मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का बिगलु बजने को है। अक्टूबर में चुनाव कराने का चुनाव आयोग से संकेत मिलते ही कांग्रेस-भाजपा दोनों मिशन 27 में जुट गयी हैं। भाजपा शनिवार से ग्वालियर-चंबल में डेरा डालने जा रही है वहीं कांग्रेस 27 को अपना ड्राफ्ट फाइनल करेगी। भाजपा ने शनिवार को गणेश चतुर्थी पर जीत के मंत्र के जाप की तैयारी कर ली है। सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर चंबल इलाके के बड़े नेता 22 से 24 अगस्त तक ग्वालियर में डेरा डालकर पार्टी की चुनावी रणनीति फाइनल करेंगे। विधानसभा वार बैठक करने के साथ भाजपा यहां पर बड़ा सदस्यता अभियान चलाएगी। फेथ ग्रुप के चेयरमैन राघवेंद्र सिंह तोमर और पियूष गुप्ता के खिलाफ इनकम टैक्स की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। करीब 20 से अधिक ठिकानों पर चली इस कार्रवाई में अब भोपाल की एनआईआर कॉलोनी में रहने वाले पीयूष गुप्ता पर भी शिकंजा कस गया है। चूड़ी के कारोबार शुरू करने वाले बिल्डर बने गुप्ता के नौकर तक टीम पहुंच गई है। उसके नाम की कई प्रॉपर्टी के कागजात मिलने की बात सामने आई है। साथ ही टीम ने उनके ड्राइवर से लेकर रिश्तेदारों तक की जानकारी जुटाई है। मानव तस्करी और दुष्कर्म मामले में सेंट्रल जेल में बंद माफिया जीतू सोनी के फरार भतीजे को भी कनाडिय़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी इंदौर में किसी काम से आया था, तभी झलारिया इलाके में उसके होने पर टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। कनाडिय़ा टीआई आरडी कानवा ने बताया कि आरोपी लक्की उर्फ दीप (34) पिता हुकुम सोनी को गिरफ्तार किया है। ये पिछले 8 महीनों से फरार था। माफिया जीतू सोनी पर जब कार्रवाई शुरू हुई, तो उनके कनाडिय़ा स्थित घर में सर्चिंग के दौरान आरोपी लक्की उर्फ दीप सोनी ने पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की थी। मध्य प्रदेश में सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है। 24 घंटे में 1293 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। साढ़े चार महीने में एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है। इस दौरान 12 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया। शुक्रवार को राजधानी भोपाल में 151 नए केस सामने आए, वहीं 24 घंटे में यहां पर 4 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। 27 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तैयारी तेज हो गई है। कोविड-19 के बीच निर्वाचन आयोग ने आकलन कर लिया है कि 2225 बूथ बढ़ाकर चुनाव कराए जा सकते हैं। अगले सप्ताह भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से कोविड प्रोटोकॉल से जुड़ी गाइडलाइन भेज दी जाएगी। मंगलवार से ही रिटर्निंग अधिकारी व एआरओ की ट्रेनिंग प्रारंभ हो रही है। यह रविवार तक चलेगी। बताया जा रहा है कि आयोग ने सभी 18 जिलों के कलेक्टरों से उनकी तैयारी पूछी थी, सभी ने अपनी ओर से सहमति दे दी है। सूत्रों का कहना है कि अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में चुनाव हो सकते हैं। राजधानी में 25 लाख रुपये की मांग को लेकर परेशान कर रहे शौहर ने वॉट्सएप कॉल कर बीवी को तीन बार तलाक बोल दिया। पत्नी और स्वजनों की समझाइश के बाद भी पति नहीं माना। अंतत: मामला थाने पहुंच गया। कोहेफिजा थाना पुलिस ने शिकायत की जांच कर आरोपित पति के खिलाफ दहेज एक्ट और मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। भोपाल में तीन तलाक मामले में यह पहला केस दर्ज हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि चाहे जो भी हो दिसंबर 2024 तक भोपाल और इंदौर में मेट्रो रेल के दौडऩे के लिए तय मार्गों का कार्य पूरा हो जाना चाहिए। यह निर्देश मुख्यमंत्री ने मप्र शासन के अधिकारियों को दिए। वे भोपाल व इंदौर में चल रहे मेट्रो काम की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा नागपुर में मेट्रो का काम कैसे जल्दी हुआ? वहां जाइए अध्ययन करिए। जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया फटाफट पूरी करें। कार्य समय पर पूरा करने के लिए ज्वाइंट वेंचर बोर्ड के गठन, भोपाल एवं इंदौर मैट्रोपोलिटन क्षेत्र को अधिसूचित करने और भूमि अधिग्रहण आदि के संबंध में कार्रवाई तत्काल करें। गुणवत्ता के साथ काम किया जाए। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि प्रदेश सरकार, भारत सरकार एवं मप्र मेट्रो रेल कंपनी के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ है। सांवेर उपचुनाव में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू अब धार्मिक आयोजनों के माध्यम से यहां के मतदाताओं का दिल जीतने की कोशिश करने जा रहे हैं। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में गुड्डू धार्मिक अनुष्ठान कराने की तैयारी कर रहे हैं। 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सांवेर विधानसभा भी एक चर्चित सीट है। यहां से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी के तौर पर प्रेमचंद गुड्डू प्रदेश की भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री और सांवेर के पूर्व विधायक तुलसी सिलावट को चुनाव में जमकर टक्कर दे सकते हैं। चुनावी मैनेजमेंट में माहिर माने जाने वाले गुड्डू ने पूरी विधानसभा को 50 सेक्टरों में बांटते हुए यहां एक-एक पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंप दी है। गुड्डू के परिवार के साथ उनकी पुरानी टीम सांवेर में लगातार सक्रिय है। मध्यप्रदेश की 27 सीटों पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार अपने गढ़ ग्वालियर जा रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 अगस्त को तीन दिनों के दौरे पर ग्वालियर जा रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी होंगे। ग्वालियर ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ है। भाजपा में शामिल होने के बाद वो पहली बार यहां आ रहे हैं, ऐसे में भाजपा यह संदेश देना चाहती है कि भाजपा एकजुट है इसलिए सिंधिया के दौरे को सफल बनाने के लिए ग्वालियर में सीएम शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होंगे। अब ड्राइविंग लाइसेंस लेना आसान नहीं होगा। परिवहन विभाग हर जिल में ऑटोमेटेड ड्राइविंग सेंटर शुरू करने जा रहा है। पीपीपी मॉडल पर इन सेंटरों को बनाया जाएगा। पुणे की एक कंपनी ने परिवहन आयुक्त को प्रोजेक्ट रिपोर्ट का प्रजेंटेशन दिया। लाइसेंस बनवाने वाले को बिना मानव हस्तक्षेप के टेस्ट देना होगा, डाटा भी रिकॉर्ड किया जाएगा। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में अभी टेस्ट ड्राइविंग की कोई व्यवस्था नहीं है। आसानी से लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस बन जाते हैं। ग्वालियर के नए कार्यालय के पास ड्राइविंग टेस्ट के लिए ट्रैक भी बनाया है, लेकिन उसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। प्रदेश में ऑटोमेटेड ड्राइविंग सेंटर बनाने की योजना काफी समय से लंबित थी। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया कि नशामुक्त भारत अभियान के तहत प्रदेश के 15 जिलों में 15 अगस्त से छह माही क्रियान्वयन शुरू किया गया है। अभियान में देशभर के 272 जिलों का चयन किया गया है, जिनमें प्रदेश के भोपाल, छिंदवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना और उज्जैन जिले शामिल हैं। जिलों का चिन्हांकन नशीले पदार्थ और शराब से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों के विरुद्ध किये गये राष्ट्रीय सर्वेक्षण के आधार पर किया गया है। अभियान के तहत संबंधित जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में समितियाँ गठित की गई हैं, जिनमें पुलिस, विधि, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों को शामिल किया गया है। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति-प्राप्त दिव्यांग तैराक सतेन्द्र सिंह लोहिया को प्रतिष्ठित तेनजिंग नॉरगे राष्ट्रीय साहसिक सम्मान-2020 के लिये चयनित होने पर बधाई दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को नई दिल्ली में यह सम्मान देंगे। सतेन्द्र सिंह यह अवार्ड पाने वाले देश के पहले दिव्यांग खिलाड़ी होंगे। श्री लोहिया अमेरिका में 42 किलोमीटर की केटलीना चैनल सिर्फ 1134 घंटे में तैरकर पार करने वाले पहले एशियाई दिव्यांग तैराक बने थे। चैनल में पानी का तापमान लगभग 12 डिग्री होने के साथ ही शार्क मछलियों के हमले का खतरा भी बना रहता है। दिन में तेज चलने वाली हवाओं से बचने के लिये लोहिया ने यह चैनल रात में पार किया, जो एक बड़ी चुनौती थी। लंबे समय से अपनी मांगों लेकर संघर्ष कर रहे अतिथि शिक्षक अब जेल भरों आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। इस लेकर हुई समन्वय समिति की बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने प्रदेशभर के सभी अतिथि शिक्षकों से आह्वान किया है कि, मध्यप्रदेश के सभी जिलों में आगामी 5 सितम्बर यानी शिक्षक दिवस पर अतिथि शिक्षक जेल भरो आंदोलन करेंगे। गौरतलब है कि अतिथि शिक्षक विगत तेरह सालों से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। आर्थिक तंगी और असुरक्षित भविष्य के कारण अब तक करीब 55 अतिथि शिक्षक आत्महत्या कर चुके हैं। अतिथि शिक्षकों के समर्थन में 150 से अधिक विधायक सांसद मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं। फिर भी सरकार अतिथि शिक्षकों के हित में गंभीर कदम लेने को तैयार नहीं है। सैकड़ों बार निवेदन के बाद भी अतिथि शिक्षकों की समस्यायों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। प्रदेश भर में मंगलमूर्ति भगवान गणेश के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गणेश जी की मूर्तियों की स्थापना का मंगल मुहूर्त सुबह से रहेगा। इस समय जानलेवा कोरोना वायरस के कारण सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध के बावजूद गणेशोत्सव पर्व के लिए विघ्रहर्ता गणेश जी घर-घर विराजित होंगे। वहीं ज्योतिषियों के मुताबिक इस बार सुबह से मंगल मूर्ति की प्रतिमा स्थापना का मुहूर्त रहेगा। जो दोपहर के समय सबसे शुभ माना जाता है। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी 22 अगस्त को गणेशोत्सव पर्व की शुरुआत हो रही है। सांवेर में जिस तरह से भाजपाइयों ने मंत्री तुलसी सिलावट के लिए उपचुनाव का तानाबाना बुना है,उसके अनुसार चुनाव की तारीखके पहले एक-एक घर तक पहुंचने की रणनीति तैयार कर ली गई है। इसमें से 71 गांवों में चौपाल के माध्यम से सिलावट के साथ-साथ भाजपा के कायकर्ता और बड़े नेता पहुंच चुके हैं। चूंकि फिर चौपाल पर चर्चा का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है, जिसमें सांवेर विधानसभा के बचे हुए गांवों में जाएंगे। हालांकि इस बार सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना की गाइड लाइन के चलते भीड़ नहीं होगी। भाजपा के संगठन ने जिस तरह से सांवेर उपचुनाव की व्यूह रचना की है, उसके हिसाब से मंत्री तुलसी सिलावट के लिए सांवेर की राह आसान हो गई है।