें की बात बोल कर देश की नागरिकों को ही हलाकान करनें में लगे हैं। 9 केंद्रीय अन्वेषण विभाग (सीबीआई) मध्य प्रदेश के मुरैना में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई ने शहर के केएस समूह पर छापा मारा है, हालांकि अब तक मिली सूचना के आधार पर ये छापेमारी बैंक धोखाधड़ी से संबंधित मामले में की जा रही है। बता दें कि केएस समूह के चेयरमैन रमेश चंद्र गर्ग को मस्टर ऑयल किंग कहा जाता है, इससे पहले 2008-09 में इस समूह पर आयकर विभाग ने भी कार्रवाई की थी। इस समूह पर बैंकों का करीब चार करोड़ रुपये की देनदारी है। 10 देशभर में गणपति बप्पा शनिवार को विराज गए हैं। चारों ओर गणेशोत्सव की धूम है। हालांकि, ये धूम कोरोना संकट के कारण इस बार सार्वजनिक नहीं हो सकेगी। इस बार सिर्फ घरों, मंदिरों, प्रतिष्ठानों में ही गणपति विराजे हैं। उप-चुनाव की बेला में गणेशोत्सव बीजेपी और कांग्रेस दफ्तर में भी मनाया जाएगा। दोनों ही कार्यालयों में हर साल की तरह इस साल भी गणेश प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है। लेकिन, इस बार विघ्नहर्ता गणेश से दोनों ही दल एक खास अर्जी लगाएंगे और वो है उपचुनाव में जीत की दरकार। 11 बीफार्मा और डीफार्मा के 215 कॉलेजों में प्रवेश देने लिए प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग शुरू कर दी है। करीब 15 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए तकनीकी शिक्षा विभाग तीन चरण में काउंसिलिंग करा रहा है। पहले चरण में विद्यार्थी 31 अगस्त तक अपना पंजीयन कराएंगे। इस बार विभाग ने करीब डेढ दर्जन फार्मेसी कॉलेजों को काउंसिलिंग में शामिल नहीं किया है। इससे बीफार्मा और डीफार्मा की एक हजार सीटों की कटौती हो गई है। दरअसल, गत वर्ष की अपेक्षा वर्तमान में राज्य से करीब डेढ़ दर्जन फार्मेसी और डिप्लोमा कॉलेज कम हो गए हैं, क्योंकि इन कॉलेजों का स्थान अब निजी विवि ने लिया है। इससे वह तकनीकी शिक्षा विभाग से बाहर हो गए हैं। 12 बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है वही सीहोर जिले के नदी नाले उफान पर है। बीती रात झमाझम बारिश से आष्टा की पार्वती नदी और पपनाश नदी पुल से 5 फिट ऊपर बह रही है इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सीहोर पुलिस कप्तान एसएस चौहान ने मोर्चा संभाला और सीहोर सहित आष्टा के डूब प्रभावित छेत्रो का दौरा किया 13 अनलॉक-3 में अब धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो रहा है, बाजार और दुकानें एक दिन छोड़कर पूरे सप्ताह खुल रही हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है ऐसे में बहुत सावधानी की जरूरत है। कलेक्टर भरत यादव ने इस रविवार 23 अगस्त को भी विराम रखने के आदेश जारी किये हैं।आदेश में कहा गया है कि शनिवार 22 अगस्त की रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक जिले में कर्फ्यू रहेगा। जिसमें रविवार को आवश्यक सामग्री को छोड़कर कोई भी सामग्री की दुकानें नहीं खुलेंगी। 14 प्रदेश की शिवराज सरकार ने कर्मचारियों के लिये काल्पनिक वेतनवृदि के आदेश जारी किये हैं । सरकार दवारा जारी किये गये इस प्रकार के आदेशों से कर्मचारी संगठनों में रोष हैं । उन्होंने काल्पनिक वेतनवृदि को सरकार का छलावा बताया है । और सरकार से मांग की है कि उन्हें काल्पनिक वेतनवृदि न देते हुए बिहार सरकार की तर्ज पर समय और तारीख दी जाए । वहीं कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले पर स्पष्टीकरण मांगा है । 15 कोरोनावायरस के चलते इस बार गणेश चतुर्थी का त्योहार फीका रहा । जहां हर साल राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में गणेश उत्सव का त्यौहार पूरी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता था । वहीं इस बार कोरोनावायरस के कारण राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर गणेश उत्सव मनाने पर रोक लगा रखी है । सरकार के इस फैसले का असर शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर देखने को मिला । पूरे भोपाल में कहीं भी सार्वजनिक स्थानों पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापना नहीं हुई । और लोगों ने छोटी प्रतिमा घर ले जाकर भगवान गणेश की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की । तो दूसरी तरफ दुकानदारों ने बताया कि इस बार कोरोनावायरस के चलते उनके व्यापार पर भी खासा असर पड़ा है ।