राज्य
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने अतिथि शिक्षक और अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण की मांग प्रदेश की शिवराज सरकार से की है। उन्होंने कहा है कि सिंधिया जी इन्हीं अतिथि विद्वानों और अतिथि शिक्षकों के लिए सड़कों पर उतरने वाले थे । और अब कांग्रेस देखना चाहती है कि वह हेलीकॉप्टर से उतरते हैं या फिर गाड़ी से उतरते हैं । या फिर किसी और माध्यम सडक पर उतरेंगें । इसके अलावा पटवारी ने बीजेपी की ग्वालियर.चंबल संभाग में होने वाली रैली को लेकर भी शिवराज सरकार पर निशाना साधा।