मध्य प्रदेश में सितंबर से सभी गरीबों को 1 रुपये किलोग्राम की दर से गेहूं, चावल और नमक दिया जाएगा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की है। प्रदेश के 15 लाख उपभोक्ताओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के एक रुपये किलोग्राम की दर से गेहूं और चावल दिलाने के लिए दस दिन में दस्तावेज तैयार कराए जाने का सरकार ने लक्ष्य रखा है। इन सभी का भौतिक सत्यापन कराकर प्रतीक्षा सूची में नाम शामिल किया गया है। आधार से लिंक करके इन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली का उपभोक्ता बनाया जाएगा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अब मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए गये हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से विधानसभा के प्रमुख सचिव को इस सम्बंध में पत्र पहुंच गया है। गौरतलब है कि पिछले छह महीने से नेता प्रतिपक्ष का पद खाली पड़ा था। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इसकी पुष्टि की। शर्मा ने कहा कि कमल नाथ को नेता प्रतिपक्ष के बतौर प्रोटोकाल दिये जाने का भी आदेश जारी कर दिया गया है। पिछले तीन दिन से बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश से जबलपुर में शहरियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चारों तरफ जलजमाव होने से लोगों को काफी फजीहत उठानी पड़ रही है। इस बीच बरगी बांध को गेट खोलने से नर्मदा नदी में उफान के चलते ग्रामीण इलाकों में तबाही सा मंजर है। लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है जिससे लोग बेहद परेशान हैं। इस बीच प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने का काम भी तेज कर दिया है। साथ ही मुनादी करा कर लोगों को एहतियात बरतने और सतर्क रहने को कहा जा रहा है। वहीं मौसम विभाग ने विदिशा और रायसेन के साथ जबलपुर, सागर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी है। कॉलेज में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं नहीं कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिकाओं पर पिछले दिनों विश्वविद्यालय अनुदान आयोग दिल्ली (यूजीसी) द्वारा दाखिल किए गए जवाब के बाद राज्य सरकार और उच्च शिक्षा विभाग ने यू-टर्न ले लिया है। मामले को लेकर लंबे समय से अटके आदेश अब विश्वविद्यालय और कॉलेजों में पहुंच गए हैं। आदेश में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं कराए जाने को लेकर गाइडलाइन दी गई है। आदेश में विभाग के अवर सचिव वीरन सिंह भलावी ने कहा है कि यूजी अंतिम वर्ष एवं पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं विद्यार्थी अपने घर पर रहकर ओपन बुक प्रणाली से देंगे। सभी परीक्षाएं सितंबर में होंगी और रिजल्ट अक्टूबर में जारी किए जाएंगे। इसके बाद विवि ने टाइम टेबल तैयार करना शुरू कर दिया है। यूजी अंतिम वर्ष एवं पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी अपने रजिस्टर या ए-4 साइज के पेज की उत्तरपुस्तिका तैयार करेंगे। सतना में बुधवार को उचेहरा के भाजपा मंडल महामंत्री संजय तिवारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार, परिवार का कहना है कि संजय कोरोना की वजह से डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने पांच महीने से खुद को अलग कर लिया था और एक कमरे में रहने लगे थे। वह किसी से मिलते-जुलते भी नहीं थे। उचेहरा पुलिस ने बताया कि मामला सतना सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पर वह एक कमरा किराए पर लेकर रहते थे। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है और जांच में जुट गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, संजय डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। इसलिए उन्होंने परिवार और अन्य संबंधियों से मिलना-जुलना बंद कर दिया था। स्वच्छता सर्वेक्षण लीग 2020 के मुकाबले का फाइनल रिजल्ट गुरूवार को आएगा। मप्र से भोपाल सहित 10 शहरों को राष्ट्रीयस्तर के अवॉर्ड मिलना तय है। माना जा रहा है कि इंदौर एक बार फिर देश में स्वच्छता में नंबर एक शहर घोषित होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार वर्चुअल सेरेमनी में इंदौर को प्रधानमंत्री अवॉर्ड देंगे। प्रदेशस्तर पर छग और महाराष्ट्र के साथ मप्र को तीसरे नंबर का अवॉर्ड मिलने की उम्मीद है। राष्ट्रीयस्तर के अवॉर्ड में प्रदेश के जिन 10 शहरों के नाम हैं उनमें भोपाल भी शामिल है, लेकिन यह साफ नहीं है कि भोपाल को किस कैटेगरी में अवॉर्ड मिल रहा है। मप्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम को सख्ती से लागू कराने की योजना पर काम शुरू हो गया है। इसके तहत सरकारी नौकरियों में कार्यरत लोगों के पारिवार की स्थिति की जानकारी एकत्र की जा रही है। योजना के तहत सरकारी नौकरी करने वालों से जानकारी मांगी जा रही है कि उनकी कितनी संतानें हैं। खास तौर पर जनवरी 2001 से कार्यरत लोगों पर विशेष निगाह रखी जा रही है। हालांकि अभी इसकी पड़ताल की शुरूआत शिक्षा विभाग ने शुरू भी कर दी है। इसके तहत इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी ब्लाक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख कर जानकारी तलब की है। विभाग की इस जानाकरी से शिक्षा विभाग के शिक्षकों में खलबली मच गई है। हनी ट्रैप मामले की जांच सीबीआई को सौंपने और बार-बार एसआईटी चीफ बदले जाने को लेकर दायर याचिकाओं पर मंगलवार को इंदौर की हाईकोर्ट बैंच ने सुनवाई पूरी की और फैसला सुरक्षित रख लिया। याचिकाकर्ताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तर्क रखे। याचिकाकर्ताओं ने हनी ट्रैप मामले की सीबीआई जांच की मांग की। जस्टिस एससी शर्मा और जस्टिस शैलेंद्र शुक्ला की डिवीजन बेंच ने सभी को सुनने के बाद कहा कि वे कुछ और दस्तावेज, तर्क देना चाहते हैं तो 8 दिन के भीतर कोर्ट में जमा करा सकते हैं। एसआईटी की ओर से महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव ने पैरवी की। हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई पर एसआईटी चीफ से सीलबंद रिपोर्ट व अधिकारियों के नाम पर सवाल-जवाब किए थे। शिवराज सरकार ने पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के एक और फैसले को पलट दिया है। सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना में बड़ा बदलाव किया है। शिवराज सरकार ने योजना के तहत 51 हजार की राशि देने से इनकार कर दिया है। सामाजिक कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने अपने एक बयान में कहा कि इस योजना में पिछली शिवराज सरकार में तय राशि ही दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि पिछली कमलनाथ सरकार ने बिना सोचे-समझे इसे बढ़ाने का फैसला ले लिया था। जिन हितग्राहियों को योजना के तहत 51 हजार का भुगतान नहीं हो सका, उनको मौजूदा सरकार उतनी राशि नहीं देगी। तमाम कवायद के बावजूद प्रशासन गोटमार मेले पर रोक लगाने के नाकाम रहा। अब तक दोनों तरफ हुई पत्थरबाजी में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। हर साल मेला स्थल पर कैंप लगाकर घायलों का इलाज किया जाता था। दूसरी तरफ पांढुर्ना-सावरगांव के लोगों ने गोटमार मेले की पूर्व संध्या पर भी जमकर पत्थर चलाये। भले ही प्रशासन की मंशा गोटमार मेले को सांकेतिक तौर पर मनाने की रही हो परन्तु वर्षो पुरानी शहर की गोटमार मेले की परंपरा को बंद हो जाने की आशंका पैदा होने के कारण शहरवासीयो ने एक दिन पहले ही जमकर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। प्रशासनिक आला अधिकारीयों के लाख प्रयासों के बाद भी गोटमार मेला आखिरकार लोग ने शुरू कर ही दिया। बरगी गेट खुलने के बाद नरसिंहपुर जिले में नर्मदा का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। जबलपुर नरसिंहपुर स्टेट हाइवे क्रमांक 22 पर झांसीघाट में नर्मदा की बाढ़ का पानी पुल से महज 2 फिट नीचे है। जिससे पुलिस ने स्टेट हाइवे से वाहनों की आवाजाही बंद कराने कार्रवाई शुरू कर दी है। बरगी बांध के 13 स्पिल गेट औसतन 1.80 मीटर की ऊंचाई तक मंगलवार की दोपहर खोल दिए गए थे, जिससे करीब 1 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक पानी छोड़ा जा गया था। बरगी के गेट खुलने की सूचना आने के बाद जिले में नर्मदा से लगे गांवों में प्रशासन द्वारा सुरक्षित रहने मुनादी कराई गई थी। बुधवार सुबह बांध से छोड़े गए जल का असर जिले की सीमा में बहने वाली नर्मदा नदी में देखने को मिल रहा है। खासतौर से झांसीघाट में बाढ़ का पानी खतरे के निशान को पार कर गया है। बालाघाट जिले में लोगों ने परंपरागत तरीके से नारबोद मनाया, रजेगांव के युवाओं ने महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की सीमा में ले जाकर जलाया मारबत का पुतला जलाया। घेऊंन जा री नारबोद... कोरोना ले जा री नारबोद... के नारे के साथ इस बार लोग कोरोना के संक्रमण को गांव-बस्ती और जिले की सीमा से बाहर करने मारबत (पूतना) का पुतला जलाया गया। पोला पर्व के दूसरे दिन जिले में नारबोद खास परंपरा के साथ मनाया जाता है। महाराष्ट्र के विदर्भ से लगे बालाघाट जिले में यह त्योहार कई पीढिय़ों से लोग मिनी होली के रूप में मना रहे हैं। इस दिन परंपरा अनुसार मारबत (पूतना) का पुतला बनाया जाता है। जिसे गांव-बस्ती की सीमा से बाहर ले जाकर जलाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस पुतले को गांव से बाहर ले जाते समय लोग अपनी समस्याओं और बुराईयों के साथ बीमारियों को भी गांव की सीमा से बाहर खदेड़ते हैं। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए बाणसागर के 16 गेट डेढ़ मीटर खोल दिए गए हैं। 17 सितंबर को सुबह 7 बजे 6 गेट आधा मीटर खोले गए थे, उसी दिन रात को 8 बजे 8 गेट खोले गए और अब 16 गेट खोल दिए गए हैं। बड़ी मात्रा में पानी की निकासी हो रही है उत्तर प्रदेश और बिहार की नदियों में बाणसागर बांध का पानी पहुंच रहा है। जिससे बाढ़ जैसी स्थिति वहां बन रही है, आसपास के इलाकों में भी मुनादी करा दी गई है और गांव वालों को सतर्क किया गया है। उज्जैन में महिदपुर रोड के समीप ग्राम ब्राह्मणखेड़ा निवासी 11 साल की एक बच्ची से एक बदमाश ने दुष्कर्म की कोशिश की। ग्रामीणों को यह बात पता लगी तो उन्होंने बदमाश को दबोच लिया। इसके बाद उसका सिर मुंडकर, जूते चप्पल की माला पहनाई और गांव में जुलूस निकाला। इस दौरान ढोल भी बजाए। पुलिस ने ज्यादती की कोशिश करने वाले विजय पुत्र भेरू पर केस दर्ज किया है। इसके अलावा मारपीट करने वाले कुछ ग्रामीणों पर भी कायमी की गई है। एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि ब्राह्मणखेड़ा निवासी 11 साल की बच्ची अपने छोटे भाई के साथ कंट्रोल से चावल लेकर घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में उसे विजय ने रोक लिया और हाथ खींचकर समीप स्थित नाले के पास ले गया। यहां उसने बालिका से दुष्कर्म की कोशिश की। भोपाल में बुधवार को कोरोना के 199 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। बीते 10 दिनों में ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है। नए मरीजों को मिलाकर राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या 9305 पर पहुंच गई। अब तक 259 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं, 6820 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। आज सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, आज संक्रमित मरीजों की सूची में गोविंदपुरा स्थित एमपीईबी कॉल सेंटर के 7 कर्मचारी संक्रमित निकले। पुलिस लाइंस गोविंदपुरा के 4, आईटीबीपी कान्हा सैय्या से 5, मैनिट हॉस्टल के 8 छात्र, एम्स से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शाहजहानाबाद पुलिस स्टेशन से 1 जवान, पुलिस कंट्रोल रूम के 2 कर्मचारी, एमपीईबी ऑफिस से 4 कर्मचारी, बिजली कॉलोनी ऑफिस से तीन लोग संक्रमित निकले। भोपाल में मंगलवार को पकड़े गए सेक्स रैकेट के तार दिल्ली से जुड़े हैं। ये एक तरह की एस्कॉर्ट सर्विस है, जिसमें एक कॉल पर देशभर से मनचाही लड़कियां ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाती हैं। भोपाल पुलिस ने पकड़े गए लड़के-लड़कियों से पूछताछ की है, जिसमें उन्होंने कुछ अहम खुलासे किए हैं। पुलिस की मानें तो सेक्स रैकेट का संचालन दिल्ली से होता है। इसमें ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस से सभी राज्यों और बड़े शहरों के दलाल जुड़े रहते हैं। भोपाल पुलिस लड़के-लड़कियों से मिले सुराग और कॉल डिटेल के आधार पर दिल्ली में भी दबिश देगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, छापे में पकड़ा गया दलाल पवन गंभीर उत्तराखंड का रहने वाला है। उसकी पत्नी पूजा इस सर्विस के लिए दिल्ली में काम करती है।