1 आयकर विभाग की टीम ने गुरूवार को राजधानी भोपाल और इंदौर में फेथ ग्रुप के मालिक राघवेंद्र सिंह तोमर और एए एण्ड एए एण्ड कंपनी के मालिक पीयूष गुप्ता के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। भोपाल में फेथ ग्रुप के ऑफिस से करीब एक करोड़ रुपए नगद मिले हैं, जबकि क्रिकेट स्टेडियम समेत 100 संपत्तियों का पता चला है। एक जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी का आंकलन किया जा रहा है। इस संबंध में अभी तक विभाग या किसी भी अधिकारी की तरफ से अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 500 करोड़ रूपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा हो सकता है। 2 सफाई के मामले इंदौर लगातार चौथी बार नंबर-1 बन गया है। अर्बन मिनिस्टर हरदीप पुरी की मौजूदगी में गुरुवार को दिल्ली में ऑनलाइन कार्यक्रम में परिणाम की घोषणा की गई। दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर महाराष्ट्र का नवी मुंबई है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 लीग के तीनों क्वार्टर में भी इंदौर अव्वल रहा था। भोपाल में वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल और पूर्व निगमायुक्त आशीष सिंह मौजूद थे। मध्य प्रदेश को कुल 10 अवॉर्ड मिले। इनमें इंदौर के अलावा भोपाल, जबलपुर, बुरहानपुर, रतलाम, उज्जैन, नगर पालिका सिहोरा, नगर परिषद शाहगंज, नगर परिषद कांटाफोड़ और छावनी परिषद महू कैंट शामिल हैं। 3 स्वच्छता सर्वेक्षण में एक बार फिर इंदौर ने बाजी मारी है । स्वच्छता को लेकर इंदौर ने हैट्रिक के बाद इस बार चौका लगाया है । इंदौर लगातार चौथी बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर एक पर आया है । इंदौर के नंबर वन आने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है । उन्होंने कहा कि इंदौर में स्वच्छता अब सभ्यता का रूप ले चुकी है । और निश्चित ही इंदौर स्वच्छता में चौके के साथ छक्का भी लगाएगा । 4 स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 के घटकों में मध्यप्रदेश के 378 शहरों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया। इसमें शहरों में स्वच्छता, साफ-सफाई, आधारभूत संरचनाओं का निर्माण तथा उनका प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट का प्रबंधन और शहरों की स्वच्छता बनाए रखने में नागरिकों का सहयोग प्राप्त करने के प्रयास प्रमुखता से किए गए। इन्हीं प्रयासों के परिणाम स्वरूप खुले में शौच से मुक्त राज्य का गौरव प्राप्त किया और हमारे 234 शहर ओडीएफ+ और 107 शहर ओडीएफ++ के परीक्षण में सफल हुए हैं। इसी क्रम में कचरा मुक्त शहर के मूल्यांकन में राज्य के 18 निकाय स्टार रेटिंग प्राप्त करने में सफल रहे हैं, जो देश में सर्वाधिक शहरों के मामलों में द्वितीय स्थान है। उल्लेखनीय है कि विगत तीन सर्वेक्षणों में भी मध्यप्रदेश के 20 शहर देश के सर्वश्रेष्ठ 100 शहरों में रहे हैं। 5 पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश के युवाओं के नाम जारी सन्देश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है की स्वर्गीय राजीव गांधी आधुनिक डिजिटल भारत के सच्चे अर्थों में वास्तुविद थे। उन्होंने लोकतंत्र और सदभाव को मजबूत बनाने के साथ ही भारतीय राजनीति में भविष्य की सोच के एक राजनेता की पहचान बनाई और इक्कीसवी सदी के नए भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा की आज जो हालात है उससे हमारा युवा और किसान दोनों हताश हैं। यह वही शक्ति है जिसकी देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। कमलनाथ ने कहा की वे ऐसे राजनेता थे जिन्होंने भविष्य के भारत की साथ ही युवाओं के भविष्य की चिंता की। 6 मध्यप्रदेश में बस ऑपरेटरों के टैक्स माफी की मांग के कारण गुरूवार को भी बस नहीं चल सकीं। मुख्यमंत्री ने पूरी क्षमता के साथ 20 अगस्त से बस चलाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी बस ऑपरेटरों ने मैंटिनेंस का कारण बताते हुए बसों को बाहर ही नहीं निकाला। हालांकि इसके पीछे कानूनी अड़चन आने की भी बात कही जा रही है। बस ऑपरेटरों पर करीब 70 करोड़ रुपए का टैक्स बकाया है। भोपाल नगर निगम के कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी ने कहा कि हमारी बात चल रही है। हमने उनसे बसों का संचालन करने को कहा है, लेकिन प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने अभी तक इस पर निर्णय नहीं लिया है। 7 जबलपुर जिले की उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना कोरोना संक्रमित पाए गए। सक्सेना ने बताया कि 15 अगस्त को वे ग्वालियर गए थे, 2 दिन बाद ग्वालियर से जबलपुर लौटे। जबलपुर आने के बाद वह चार व्यक्तियों के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे। साठिया कुआं में दो मंजिला मकान धराशायी हो जाने के कारण वह वहां भी पहुंचे थे। शाम को स्वास्थ खराब लगने पर उन्होंने अपना रैपिड टेस्ट कराया था। जो नेगेटिव आया उसके बाद उन्होंने आईटीपीसीआर से अपना टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया। पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस दौरान उनसे मिलने वाले सभी व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट अवश्य कराएं। जो व्यक्ति उनके संपर्क में आया है वह होम क्वारंटाइन हो जाए फिलहाल विधायक सक्सेना का स्वास्थ्य ठीक है वह घर पर ही हैं। 8 चंबल के पूर्व दस्यु सम्राट मलखान सिंह ने सिंधिया को गद्दार कहने पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री को खरी-खोटी सुनाकर उनके पुराने दिनों को याद करवा दिया, जब वे टूटी झोपड़ी में रहते थे और टूटी साइकिल पर फटा झोला टांगकर गांव-गांव इंजेक्शन लगाने जाते थे.कांग्रेस के पूर्व मंत वरिष्ठ नेता डॉक्टर गोविंद सिंह ने दिए गए बयान में सिंधिया को गद्दार बताया था, उसी बयान को लेकर चंबल के पूर्व दस्यु सम्राट दद्दा मलखान सिंह ने डॉक्टर का नाम लिए बगैर जमकर प्रहार किया और खूब खरी-खोटी सुनाई. मलखान सिंह ने कहा कि टूटी झोपड़ी में रहने वाले, फटे झोले में दवाई लेकर टूटी साइकिल से इंजेक्शन लगाने वालों पर आज हजारों बीघा जमीन कहां से आ गई, क्या ये गद्दारी नहीं है. 9 भिंड में खाद की दुकान का निरीक्षण करने की गई कृषि विभाग की टीम पर हमला हो गया। वहां मौजूद लोगों ने कृषि विस्तार अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट व गाली-गलौज कर सरकारी कागजात भी फाड़ दिए। मां वैष्णो देवी खाद बीज भंडार के संचालक विकास शर्मा सहित दो अन्य के खिलाफ रौन पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया है। 10 दतिया में आटा व्यापारी के साथ कट्टे की नोक पर आंखों में मिर्ची डालकर एक लाख 32 हजार रुपए की लूट की वारदात सामने आई है। व्यापारी के साथ घर से चंद दूरी पर ही यह घटना हुई है। 3 दिन में ही जिले में यह दूसरी लूट की वारदात है। तीन अज्ञात नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने इसे अंजाम दिया। आटा व्यापारी राजेश मोरयानी ने कोतवाली थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ दर्ज कराया मामला। पुलिस लुटेरों की तलाश गई। 11 छतरपुर की चौबे कॉलोनी से बुधवार दोपहर को अपहृत 6 वर्षीय मासूम को पुलिस ने 12 घंटे की मशक्कत के बाद खोज निकाला। अपहरणकर्ता मासूम को जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम खोंप की पहाड़ी पर छुपाए हुए थे। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा सुबह 11 बजे पुलिस लाइन के कंट्रोल रूम में अपहरण की इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर रहे हैं। हाई प्रोफाइल मामले को लेकर पुलिस घटना के बाद से ही सक्रिय होकर लगातार सर्चिंग करने में जुटी हुई थी। बुधवार को दोपहर करीब 12.3० बजे प्रॉपर्टी डीलर भास्कर तिवारी के 6 वर्षीय पुत्र अभिन्न तिवारी को उसके ही घर में काम करने वाले एक युवक और उसके साथियों द्वारा अपहरण किया गया था। मासूम के परिजनों से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। 12 ग्रहमंत्री डॉ नरोत्तम चीमिश्रा ने पीसीसी फ कमलनाथ को विधानसभा नेताप्रतिपक्ष बनने पर बधाई दी है । इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ के युवा संवाद संबोधन पर तंज कसते हुए कहा कि उनके संबोधन पर वह प्रदेश के युवाओं से अपील करते हैं कि वह कमलनाथ से पूछे कि उन्होंने सरकार बनने के पहले बेरोजगारों को 4 हजार रूपये देने का वादा किया था । लेकिन उन्होंने पंद्रह महीने की सरकार में एक भी बेरोजगार को भत्ता नहीं दिया । 13 प्रदेश की शिवराज सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत दी जाने वाली राशि को कम करने का निर्णय लिया है । तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने इसी योजना के तहत बालिकाओं को 51000 हजार रूपए देने का निर्णय लिया था । जिसे प्रदेश की शिवराज सरकार ने घटाकर 26000 हजार रुपए करने का निर्णय लिया है । शिवराज सरकार के इस निर्णय पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए, इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है । और सरकार के इस निर्णय को निंदनीय बताया है ।