राज्य
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर सवालिया निशान खड़े किए हैं । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि भाजपा सरकार रोज़ नई घोषणाएं और भृष्टाचार के नए आयाम स्थापित कर रही है। 2014 में मोदी ने 2 करोड़ नोकरियाँ देने की बात कही । लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला। प्रदेश भाजपा भी उनके नक्शे कदम पर चल रही है। संविधान के अनुसार 100 फीसदी नौकरी प्रदेश के ही लोगों को देना कठिन, प्रदेश सरकार सपने दिखाकर तोड़ने का काम न करे, इससे युवाओं को बहुत तकलीफ होगी । शिवराज सरकार को पहले कानून बनाना था उसके बाद युवाओं को सपने दिखाने थे।